Movie prime

तेजी आयेगी या मंदी | इस हफ्ते कैसे रहेगा सरसों का बाजार | जानें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में

तेजी आयेगी या मंदी | इस हफ्ते कैसे रहेगा सरसों का बाजार | जानें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो हम अपनी लगभग हर रिपोर्ट में बता रहे हैं कि सरसों में 6000 का स्तर एक भारी रुकावट की तरह बन गया है। बार बार कोशिश करने के बावजूद सरसों इसके उपर नहीं ठहर पा रही है। मजबूत विदेशी संकेतों के चलते ऐसा लग रहा था कि इस हफ्ते जयपुर में 42 कंडीशन की सरसों 6000 के उपर ही बंद होगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। शनिवार को मलेशिया में पाम तेल के भाव गिरने के कारण लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद सरसों के भाव कमजोर हो गए और सरसों फिर से 6000 के नीचे खिसक गई । हालांकि अभी 6 हजार के स्तर से ज्यादा नीचे नहीं गई है। अब देखने वाली बात यह है कि इस हफ्ते में सरसों के भाव फिर से 6000 के उपर जाते हैं या नहीं। आज की रिपोर्ट में देश विदेश के बाजारों के माहौल का अध्ययन करके यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या सरसों इस हफ्ते तेजी का नया रिकॉर्ड बना पाएगी या नहीं।

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो पूरे सप्ताह की हलचल को देख तो सरसों में पिछले हफ्ते मैं तेजी देखने को मिली है पिछले सोमवार को जयपुर में सरसों के भाव 5850 के चल रहे थे जो की पूरे हफ्ते में 6025 का टॉप भाव लगने के बाद शनिवार को 5975 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए । पूरे सप्ताह के दौरान भरतपुर मंडी में भी लगभग ₹100 की तेजी देखने को मिली । अगर शनिवार के बाजार को छोड़ दे तो सरसों में कुल मिलाकर तेजी ही रही। शनिवार को सरसों का बाजार सुबह के समय ठीक ठाक खुला था लेकिन शाम को इसमे गिरावट का माहौल बन गया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये घटकर दाम 5975 रुपये प्रति क्विटल रह गए। जबकि भरतपुर में सरसों 5600 के नीचे खिसक गई और अंत में 5580 के स्तर पर बंद हुई। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों 50 रुपये की गिरावट के बाद 5600 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। 6000 के भाव को देखते हुए मार्केट में आवक अच्छी रही और शनिवार होने के बावजूद भी इसमे कोई कमी नहीं आयी। शनिवार को सरसों की दैनिक आवक 4.25 लाख बोरियों पर स्थिर बनी रही ।

प्लांटों ने गिराए भाव
मलेशिया के बाजार में पाम तेल में कमजोरी को देखकर ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के खरीद भाव में कमी कर दी। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 75 रुपये कमजोर होकर 6275 रुपये प्रति क्विंटल रह गए । गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के भाव 5900 के रहे। इसके अलावा आगरा में BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव सरसों की कीमत 100 रुपये गिरकर 6100 रुपये रह गई।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंदिरों के सरसों के भाव को देख तो राजस्थान की संगरिया मंडी में सरसों का रेट 5391 पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 5201 रावला मंडी में सरसों का रेट 5440 देवली मंडी में सरसों का भाव 5670 लैब 42 निंबाहेड़ा मंडी में सरसों का रेट 5321 गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5468 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। हरियाणा की सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5301 आदमपुर मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5360 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5383 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया

विदेशी बाजारों की अपडेट
मजबूत निर्यात और कमजोर रिंगिट के चलते पूरे सप्ताह में मलेशिया के बाजार तेज रहे पूरे हफ्ते में पाम तेल 3.5% तेज हुआ हालांकि शनिवार को इसमें गिरावट जरूर देखने को मिली। जानकारों का कहना है कि निकट अवधि में मलेशिया में पाम तेल के भाव 3600 से 4000 के बीच की रेंज में रह सकते हैं। मोटे तौर पर काला सागर से सप्लाई की चिंता, अल-नीनो के प्रभाव की चिंता और अमेरिका में सोया तेल में मजबूती को देखते हुए अगले हफ्ते में पाम तेल मजबूत दिख रहा है। मंडी भाव टुडे का मानना है कि बाजार में उठापटक देखने को मिल सकती है एक तरफा तेजी या मंदी की उम्मीद नहीं है। गिरावट पर खरीदारी और रिकवरी में मुनाफावसूली की जा सकती है।

इस हफ्ते कैसे रह सकते हैं भाव
पूरे माहौल को देखें तो आगे सरसों में बड़ी गिरावट नहीं लगती है। काला सागर से अनाजों का निर्यात प्रतिबंधित ही चल रहा है। इस कारण सरसों के प्रतिद्वंदी तेल सूरजमुखी तेल की सप्लाई प्रभावित रहने की आशंका है। खपत का सीजन होने के कारण भारत और चीन की आयात मांग भी बनी रहने के आसार हैं। उधर अमेरिका के सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में मौसम भी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में नहीं लगता कि आगे चलकर सरसों में बड़ी गिरावट होगी। 6000 के स्तर पर मुनाफावसूली बढ़ी है जिसके कारण सरसों के भाव में या गिरावट बनी है। इसके अलावा गिरावट की कोई बड़ी वज़ह नजर नहीं आती। आने वाले हफ्ते में अगर सरसों के भाव 6000 को पार करते हैं तो इसके 6200 के स्तर तक जाने की संभावना है। इसके विपरीत यदि विदेशी बाजारों में बड़ी गिरावट होती है तो भी बाजार के 5900 से नीचे जाने की उम्मीद कम है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।