चने के बाजार में आगे क्या रहेगा रूझान - सटीक रिपोर्ट
जैसा कि हमने कल अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चने के बाजार पर दबाव रह सकता है बाजार में ठीक ऐसा ही देखने को मिला और चने के भाव ₹100 तक टूट गए। कल दिल्ली लॉरेंस रोड पर चना का भाव 75 रुपये टूटकर राजस्थान लाइन चना 6125 और मध्य प्रदेश लाइन वाला चना 6075 पर रह गया। चने में चौतरफा गिरावट हुई। हाजिर बाजारों में कई जगह चला 6000 के नीचे फिसल गया है। जयपुर में भाव 100 रुपये घटकर 6150, जालना और खामगांव में 5900 राजकोट 5900,जोधपुर 5700 कोटा 5600, हरदा 5800 और बीकानेर में चना 5870 तक का भाव रिपोर्ट हुआ है। आयातित चने के सस्ता होने के कारण बाजार कमजोर बना हुआ है। बंदरगाहों पर इस समय 3.5 लाख टन के आसपास माल है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
मुंबई पोर्ट का तंजानिया का चुनाव 5900 और ऑस्ट्रेलिया चना के भाव 6000 तक है। पिछले एक हफ्ते में यह भाव 250 रुपये तक कमजोर हुए हैं। आयात भाव को देखें तो तंजानिया का सितंबर डिलीवरी भाव 625 डॉलर और ऑस्ट्रेलिया चने का अक्टूबर नवंबर डिलिवरी भाव 585 डॉलर पर बना हुआ है त्योहारी सीज़न चल रहा है, लेकिन चना दाल और बेसन की मांग उतनी नहीं है, जितनी उम्मीद थी। व्यापारियों का कहना है कि बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियाँ अभी भी कम कीमत पर अपना माल बेच रही हैं। पोर्ट पर भाव में हो रही गिरावट के कारण अगस्त तक बाजार दबाव में रह सकता है। हालांकि सितंबर महीने से फिर से भाव में सुधार की उम्मीद अभी भी बनी हुई है । व्यापार अपने विवेक से करें। मात्र 600 में 6 महीने तक whatsapp पर डेली भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
