आज सरसों के भाव में बन सकता है सुधार | जाने क्या है इसकी वज़ह | सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियों अमेरिका और मलेशिया के बाजार में कल हरियाली देखने को मिली । आज भी मलेशिया के बाजार हरे निशान में खुले हैं विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में आई इस रिकवरी के बाद आज भारतीय बाजार में सरसों के भाव कितने तेज हो सकते हैं आज की रिपोर्ट में हम इसी प्रश्न का उत्तर ढूंढने की कोशिश करेंगे ।
ताजा मार्केट अपडेट
दोस्तों कल सुबह से ही मलेशिया में पाम तेल के भाव में तेजी बनी हुई रही। जल्दी ही मलेशिया पाम तेल बोर्ड की रिपोर्ट आने वाली है और रिपोर्ट के बारे में बाजार के जानकारों का मानना है कि जुलाई महीने में पाम तेल का स्टॉक घट सकता है । इसीलिए विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव हरे निशान में नजर आ रहे हैं। भारतीय बाजारों की बात करें तो यहां पर दिन में तो कोई बड़ा सुधार नहीं दिखाई दिया लेकिन शाम को बाजारों में थोड़ी रिकवरी जरूर बनी। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 6075 पर बंद हुए जो कि पिछले भाव के मुकाबले ₹25 कमजोर थे । बात भरतपुर मंडी की करें तो यहां पर सरसों के बाजार में थोड़ा सा सुधार देखने को मिला है भरतपुर में सरसों का अंतिम भाव 5725 का रहा और यहां पर ₹25 की तेजी देखने को मिली है । बात दिल्ली में लॉरेंस रोड की करें तो यहां पर सरसों के भाव 6000 के स्तर पर स्थित रहे । इसके अलावा चरखी दादरी मंडी में कंडीशन 42% सरसों का भाव 5950 का रहा। अन्य बाजारों में भाव को देखें तो खेरली मंडी में सरसों का भाव 5221 कोटा में 5500 निवाई में 5600 टोंक में 5580 हिसार में 5500 गंगापुर में 5770 बरवाला में 5500 मुरैना में 5400 ग्वालियर में 5600 और खैरथल में 5725 प्रति कुंतल के भाव सरसों में ऊपर में बोले गए।
प्लांटों पर क्या रहे सरसों के रेट
ब्रांडेड तेल प्लेटो ने सरसों के भाव में कई बार घटबढ की। सलोनी प्लांट पर काफी उठापटक के बाद सरसों का अंतिम भाव 6525 का रहा। आगरा में शारदा प्लांट पर सरसों का रेट 6325, बीपी आगरा में 6325 अदानी बूंदी प्लांट पर सरसों का रेट 6125 अदानी अलवर पर 6125 गोयल कोटा प्लांट पर 5900 और वंश सीतापुर प्लांट पर 5800 का भाव दर्ज किया गया।
हाजिर मंडियों के ताजा रेट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का रेट 5711 बीकानेर मंडी में 5331 पीली सरसों का भाव 6 000 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5480 सिरसा मंडी में 5700 आदमपुर मंडी में 5662 गोलूवाला मंडी में 5458 देवली मंडी में 5750 रावला मंडी में 5535 अनूपगढ़ मंडी में 5550 पीलीबंगा मंडी में 5360 सूरतगढ़ मंडी में 5424 12 मंडी में 5800, आदमपुर मंडी में 5665 और मेड़ता मंडी में सरसों का रेट ₹5500 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया
बासमती में अगर 70+ मण का उत्पादन लेना है तो अभी से कर लें यह काम | बाद में मत बोलना बताया नहीं
विदेशी बाजारों की अपडेट
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि मलेशिया का बाजार पाम तेल का स्टॉक कम रहने की संभावना के चलते आज हरे निशान में खुला है अक्टूबर वायदा 49 रिंगिट यानी की 1.32 प्रतिशत की तेजी दिख रहा है । इसी तरह से कल अमेरिका में सोया तेल के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है अमेरिका के शिकागो में CBOT पर सोया तेल के भाव 2.75% तक तेज हुए हैं पाम तेल और सोया तेल में आई है तेजी भारतीय बाजारों में आज सरसों के भाव को सपोर्ट कर सकती है। चीन के बाजार की बात करें तो यहां पर भी बाजार हरे निशान में ही दिखाई दे रहे हैं।
घरेलू बाजार अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमत बुधवार को कमजोर हो गई। कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 6 रुपये कमजोर होकर 1,165 रुपये प्रति 10 किलो रह गए, जबकि सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी इस दौरान 6 रुपये घटकर 1,155 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर आ गए। जयपुर में बुधवार को सरसों खल के भाव 2,570 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए।
सरसों की आवक
सरसों की आवक पिछले एक हफ्ते से तीन लाख बोरी के आसपास बनी हुई है । बाजार में पैनिक की स्थिति में भी आवक करना बढ़ना एक अच्छा संकेत माना जा सकता है । बुधवार को भी आवक 3 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में सरसों की 1.70 लाख बोरी, जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 10 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 50 हजार बोरियों की आवक हुई।
आज तेज हो सकती है सरसों
किसान साथियों जैसे कि हमने ऊपर बताया आज विदेशी बाजारों में सुधार दिख रहा है और यह सुधार आज सरसों के भाव को 25 से 50 तक ऊपर की तरफ खींच सकता है। किसान साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह उछाल केवल इसलिए आया है कि विदेशी बाजारों में तेजी लौटी है इसके अलावा सरसों की आवक का ना बढ़ना भी बाजार को थोड़ा बहुत सपोर्ट कर रहा है। अमेरिका में कल सोया तेल के भाव में आया उछाल एक अच्छा संकेत माना जा रहा है हालांकि यह उछाल लंबा टिक पाएगा इसमें बहुत बड़ा संशय है । इसलिए अगर आपको आज सरसों के भाव में इस समय थोड़ा बहुत उछल मिलता है तो आप माल को निकालने के बारे में सोच सकते हैं।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।