Movie prime

प्याज के बाजार में लौटी तेजी | जाने बाजार में क्या मिल रहे हैं रेट

प्याज के बाजार में लौटी तेजी | जाने बाजार में क्या मिल रहे हैं रेट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार किसान साथियों , आज 6 जनवरी 2025, दिन सोमवार। आइए जानते हैं दिल्ली आजादपुर मंडी में आज के प्याज बाजार की स्थिति। मंडी में प्याज की कितनी गाड़ियां आई हैं और बाजार का क्या रुख रहा, इस पर चर्चा करते हैं।

आजादपुर मंडी मे आज प्याज की आवक
आज मंडी में प्याज की आमदनी 6000 कट्टे रही, जो कि परसों 15000 कट्टे तक थी। शनिवार को 14000 और शुक्रवार को 16000 कट्टे की आमदनी रही थी। आज केवल 6500 कट्टे की आमदनी हुई, यानी लगभग 10000 कट्टे की कमी आई। यह कमी 25 गाड़ियों के बराबर है, क्योंकि एक गाड़ी में लगभग 400 कट्टे (22 टन) प्याज आता है।

आज 25-35 गाड़ियां देशभर से आई हैं, जिनमें महुआ (गुजरात), गोंडल, नासिक, जलगांव और पुणे के माल शामिल हैं। गुजरात महुआ की दो गाड़ियां भी मंडी में आई हैं।

माल और भाव की स्थिति
गुजरात के माल की कीमत 26 रुपये से लेकर 35 रुपये प्रति किलो तक रही। बाजार 2-3 रुपये प्रति किलो तेज रहा। यह तेजी लोकल माल की कमी और अन्य कारणों से बनी हुई है।
गुजरात की प्याज की गुणवत्ता बेहतरीन रही। रंग और बनावट बहुत अच्छी है। लोकल प्याज के भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 1050 रुपये तक रहे। पहले 700 रुपये के भाव वाले प्याज अब 900 रुपये में बिक रहे हैं।
महाराष्ट्र के प्याज 32-37 रुपये प्रति किलो बिके,
जबकि पुणे बेल्ट के सुपर प्याज 35-38 रुपये प्रति किलो तक गए।
जलगांव बेल्ट के प्याज 32-34 रुपये प्रति किलो रहे, कुछ लॉट 35 रुपये में भी बिके।
अभी एमपी में प्याज की फसल चालू नहीं हुई है। एमपी की मंडियों में भी महाराष्ट्र के जलगांव और खंडवा बेल्ट का माल जा रहा है। खंडवा और जलगांव का माल अच्छी गुणवत्ता का है। गुजरात के गोंडल, महुआ, भावनगर, जलगांव, वरुणगांव, भुसावल और चोपड़ा बेल्ट से भी बेहतरीन प्याज आ रहे हैं।

आज प्याज के भाव की बात करें तो मध्य प्रदेश का सामान्य प्याज ₹700 से ₹900 प्रति मन और बेहतर क्वालिटी का प्याज ₹1000 प्रति मन बिका, जबकि सुपर क्वालिटी ₹1100 से ₹1200 प्रति मन के भाव में बिकी। राजस्थान के अलवर का प्याज ₹700 से ₹900 प्रति मन और सुपर क्वालिटी ₹1000 प्रति मन के हिसाब से बिका। प्रति किलो दर की बात करें तो सामान्य प्याज ₹15 से ₹20 और बेहतर क्वालिटी ₹25 से ₹28 प्रति किलो रही
नासिक का प्याज ₹1100 से ₹1200 प्रति मन और पुणे का प्याज ₹1150 से ₹1250 प्रति मन के हिसाब से बिका।

मंडी में प्याज के भाव में आज ₹2 से ₹3 प्रति किलो की तेजी देखने को मिली। कुल मिलाकर दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज का मुख्य भाव ₹1000 से ₹1200 प्रति मन रहा।

सरकार की नीति
दोस्तों मंडी आढ़तियों की खबरों के अनुसार, सरकार प्याज के निर्यात पर लगाई गई ड्यूटी में कटौती करने की योजना बना रही है। यदि 10% ड्यूटी कम होती है, तो 3 रुपये प्रति किलो का अंतर आएगा, और 20% ड्यूटी घटने पर 6 रुपये प्रति किलो का अंतर पड़ेगा। यदि सरकार ड्यूटी को पूरी तरह समाप्त कर देती है, तो बाजार में और अधिक तेजी आ सकती है।

इंदौर चौतरा मंडी प्याज बाजार अपडेट

किसान भाइयों, इंदौर चौतरा मंडी में आज प्याज की आमद की स्थिति पर चर्चा करते हैं। जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था, आज लगभग 30,000 से 35,000 क्विंटल प्याज मंडी में आया। बाजार में शनिवार जैसा ही माहौल रहा, लेकिन आज अच्छे गुणवत्ता वाले प्याज के रेट बेहतर रहे। हालाँकि प्याज की आमद बढ़ी हुई है, फिर भी बाजार में कोई गिरावट नहीं देखी गई।

बाजार की स्थिति इस प्रकार रही कि अच्छे गुणवत्ता वाले प्याज ₹22 से ₹25 प्रति किलो तक बिके। वहीं हल्के माल की श्रेणी में प्याज ₹15 से ₹20 प्रति किलो के हिसाब से बिका। लेकिन अच्छे और सुपर क्वालिटी के प्याज, जिनमें महाराष्ट्र का सूखा और बिना नुकसान वाला माल था, वह ₹27 से ₹27.50 प्रति किलो तक बिके।

इंदौर मंडी में आज बाजार का रुझान लगभग शनिवार जैसा ही रहा, जहाँ बेहतर क्वालिटी के प्याज ₹24, ₹25, ₹26, ₹27 और ₹27.50 तक बिके। बाजार में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया, और अच्छे माल की मांग बनी रही।

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।