Movie prime

सरसों में धीरे धीरे बदल रहा माहौल देखे आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso rate today
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या सरसों में मंदी का दौर खत्म हो चुका है देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट - Sarso Rate Today

किसान साथियो सरसों का बाजार अब ऐसा हो गया है कि हर कोई इसमे फूंक फूंक के कदम रख रहा है। एक ही दिन में दो तरह ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। कभी एक ही दिन में सुबह को तेजी तो शाम को मन्दी का माहौल देखने को मिल जाता है। विदेशी बाजारों की चाल पर सब पैनी नज़र बनाए हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत खाद्य तेलों के आयात के साथ साथ इसकी तेजी मंदी को भी आयात कर रहा है। इस रिपोर्ट में हम सरसों की तेजी मंदी का विश्लेषण करेंगे।

ताजा मार्केट अपडेट

सोमवार को सरसों में मिला जुला माहौल देखने को मिला। नीचे लेवल पर स्टॉकिस्टों की सक्रियता से घरेलू बाजार में सोमवार को सरसों की कीमतों में सुधार आया था, लेकिन शाम होते होते तेल मिलों की खरीद कमजोर पड़ गईं। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव सुबह के सत्र में 50 रुपये तेज होकर 6,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे, लेकिन शाम को कई ब्रांडेड कंपनियों ने खरीद भाव में कटौती कर दी। सोमवार होने के कारण सरसों की आवक में भी उछाल देखने को मिला जिसका प्रेशर भी भाव पर दिखा और बड़ी तेजी नहीं बन पाई । सोमवार को सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 2.25 लाख बोरियों की हुई।

व्यापारियों के अनुसार मलेशिया में पाम तेल की कीमतों में आई तेजी के साथ ही घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की सक्रियता बनने से सरसों की कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन बढ़े दाम पर जहां तेल मिलों की खरीद कमजोर हो गई, वहीं स्टॉकिस्टों की बिकवाली भी बढ़ गई। इसलिए शाम के सत्र में कई ब्रांडेड कंपनियों ने सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल तक की कटौती कर दी। सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव 6850-6875 रुपये प्रति क्विंटल का रिपोर्ट किया गया है।

हाजिर मंडियों का रेट

हाजिर मंडियों की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का भाव 5980, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5690, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5939, मेड़ता मंडी में सरसों का भाव 5882, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5706, गोलूवाला मंडी में सरसों का प्राइस 5781, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5771, नोखा मंडी में सरसों का भाव 5350, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5800, सिवानी मंडी में 42% कंडीशन सरसों का भाव ₹6200 प्रति क्विंटल, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5841 और धौलपुर मंडी में सरसों का प्राइस ₹6150 प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव ₹5250 से लेकर ₹6000 प्रति क्विंटल, सादुलशहर मंडी में सरसों 5700, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव ₹5771 प्रति क्विंटल, सादुलशहर मंडी में सरसों 5700 और श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का भाव ₹5771 प्रति क्विंटल तक बोला गया

विदेशी बाजारों की अपडेट

जानकारों के अनुसार सितंबर में निर्यात बढ़ने के संभावना के साथ ही कमजोर रिगिंट के कारण कच्चे पेट्रोलियम तेल की कीमतों में आई तेजी से मलेशिया में पाम तेल के दाम करीब 2.5 फीसदी तेज हुए। कार्गो सर्वेयर के अनुसार 01-10 सितंबर के दौरान पाम तेल उत्पादों का निर्यात अगस्त की तुलना में बढ़ा है। आज सुबह भी मलेशिया में तेजी बनी हुई है।

मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड, (MPOB) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के अंत में मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक 18.16 फीसदी बढ़कर 2.09 मिलियन टन हो गई, जोकि पिछले 33 महीनों में सबसे अधिक है। स्टॉक के बढ़ने का मुख्य कारण उत्पादन का पीक सीज़न होना बताया जा रहा है। हाल फिलहाल पाम तेल का स्टॉक बढ़ना ही एक ऐसा कारण है जो कि तेल तिलहन के बाजार को दबा रहा है। जैसे ही डिमांड और सप्लाई का ग्राफ मैच होगा पाम तेल 5500 रिंगिट तक जा सकता है। भारत में भी क्रूड पाम तेल (crude palm oil) के वायदा और सोया (soya oil) वायदा को फिर से शुरू करने की मांग उठ रही है अगर ऐसा होता है तो भी इसमे सुधार देखने को मिल सकता है विदेशी बाजारों की बात करें तो मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में क्रूड पाम तेल में 88 रिगिंट यानि की 2.45 फीसदी की तेजी आकर भाव 3,682 रिगिंट प्रति टन हो गए। आज सुबह भी मलेशिया में तेजी बानी हुई है , पाम तेल नीचे के लेवल पर मजबूत लग रहा है। जानकारों के अनुसार बढ़ते कच्चे तेल के दाम पाम तेल को सपोर्ट कर सकते हैं।

तेलों के भाव की अपडेट और सरसों की आवक

घरेलू बाजारों की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 7-7 रुपये तेज होकर क्रमशः 1287 रुपये और 1277 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2450 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही। सोमवार होने के कारण देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 2.25 लाख बोरियों की हुई, जबकि शनिवार को आवक 1.75 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 95 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 35 हजार बोरियों की आवक हुई।

सरसों में आगे क्या

मंडी भाव टुडे का मानना है कि सरसों में आने वाले एक हफ्ते में ही सही दिशा दशा का पता चल जाएगा। जानकारों का कहना है कि फंडामेंटल बहुत मजबूत होने के बावजूद भी विदेशी तेलों के बढ़ते स्टॉक के भारी दबाव में सरसों तेल भी हाल फिलहाल में कमजोर ही रहने की संभावना है, लेकिन दिवाली के आसपास मांग में सुधार होकर बाजार में तेजी आने की संभावना है। कुल मिलाकर खाद्य तेलों के बाजार में फूंक फूंक कर कदम रखने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस समय हाथों हाथ का कारोबार ज्यादा फायदेमंद है। व्यापार अपने विवेक से करें

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है। इस पोस्ट में हमने ग्वार का भाव 2022,आज का मंडी भाव 2022,आज का मंडी भाव 2022, राजस्थान अनाज मंडी भाव 2022, हरियाणा मंडी भाव today, हरियाणा मंडी भाव today 2022, राजस्थान अनाज मंडी भाव 2022, आज का मंडी भाव: सरसों, मंडी भाव राजस्थान पत्रिका की जानकारी दी गयी है।

News Hub