Movie prime

सरसों में तेजी बनेगी या मंदी | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट (March 2023)

mustard teji mandi report

किसान साथियो होली के बाद जब बाजार जब खुले तो सरसों की आवक 12 लाख से घटकर 8 लाख पर आ गई। मौसम के खराब होने के कारण और कुछ मंडियों में अभी तक होली का अवकाश चलने के कारण ही सरसों की आवक घटी है । लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह आवक फिर से 12 लाख के स्तर को भी पार कर सकती है। बढ़ती आवक का प्रेशर सरसों और सरसों तेल के भाव पर जरूर दिखाई देगा। लेकिन सरसों के बाजार को सहारा देने वाली एक दो खबरें मार्केट में चल रही हैं। हो सकता है कि ईन खबरों के चलते सरसों में बड़ी गिरावट ना देखने को मिले। इस गहमा गहमी के बीच सरसों के भाव में कितनी मंदी या तेजी और आ सकती है आज की रिपोर्ट में हम इसी विषय का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो मौसम खराब और त्योहार होने के कारण मंडियों में उम्मीद से काफी कम सरसों की आवक हुई। गुरुवार को मात्र 8 लाख बोरी सरसों की आवक देखने को मिली। हालांकि त्योहार की छुट्टियां चलने के कारण ही तेल मीलों की खरीद कमजोर ही बनी रही लेकिन सरसों के भाव में बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली। सोमवार को शाम के सत्र में जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये टूटे और 5600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। होली की छुट्टियों  के कारण भरतपुर में मंडी 11 तारिख तक बंद रहेंगी इसलिए यहां कारोबार नहीं होगा । दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर  सरसों के भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल गिरकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल के रहे । आदमपुर मंडी में 41 लैब की नयी सरसों 5206 और 40 लैब की पुरानी सरसों 5140 में बिकी जबकि रेवाड़ी मंडी में सरसों का टॉप भाव 5500 का रहा। देखें आज के सरसों के ताजा मंडी भाव | Today Latest Musterd Price 09 March 2023

प्लांटों पर क्या रहे भाव
प्लांटों ने भी सरसों के भाव में 50 रुपये की कटौती की। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के रेट 6000 रुपये के रहे । जबकि नयी सरसों का रेट भाव ₹5950 प्रति क्विंटल तक रहे । इसके अलावा गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के रेट 5450 के स्तर पर चल रहे हैं। जबकि अदानी प्लान्ट बूंदी और अलवर पर सरसों के भाव 5500 के आसपास रहे

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोखा मंडी में नयी सरसों का रेट 4800, देवली मंडी में सरसों का भाव 5400, गोलूवाला मंडी में 38 लैब सरसों का भाव 4775 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5190, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4607, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5150, नोहर मंडी में सरसों का भाव 5200, आदमपुर मंडी में नयी सरसों का भाव 5150 सिवानी मंडी में सरसों का रेट 5450, बरवाला मंडी में सरसों का टॉप भाव 5100 कोटा मंडी में सरसों का भाव 5600, देई बूंदी मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 5400 चरखी दादरी मंडी में सरसों का टॉप भाव 5450, नजफगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5250 और मंदसौर मंडी में सरसों का रेट ₹5100 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 09 March 2023

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों में एक बार फिर से तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर पाम तेल वायदा अनुबंध के भाव शाम के सत्र में 22  रिंगिट यानी 0.52 प्रतिशत तेज होकर 4,227 रिंगिट प्रति टन हो गए। हालांकि बुधवार को चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.92 प्रतिशत कमजोर हो गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध भी 1.42 प्रतिशत तक कमजोर हुआ था । उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतों में 0.4 प्रतिशत तेज रही । इस साल में इंडोनेशिया की बायोडीजल नीति और अल नीनों के चलते मौसम में होने वाले परिवर्तन के कारण पाम तेल के उत्पादन में कमी आ सकती है जिससे पाम तेल के भाव में अगस्त तक तेजी की संभावना देखी जा रही है। गर्मी से गेहू को नहीं होगा नुकसान | बम्फर उत्पादन की उम्मीद | जाने क्या कहते है जानकर

घरेलू तेल और खल बाजार अपडेट
कुछ दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतों  में 3-3 रुपये की मामूली कमजोरी के बाद भाव क्रमशः 1100 रुपये और 1090 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2400 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही। सरकारी उपायों के चलते गेहूं के किसानों को हो रहा नुकसान | क्या अब 2125 के उपर बिक पाएगा गेहूँ | देखें गेहूं की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों में तेजी बनेगी या मंदी
किसान साथियो सरसों के भाव पर अब दो तरह की फोर्स काम करने वाली है। एक तरफ तो बढ़ती आवक सरसों के भाव को नीचे खींचेगी तथा दूसरी तरफ विदेशी बाजारों में आ रही तेजी इसे उपर की तरफ लेकर जाने की कोशिश करेगी। जैसा कि हमने उपर बताया कि अगस्त तक पाम तेल में तेजी का ही रूझान बना रह सकता है। दूसरी तरफ सरकार भी जल्दी ही आयातित खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाने का निर्णय ले सकती है क्योंकि सरसों के भाव MSP के नीचे चले गए हैं। शुल्क बढ़ने से सरसों के भाव पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सरकार जल्द ही MSP पर सरसों की खरीद भी शुरू कर सकती है जो सरसों के भाव को सहारा दे सकता है। कहने का मतलब यही है कि अगर सरसों की आवक 14 लाख से उपर जाती है तो सरसों में थोड़ी कमजोरी और आ सकती है लेकिन लंबे समय को देखें तो यहां से आगे बड़ी कमजोरी की उम्मीद कम है। भरतपुर में सरसों के भाव 5200 और जयपुर में 5500 के नीचे जाने की उम्मीद कम है। व्यापार अपने विवेक से करें। क्या होली के बाद बढ़ेंगे धान के भाव | देखे धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

Mandi Bhav Today, Mandi Rate, Mustard News Today, Mustard Price, Mustard Price Latest Breaking News, sarso ka bhav 2022, Sarso Teji Mandi Report, Sarson Bhav Today, Sarson Ka Bhav, सरसों कच्ची घानी का भाव, सरसों खल रेट, सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2022, सरसों तेल का रेट, सरसों भाव Today
Narma Kapas Bhav 2023 नरमा कपास में आज दूसरे दिन भी उछाल, देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट