Movie prime

गेहू बाजार में आज क्या रहा है माहौल | जाने गेहू की तेजी-मंदी रिपोर्ट मे

जाने इस गेहू की तेजी-मंदी रिपोर्ट मे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गेहूं बाजार रिपोर्ट

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों गेहूं के बाजार की घरेलू स्थिति को देखें तो एफसीआई द्वारा 30 अप्रैल तक देशभर में 250 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर है। इस बार पंजाब ने खरीद में अग्रणी भूमिका निभाई है। सभी राज्यों में खरीद पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रही है और भाव अधिकतर मंडियों में एमएसपी के आसपास या उससे थोड़ा नीचे दर्ज किए गए हैं।

संभावना है कि इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया खरीद लक्ष्य पार हो सकता है। मजबूत खरीद और अच्छी फसल को देखते हुए सरकार केंद्रीय भंडार बढ़ाने के लिए स्टॉक निर्माण का लक्ष्य बढ़ा सकती है। ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) की शुरुआत की समय-सीमा अभी स्पष्ट नहीं है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि इस बार बंपर फसल को देखते हुए शुरूआती चरण में सरकार निजी कंपनियों द्वारा रखे गेहूं के स्टॉक को बाजार में उतारने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। इसके लिए सरकार ने शुक्रवार को साप्ताहिक स्टॉक रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है ताकि देशभर में मौजूद स्टॉक का सटीक डेटा मिल सके।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

 घरेलू बाजार रिपोर्ट
घरेलू बाजार की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली लारेंस रोड पर गेहूं की आवक कमजोर रही। गेहूं के भाव 2645 से लेकर 2650 की रेंज में रहे। बिकवाली कमजोर पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश के मंडियों में भी ₹10-20 का सुधार देखने को मिला  । मुख्य मंडियों के भाव को देखें तो शाहजहांपुर मंडी में गेहूं का टॉप रेट 2485, हरदोई में 2440, गोंडा में 2425 और लखीमपुर में 2460 रुपए प्रति क्विंटल रहा। राजस्थान की बारां मंडी में भी भाव 10-20 रुपये तेज होकर भाव 2420 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए

अंतर्राष्ट्रीय गेहूं व्यापार रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय गेहूं बाजार की बात करें तो USDA के अनुसार 24 अप्रैल वाले सप्ताह में अमेरिका से लगभग 75,000 टन गेहूं के निर्यात की संभावना है। थाईलैंड इस अवधि में सबसे बड़ा खरीदार रहा जहां 52,000 टन की खरीद हुई, जबकि नाइजीरिया ने 39,000 टन गेहूं आयात किया। इसके अतिरिक्त, नई फसल की बिक्री का अनुमान लगभग 2.4 लाख टन का लगाया गया है जिसमें से दक्षिण कोरिया द्वारा 58,000 टन गेहूं खरीदा गया।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

 गेहूं में आगे क्या
कल रात को उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है जिसके कारण गेहूं की आवक प्रभावित हो सकती है। इसके चलते आज भाव में ₹10-20 का सुधार देखने को मिल सकता है। मंडी मार्केट मीडिया का यह भी मानना है कि वर्तमान में गेहूं की कीमतें निचले स्तर पर हैं  | डिमांड और सप्लाई की रुझान को देख तो ऐसा नहीं लगता कि दिल्ली में 2600 के भाव फिर से टूटेंगे और आने वाले समय में यह भाव एमएसपी से ऊपर बने रह सकते हैं। हालांकि, सप्लाई बढ़ने के कारण पिछले वर्ष जैसी तेजी इस बार दोहराई जाना मुश्किल है।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub