Movie prime

क्या सरसों में आयी तेजी टिक पाएगी? देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso ka bhav

क्या सरसों में आयी तेजी टिक पाएगी? रोके या बेचे देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो इस हफ्ते सरसों का बाजार स्थिर से लेकर हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है । साथियों त्योहारी सीजन सिर पर आ चुका है तीज के त्यौहार के बाद त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। तेल की डिमांड इस सीजन में सबसे ज्यादा रहती है। लेकिन विदेशी बाजार में हो रही गिरावट के कारण बाजार में बड़ी तेजी नहीं बन रही है। इस रिपोर्ट में हम सरसों और तेल तिलहन के बाजारों की समीक्षा करेंगे और यह अंदाजा लगाने की कोशिश करेंगे कि किस समय तक तेल तिलहन के बाजार तेजी की तरफ मुड़ सकते हैं।

मोबाइल फोन पर भाव देखने के लिए डाउनलोड करें

ताजा मार्केट अपडेट

विदेशी बाजार में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई, लेकिन घरेलू बाजार में तेल मिलों की सीमित मांग से सरसों के भाव लगातार दूसरे दिन भी स्थिर से लेकर हल्के मजबूत बने रहे। जहां जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,825 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। वहीँ भरतपुर और दिल्ली के बाजारों में तेजी रही। दिल्ली में 100 रुपये की तेजी के बाद सरसों 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई जबकि भरतपुर में 83 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के बाद भाव 6425 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सरसों की दैनिक आवक 10000 बोरी घटकर 1.90 लाख बोरियों की हुई।

हाजिर मंडियों में भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का रेट 6110, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5940, ऐलनाबाद में सरसों का रेट 6175, कालावाली में सरसों का भाव 5990, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6192, श्रीगंगानगर में सरसों का रेट 6331, मंदसौर मे सरसों 6250, विजयनगर में 6100, घड़साना में 6050 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा

यह भी पढ़ें :- अन्य मंडियों के सरसों के ताजा भाव

जानकारों के अनुसार तेजी का मुख्य कारण विदेशी बाजार में घटे हुए भाव पर मांग निकलना माना जा रहा है। हालांकि खाद्य तेलों (Edible Oils) की कीमतों में सुधार तो आया है, लेकिन जिस हिसाब से इंडोनेशिया सरकार पाम उत्पादों के निर्यात (Export) को बढ़ावा देने के लिए कोशिशें कर रही है, उसे देखते हुए भारतीय बाजारों में अभी सरसों में बड़ी तेजी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि मंडी भाव टुडे पर हम कई दिन से बता रहे हैं कि त्योहारी सीजन के कारण अगस्त में घरेलू बाजार में सरसों तेल की मांग बढ़ेगी। लेकिन विदेशी बाजारों का दबाव भाव को बढ़ने से कब तक रोक पाएगा यह देखने वाली बात होगी।

विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के साथ ही कच्चे तेल में मजबूती के कारण मलेशियाई पाम तेल वायदा के भाव में लगातार तीन दिनों तक चली मंदी के बाद मंगलवार को लगभग 4 फीसदी की तेजी आई। मलेशिया में अक्टूबर महीने के पाम तेल वायदा अनुबंध में 142 रिगिंट, यानी 3.89 फीसदी की तेजी आकर भाव 3,788 रिगिट प्रति टन हो गए। चीन के डालियान का सबसे  सोया तेल अनुबंध 3.29 फीसदी तेज हो गया, जबकि इसके पाम तेल वायदा अनुबंध में 4.09 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोया तेल की कीमतें आज इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में 1.97 प्रतिशत तक तेज हो गई। इंडोनेशिया सरकार द्वारा पाम तेल के निर्यात को बढ़ावा देने के प्रयासों से बेंचमार्क पाम तेल वायदा अनुबंध जुलाई में अब तक लगभग 23 फीसदी तक कमजोर हो चुका है। इस बीच, इंडोनेशिया ने सोमवार तक निर्यात में और तेजी लाने के लिए 3.84 मिलियन टन पाम तेल के परमिट जारी कर दिए हैं।

सरसों की आवक

सरसों की आवक में कमी देखने को मिली है। देशभर की मंडियों में मंगलवार को सरसों की दैनिक आवक घटकर 1.90 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि सोमवार को यह 2.0 लाख बोरियों की हुई थी।

राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही
राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक 90 हजार बोरी
 मध्य प्रदेश की मंडियों में सरसों की आवक 20 हजार बोरी
उत्तर प्रदेश की मंडियों में सरसों की आवक 25 हजार बोरी
हरियाणा और पंजाब की मंडियों में सरसों की आवक 15 हजार बोरी
गुजरात की मंडियों में सरसों की आवक 5 हजार बोरी
अन्य राज्यों की मंडियों में 35 हजार बोरी सरसों की आवक हुई।

यह भी पढ़ें: नए सीजन में क्या रहेंगे बासमती के भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो आगे के माहोल माहौल की बात करें तो दो तरह की बातें सामने आ रही है। एक तरफ इंडोनेशिया पाम तेल का निर्यात लगातार बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, जिसके चलते कई जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में पाम तेल में बड़ी गिरावट हो सकती है, दूसरी तरफ कुछ अन्य विशेषज्ञ अमेरिका में सोयाबीन की फसल पर मौसम अनुकूल न रहने से गिरावट की संभावनाओं से इनकार कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी सोयाबीन फसल की रिपोर्ट के अनुसार मौसम अनुकूल ना रहने के कारण उत्पादन कमजोर रह सकता है। इसी रिपोर्ट के कारण ही मंगलवार को खाद्य तेलों के बाजार में सुधार दिखाई दिया है। अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार यहां सोयाबीन की फसल की खराब स्थिति का प्रतिशत 2 और बढ़ गया है। पिछले सप्ताह इसे 61 प्रतिशत अच्छी स्थिति में बताया गया था, जबकि इस सप्ताह यह 59 फीसदी रह गई है। फसल अनुमान में गिरावट आने के कारण मंगलवार को न केवल सोया प्लांटों ने सोयाबीन खरीद के दाम 100 रुपए तक सुधार किया, बल्कि तेलों की कीमतों में भी 10 से 30 रुपए प्रति दस किलो का सुधार दर्ज हुआ। कीर्ति प्लांट का सोया रिफाइन 1275 रुपए से बढ़कर 1295 रुपए तक पहुंच गया। इसी तरह अन्य प्लांटों के तेल के दाम में भी 20 से 30 रुपए सुधार दिखाई दिया । कीर्ति के पाम तेल में भी 20 रुपए तक सुधार दिखाई दिया।

रोके या बेचे

किसान साथियों मंडी भाव टुडे का मानना है कि सरसों किसानों को अभी थोड़ा सा और इंतजार करने की जरूरत है। क्योंकि जब मार्केट गिरता है तो खबरें ऐसी बनाई जाती है कि और गिरावट आएगी लेकिन बाजार कभी भी एक तरफा नहीं चलता है नरमा कपास और धान के मामले में हम यह देख चुके हैं इसलिए त्योहारी सीजन तक इंतजार करना आपको मुनाफा दिला सकता है

 

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है। इस पोस्ट में हमने ग्वार का भाव 2022,आज का मंडी भाव 2022,आज का मंडी भाव 2022, राजस्थान अनाज मंडी भाव 2022, हरियाणा मंडी भाव today, हरियाणा मंडी भाव today 2022, राजस्थान अनाज मंडी भाव 2022, आज का मंडी भाव: सरसों, मंडी भाव राजस्थान की जानकारी दी गयी है

इस रिपोर्ट में हमने sarso rate today near Delhi,sarso rate today haryana,sarso rate today rohtak,sarso rate today near gurugram, haryanasarso rate today narnaul,sarso rate today sirsa,sarso rate today rewari, sarso rate today bharatpur,What is the rate of Sarso? What is the Rate of sarso IN Haryana? What is the cost of 1 kg mustard seeds? What is the price of Sarso in Rajasthan? की जानकारी दी गयी है उम्मीद है यह आपके लिए उपयोगी रही होगी

यह भी पढ़ें –आज के मंडी भाव | आलू  प्याज  लहसून  के  ताजा  भाव  के  लिए  यहां  क्लिक करें