साल 2025 में 1692 और 1718 में कौन सी वराइटी आपको देगी ज्यादा फायदा | इस रिपोर्ट में जाने
किसान साथियों आज हम बात करने वाले हैं धान की खेती के उन गोल्डन वैरायटीज़ की, जो 2025 में आपकी मेहनत को दोगुना मुनाफ़े में बदल सकती हैं। अगर आप भी उन किसानों में से हैं जो कम लागत में ज़्यादा पैदावार चाहते हैं, तो आपको धान की उन्नत किस्मों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। कुछ वैरायटीज़ कम पानी में भी अच्छा रिजल्ट देती हैं, तो कुछ को ज्यादा केयर की ज़रूरत होती है। सबसे बड़ी बात समझने वाली यह है कि आपके इलाके का मौसम, मिट्टी का टाइप और पानी की उपलब्धता कैसी है क्योंकि ये तीन चीज़ें किसी भी वैरायटी को सफल या फेल कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको दो ऐसी हाई-यील्डिंग वैरायटीज़ के बारे में बताएंगे, जिन्हें 2025 में लगाकर आप पारंपरिक किस्मों से 20-25% ज़्यादा उत्पादन ले सकते हैं। साथ ही, इनमें रोगों का खतरा कम है और बाज़ार में इनकी कीमत भी अच्छी मिलती है। तो चलिए, बिना समय गंवाए जानते हैं इन दोनों वैरायटीज़ के बारे में विस्तार से।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
1. PB 1718
साथियों अगर आप पिछले कुछ सालों से PB 1121 लगा रहे हैं, तो 2025 में इसका नया और बेहतर वर्जन PB 1718 ज़रूर ट्राई करें। ये वैरायटी 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसे PB 1121 के सभी नुकसानों को दूर करके डेवलप किया गया है। जहां PB 1121 में तना गिरने (lodging) की प्रॉब्लम आती थी, वहीं PB 1718 का तना मोटा और मजबूत होता है, जिससे हवा या भारी बारिश में भी पौधे गिरते नहीं।
पैदावार और ग्रोथ डिटेल्स
धान की इस वैरायटी की नर्सरी तैयार करने के लिए बीज दर: 8-10 किलो प्रति एकड़ की आवश्यकता पड़ती है। इसकी रोपाई के लिए लाइन से लाइन की दूरी 20 सेमी रखें। अगर सिंचाई की बात करें तो इसमें 1-2 नंबर पानी पर अच्छी ग्रोथ होती है, लेकिन फ्लावरिंग स्टेज में खेत में पानी ज़रूर स्टैंड करें। इसमें खाद की मात्रा 120:60:60 (NPK) प्रति एकड़ + जिंक सल्फेट 25 किलो बेसल डोज में दें। इसकी पकने की अवधि 114-120 दिन है यानी कि यह लंबी अवधि में पककर तैयार होने वाली किस्म है। अगर इसके उत्पादन की बात की जाए तो इसका औसत उत्पादन 20-22 क्विंटल/एकड़ का है और यदि इसकी सही देखभाल की जाए तो यह 25 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन दे सकती है। इसके पौधे की ऊंचाई: 120-125 सेमी होती है और दाने की लंबाई 8.5-9 मिमी होती है। हरियाणा के किसान राजेश कुमार ने PB 1718 से पिछले साल 23 क्विंटल/एकड़ पैदावार ली थी। उनका कहना है कि इसके दाने की मार्केट में कीमत PB 1121 से ₹200-300 प्रति क्विंटल ज्यादा मिलती है।
किन बीमारियों से है रेजिस्टेंट
इस वैरायटी को बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (BLB) और ब्लास्ट रोग के प्रति रेजिस्टेंट बनाया गया है। हालांकि, अगर आपके इलाके में गर्दन मरोड़ (Neck Blast) की समस्या ज्यादा है, तो फ्लैग लीफ स्टेज पर कार्बेन्डाजिम या ट्राइसाइक्लाजोल का स्प्रे कर सकते हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
2. PB 1692
साथियों अगर आप जल्दी पकने वाली वैरायटी ढूंढ रहे हैं, तो PB 1692 आपके लिए परफेक्ट है। ये PB 1509 और PB 1601 का क्रॉस है, जिसे 2020 में रिलीज़ किया गया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि धान की यह वैरायटी सिर्फ 85-90 दिन में पककर तैयार हो जाती है, यानी जल्दी तैयार होने पर आप एक ही समय में दो फसल भी ले सकते हो या अगली फसल की तैयारी के लिए आपको अधिक समय मिल जाता है।
पैदावार और खासियतें
धान की इस वैरायटी की अगर पैदावार की बात करें तो यह 25-28 क्विंटल/एकड़ तक पैदावार देती है और यदि मैनेजमेंट अच्छा हो तो यह 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार दे सकती है। यदि इसकी टिलरिंग क्षमता की बात करें तो एक पौधा 20-25 कल्ले देता है जो कि काफी अच्छा फुटाव माना जाता है। धान की इस वैरायटी में दाना झड़ने की समस्या नहीं के बराबर होती है, जिसका फायदा यह होता है कि अगर हार्वेस्टिंग लेट हो जाए तो भी नुकसान नहीं होता। अगर इसके अनुकूल क्षेत्र की बात करें तो ये वैरायटी पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बेहतर परफॉर्म करती है। अगर आपके यहाँ अगेती बुवाई (मई-जून) होती है, तो इसकी बुवाई 10-15 जून तक कर दें।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
कौन सी वैरायटी चुनें
अगर आपके पास अच्छी सिंचाई है और आप प्रीमियम क्वालिटी का धान बेचना चाहते हैं, तो PB 1718 बेस्ट है। अगर आप कम समय में दूसरी फसल लेना चाहते हैं या पानी की कमी है, तो PB 1692 से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं। ध्यान रखें: हर वैरायटी का परफॉर्मेंस आपकी मिट्टी और मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। इसलिए पहले 1-2 एकड़ में ट्रायल ज़रूर करें।
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है
नोट: रिपोर्ट में दी गई सभी जानकारी किसानों के निजी अनुभव और इंटरनेट पर मौजूद सार्वजनिक स्रोतों से इकट्ठा की गई है। संबंधित किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृषि विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।