Movie prime

सरसों बेचने का सही समय आ गया है ? - रिपोर्ट

sarso live report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों बेचने का सही समय आ गया है - रिपोर्ट

किसान साथियो विदेशी बाजारों की ढुलमुल चाल और घरेलू तेल मिलों की मांग कमजोर बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में पिछले 2-3  दिन से सुस्ती दिखाई दे रही है। मोटे तौर पर देखा जाए तो बेंचमार्क मंडी जयपुर में सरसों के भाव पिछले 6 महीने से 6200 से 7200 के बीच ही घूम रहे हैं। सरसों का सीजन समाप्त होकर 8 महीने का वक़्त हो चुका है। 2-3  महीने बाद नयी सरसों फिर से बाजार में आने की संभावना है। हमारे बहुत सारे किसान साथियो भाइयों ने अभी भी सरसों को होल्ड करके रखा हुआ है। इसलिये वो जरूर जानना चाहेंगे कि आगे चलकर सरसों के भाव कितने बढ़ सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम यही जानने की कोशिश करेंगे।  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो जैसा कि हमने बताया कि विदेशी बाजारों की ढुलमुल चाल और घरेलू बाजारों में तेल मिलों की मांग कमजोर पड़ने से जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये घटकर 6875 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर में सरसों के भाव 6505 पर स्थिर दिखाई दिए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ की बात करें तो सरसों के अंतिम भाव 6750 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किए गए हैं। ब्रांडेड कंपनियों पर भी दबाव देखा गया और भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली।  यह भी पढ़ें :- बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 26 November 2022

सरसों की आवक का दबाव
शनिवार होने के कारण सरसों की दैनिक आवक घटती दिखाई दी कुल आवक घटकर 2.50 लाख बोरियों की रह गई। किसान साथियो इस साल सरसों की आवक को देखते हुए लग रहा है कि किसानों के पास अभी भी बड़ी मात्रा में सरसों का स्टॉक पड़ा हुआ है। क्योंकि पिछले 1 महीने से सरसों की आवक 1 लाख बोरी तक बढ़ी हुई है। नवम्बर महीने से पहले आवक 2 से ढाई लाख बोरी के बीच चल रही थी जिसमें दिवाली के बाद से ही ज़बरदस्त बढोतरी देखने को मिल रही है है। और यह लगातार 3.50 लाख से 4 लाख बोरी के बीच बनी हुई है। जाहिर सी बात है कि बढ़ती आवक का सरसों के भाव पर दबाव बन रहा है। धान 1121 जायेगा 5000 के पार ? बासमती धान के भविष्य को लेकर सबसे सटीक रिपोर्ट

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 5625 से लेकर 6400, रावतसर मंडी में सरसों का भाव 5855 से लेकर 6290, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6287, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 6301, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का भाव 6386, पदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6480, श्री करणपुर मंडी में सरसों का भाव 6445, जैतसर मंडी में सरसों का रेट 6316, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6511, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का रेट 6461, अनूपगढ़ में सरसों का रेट 6271 और देवली मंडी में 42 लैब सरसों का भाव 6490 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6482, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 6440 और कालावाली मंडी में सरसों का भाव ₹6130 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है। सरकार का हस्तक्षेप से इंकार। क्या और बढ़ेंगे गेहूं के भाव ? देखें गेहूं की सटीक रिपोर्ट

विदेशों से क्या है ख़बर
विदेशी ख़बरों की बात करें तो चीन में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके कारण व्यापरियों के मन में विदेशी बाजार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चीन में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे लॉकडाउन लगने की आशंका बढ़ गई है। अतः लॉकडाउन लगता है तो विश्व बाजार में खाद्य तेलों की मांग प्रभावित होने का डर है।

सरसों बुवाई पर अपडेट
भाव को प्रभावित करने वाला तीसरा फैक्टर यह है कि चालू रबी सीजन में सरसों की बुआई आगे चल रही है तथा कुल बुआई पिछले साल की तुलना में ज्यादा होने का अनुमान है। सरसों के भाव फ़िलहाल भी ठीक ठाक चल रहे हैं और सरसों की फ़सल पर आने वाले खर्च को देखते हुए सरसों की फ़सल किसानो के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इसलिए सरसों की बुवाई का रकबा बढ़ रहा है। घरेलू बाजार में सरसों का बकाया स्टॉक भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है साथ ही तेल मिलें भी केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं। इन सब तथ्यों के मद्देनजर भाव में जो तेजी आनी थी वह आ नहीं पा रही है देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 26 Nov 2022

खाद्य तेलों पर अपडेट
घरेलू बाजार में तेलों के भाव को बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को 11-11 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1403 रुपये और 1393 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। बाजार के जानकारों का कहना है कि लगभग छह माह पूर्व जिस सूरजमुखी तेल का भाव कांडला बंदरगाह पर 2500 डॉलर प्रति टन था, वह विदेशों से आपूर्ति में सुधार होने के कारण अब घटकर 1360 डॉलर प्रति टन रह गया है। सोयाबीन तेल से जिस सूरजमुखी तेल का भाव 350 डॉलर ऊंचा था, वह अब सोयाबीन तेल के दाम के मुकाबले 100 डॉलर नीचे हो गया है। कुल मिलाकर तेलों के बाजार में बड़ी तेजी फ़िलहाल नहीं दिख रही। सरसों खल की कीमतें भी 25 रुपये कमजोर होकर भाव 2625 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी।

रोके या बेचे
किसान साथियो उपर दिए गए विश्लेषण से आप यह समझ सकते हैं कि अब सरसों के बाजार को विदेशी बाजारों की तेजी ही उपर खींच सकती है। क्योंकि घरेलू बाजार में ऐसा कोई तथ्य नजर नहीं आता जो सरसों के भाव में बड़ी तेजी ला सके। हालांकि सर्दियों का सीजन होने के कारण सरसों की मांग बनी रहेगी और नयी सरसों आने में अभी समय है इसलिए बड़ी मंदी की गुंजाईश भी ना के बराबर हैं। ऐसे में भाव 200-400 रुपये की तेजी मंदी में घूमते रह सकते हैं।

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है