उठापटक के बीच अब किस तरफ मुड़ेगी सरसों देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
दोस्तो मंडी भाव टुडे पर हम सरसों धान और ग्वार के भाव को लेकर रिपोर्ट लाते रहते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको इसका फायदा मिल रहा होगा। साथियो हमने कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि था कि सरसों में एकतरफा तेजी नहीं बनेगी। रुक रुक कर इसमें ब्रेक लगते रहेगें। मंगलवार को बाजार में यही सब देखने को मिला है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की हर हलचल को कवर करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
सरसों में 50 से 100 रुपये का मंदा
मंगलवार को विदेशी बाजारों से आ रही खबरों का दबाव बना रहा और इसी दबाव के चलते तेल मिलों की सीमित मांग के चलते सरसों के भाव नरम हो गए। घरेलू बाजार सरसों के भाव में स्थिरता से लेकर गिरावट का माहौल देखने को मिला । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5,450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर चल रहे थे लेकिन खबर आ रही है कि शाम को भाव में और गिरावट दर्ज हुई है । भरतपुर में सरसों के भाव सुबह में कमजोर ही खुले थे जो कि शाम को 5041 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 5200 पर स्थिर रहे। हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में सोमवार के बाद से ही सरसों के भाव 125 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुके हैं। रेवाड़ी में 41 लैब सरसों के भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए हैं। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 8.50 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर रही। सरसों का स्टॉकिस्टों के पास उंचे दाम का स्टॉक है, जबकि किसान भी इन भाव में बिकवाली कम कर रहे हैं। इसलिए सरसों की कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। हालांकि इसकी कीमतों में तेजी काफी हद तक आयातित खाद्वय तेलों के दाम पर भी निर्भर करेगी। सरसों तेल एवं खल में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर है इसलिए तेल मिलों सरसों की खरीद जरुरत के हिसाब से ही कर रही हैं। आज के मूंगफली के ताजा मंडी भाव 09 मई 2023
प्लांटों ने घटाए भाव
मंगलवार को जब बाजर खुला तो सलोनी प्लान्ट पर सरसों का भाव 25 रुपये टूटकर 5925 पर खुला था। लेकिन शाम होते होते उसमें 50 रुपये की गिरावट और बन गई और अंतिम भाव 5875 पर बंद हुए। गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के भाव 50 रुपये टूटकर 5250 के रहे जबकि BP आगरा और शारदा प्लान्ट पर 5675 के भाव देखने को मिले। बाजार के जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में सरसों तेल में मांग सामान्य के मुकाबले कमजोर जरूर हुई है, लेकिन तेल मिलें नीचे दाम पर बिकवाली नहीं कर रही है। इसलिए घरेलू बाजार में सरसों एवं इसके तेल की कीमतों में ज्यादा मंदे के आसार नहीं है। सरसों के भाव में चल रही उठापटक | जाने क्या खुले हैं आज सरसों के रेट Sarso Live Rate Today 09 May 2023
हाजिर मंडियों में क्या हैं भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 4950 नोहर मंडी में सरसों का रेट 4900 गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 4810 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का प्राइस 4865 श्री माधोपुर मंडी में सरसों का रेट 4900 देवली मंडी में 42 कंडीशन सरसों का भाव 5150 आदमपुर मंडी में 41.28 लैब सरसों का भाव चर्चा 963 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 4875 और सिवानी मंडी में 40 लेब सरसों का भाव 5125 हिंडौन मंडी में 42 लैब सरसों का भाव 5101 अलीगढ़ मंडी में नॉन कंडीशन सरसों का भाव 4800 अशोकनगर मंडी में सरसों का रेट 4800 पोरसा मंडी में सरसों का रेट 4825 खैरथल मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 5100 सुमेरपुर मंडी में सरसों का भाव 4850 श्योपुर मंडी में सरसों का भाव 4900 विदिशा मंडी में सरसों का भाव 4700 देवास मंडी में सरसों का भाव 4600 नदबई मंडी में सरसों का भाव 5076 चरखी दादरी मंडी में सरसों का भाव 5150 और मुरैना मंडी में सरसों का भाव 4850 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया आज कैसा रहेगा सरसों का बाजार | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
विदेशी बाजार में उठापटक
व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में आज खाद्वय तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। मलेशियाई पाम तेल के साथ ही शाम के सत्र में शिकागो में सोया तेल के दाम सुधर गए। उधर डालियान में सोया तेल कमजोर हुआ, जबकि पाम तेल के दाम बढ़ गए। यूक्रेन से जहाजों का निर्यात निरीक्षण फिर से शुरू हो गया है। जिसका दबाव आज पाम तेल पर बन सकता है। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर मंगलवार को जुलाई डिलीवरी महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम 42 रिंगिट तेज होकर 3,804 रिंगिट प्रति टन हो गए थे। लेकिन उसके बाद से इसमे कुछ गिरावट भी दर्ज हुई है। आज सुबह आखरी समाचार मिलने तक पाम तेल के भाव कुछ गिरावट के बाद 3790 रिंगिट प्रति टन पर कामकाज कर रहे हैं । शिकागो में जुलाई वायदा अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 0.05 % तेज हुई । डालियान का सबसे सक्रिय सितंबर सोया तेल वायदा अनुबंध 0.26 % कमजोर हुआ, जबकि इसका पाम तेल सितंबर वायदा अनुबंध 0.42 % तेज हुआ। आज ही मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) अप्रैल के आपूर्ति और मांग के आंकड़े जारी करेगा। जानकारों के अनुसार पाम उत्पादों के उत्पादन और स्टॉक में भारी गिरावट आने का अनुमान है। इसके अलावा अल नीनो से प्रतिकूल मौसम के साथ ही निर्यात में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए मलेशियाई पाम तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। सरसों के किसान और व्यापारी यह रिपोर्ट एक बार जरूर पढ़ ले | सरसों की सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों तेल और खल का रेट
घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को एक-एक रुपये कमजोर होकर भाव क्रमश - 1021 रुपये और 1011 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 10 रुपये कमजोर होकर 2525 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
सरसों की आवक रही स्थिर
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को 8.50 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 4.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 1.5 लाख बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 80 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 85 हजार बोरी तथा गुजरात में 45 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में एक लाख बोरियों की आवक हुई। आज ग्वारगम भाव ₹ 11643 | देखें देश-विदेश की वायदा कारोबार की अपडेट 09 मई 2023
सरसों रोके या बेचे
किसान साथियों जयपुर और भरतपुर में भले ही सरसों के भाव 5000 से ऊपर चल रहे हो लेकिन हाजिर मंडियों में सरसों के भाव 4500 से लेकर 4800 की रेंज में ही बोले जा रहे हैं। ऐसे में किसान निराश हो रहे हैं। सरकार ने भी एमएसपी पर सरसों की खरीद में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है । इसके अलावा सरकार ने आयातित खाद्य तेलों पर शुल्क बढ़ाने से भी साफ इनकार कर दिया है । ऐसे में हाल फिलहाल सरसों में बड़ी तेजी की संभावना ना के बराबर है। आगे की संभावनाओं को देखें तो अगले कुछ दिन और सरसों में कमजोरी बनी रह सकती है। सरसों में तेजी तो बनेगी लेकिन इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें। मंडियों में क्या मिल रहे हैं गेहूं के रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 09 May 2023
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।