Movie prime

अंतरराष्ट्रीय बाजारो से गेहूं के उत्पादन, खरीद और डिमांड सप्लाई की क्या है अपडेट | जानिए घरेलू बाजार के लिए क्या है हिंट

अंतरराष्ट्रीय बाजारो से गेहूं के उत्पादन, खरीद और डिमांड सप्लाई की क्या है अपडेट | जानिए घरेलू बाजार के लिए क्या है हिंट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो अमेरिका कैनसस (KS) में इस हफ्ते विंटर गेहूं की फसल की स्थिति थोड़ी कमजोर हुई है। करीब 48% फसल को "अच्छा/उत्कृष्ट" (Good/Excellent) रेटिंग दी गई है, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 2% कम है। वहीं, Brugler500 इंडेक्स में 6 अंकों की गिरावट आई है, जिससे यह 331 के स्तर पर आ गया है। दूसरी ओर, टेक्सस (TX) में फसल की रेटिंग स्थिर बनी हुई है। यहां 28% गेहूं को "अच्छा/उत्कृष्ट" माना गया है। हालांकि, Brugler500 इंडेक्स में 1 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 283 तक पहुंच गया। मौसम की बात करें तो, अगले हफ्ते दक्षिणी प्लेन्स (Southern Plains) में सूखा मौसम रहने की संभावना है। इस दौरान फसल धीरे-धीरे dormancy (नींद की अवस्था) से बाहर आ रही है, जो आने वाले समय में इसकी ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है।  गेहूं की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |

अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, 13 मार्च को समाप्त सप्ताह में 4.82 लाख मीट्रिक टन (18.8 मिलियन बुशेल) गेहूं का निर्यात हुआ। यह पिछले हफ्ते की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा और पिछले साल इसी हफ्ते के मुकाबले 24.89% अधिक है। इस हफ्ते सबसे ज्यादा गेहूं दक्षिण कोरिया को भेजा गया (1,11,616 मीट्रिक टन)। इसके बाद जापान (1,08,097 मीट्रिक टन) और मैक्सिको (66,299 मीट्रिक टन) प्रमुख खरीदार रहे। अगर पूरे मार्केटिंग वर्ष की बात करें, तो अब तक कुल 16.367 मिलियन मीट्रिक टन (601.34 मिलियन बुशेल) गेहूं का निर्यात किया जा चुका है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 18.16% ज्यादा है। कुल मिलाकर, अमेरिकी गेहूं निर्यात में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है  चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

भारत में क्या बढ़ रही है गेहूं की कीमते
साथियो पंजाब और हरियाणा में ऊंचे मंडी टैक्स और मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में बोनस दिए जाने की वजह से अब फ्लोर मिलर्स, स्टॉकिस्ट और व्यापारी उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ रुख कर रहे हैं । वे इन राज्यों में अधिक से अधिक गेहूं खरीदने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा, गुजरात और महाराष्ट्र में भी खरीद बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि वहां की परिस्थितियां इसके लिए अनुकूल मानी जाती हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश में सरकारी खरीद की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। यहां 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद थोक मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2425 प्रति क्विंटल से ऊंचा बना हुआ है। आज दिल्ली मंडी में नया गेहूं का भाव 10 रूपये की तेजी के साथ 2840 पर खुला है पिछले कुछ दिनों से गेहूं के बाजार में तेजी देखने को मिल रही है

गेहूं की खरीद हो सकती है प्रभावित
अगर मिलर्स और व्यापारी किसानों को 2500-2600 रुपये प्रति क्विंटल का ऑफर देते हैं, तो इससे केन्द्रीय पूल के लिए गेहूं की खरीद प्रभावित हो सकती है। उत्तर प्रदेश में पहले भी ऐसा देखा गया है कि जब तक सरकारी खरीद जारी रहती है, व्यापारियों और स्टॉकिस्टों को गेहूं को राज्य से बाहर भेजने से रोका जाता है। इस बार भी ऐसी ही कोई अधिसूचना जारी हो सकती है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर मिल जाए। इसके अलावा, खरीद प्रक्रिया को और सरल व पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि यूपी के गेहूं की मिलर्स और व्यापारियों के बीच अच्छी मांग बनी रहेगी। ऐसे में सरकारी एजेंसियों को किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूं खरीदने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। गेहूं की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | अगर गेहूं की ऐसे ही डिमांड बनी रही तो भाव 2800 से 2900 रूपये तक देखने को मिल सकते है क्योकि फ्लोर मिलर्स, स्टॉकिस्ट और व्यापारी उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ गेहूं ज्यादा से ज्यादा खरीदने की कोशिस करेंगे और दूसरी तरफ से गुजरात के व्यापारी समुद्री मार्ग से गेहूं मंगा रहे है जिससे गेहूं की कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है और ऊपर से गेहूं के उत्पादन अनुमान के आंकड़ों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है बाकि व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।