सरसों किसानों के लिए अच्छी खबर | आज दिख सकती है तेजी | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो जैसा कि हमने अपनी कल की रिपोर्ट में बताया था कि सरसों में मंदी का कम और तेजी का सेंटीमेंट ज्यादा है। सोमवार को बाजार में यही देखने को मिला भी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेतों और बारिश का मौसम होने के कारण घरेलू बाजार में बढ़ती डिमांड ने सरसों के भाव को सहारा दिया जिसके चलते सोमवार को सरसों के भाव में तेजी दर्ज की गई। रात को अमेरिकी बाजारों के तेज रहने के बाद आज फिर से सरसों में सुधार बन सकता है। सरसों में बन रहा यह सुधार सरसों के भाव को कहां तक लेकर जा सकता है आज की रिपोर्ट में हम इस बात को बारीकी से समझेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
ताजा मार्केट अपडेट
साथियो सोमवार को जब बाजार खुला तो बाजार में मामूली सुधार ही दर्ज किया गया था। इसकी वज़ह यही थी कि मलेशिया के बाजार गिरावट के साथ खुले थे हालांकि बाद में यह मजबूती के साथ बंद हुए। मलेशिया के पाम तेल बोर्ड के आंकड़े आने के बाद बाजार में तेजी बनी। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों का भाव 25 रुपये बढ़ कर 5550 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। भरतपुर में सरसों के भाव मामूली तेजी के साथ 5240 पर खुले थे जो कि बाद में बढ़ कर 5300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसमे 74 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव में 100 रुपये का उछाल देखने को मिला और भाव 5300 के हो गए। रेवाड़ी मंडी में सरसों में अच्छा उछाल देखने को मिला है और सरसों का भाव 5321 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किया गया है।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
लगभग सभी हाजिर मंडियों में सरसों के टोप भाव 5000 के स्तर को पार कर चुके हैं। राजस्थान की गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5266, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5186, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 4834, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 5071, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5065, घडसाना मंडी में सरसों का भाव 5016, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5000, नोहर मंडी में सरसों का भाव 5100, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4946, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5060, और सिरसा मंडी में सरसों का टॉप भाव 5141 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। चरखी दादरी मंडी में भी 40 लैब सरसों के भाव में ₹100 का उछाल देखने को मिला और अंतिम भाव 5250 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए।
प्लांटों पर तेजी
किसान साथियों माहौल को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलो सरसों के भाव में ₹100 तक की बढ़ोतरी कर दी । गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव ₹100 उछलकर 5400 रुपए प्रति क्विंटल हो गए । सलोनी प्लांट पर भी सरसों के भाव में ₹75 की तेजी देखने को मिली अंतिम भाव ₹6050 प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा आगरा में बीपी और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव में 50 रुपए की तेजी देखने को मिली और अंतिम भाव 5850 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए
विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत
साथियों जैसा कि हमने कल की रिपोर्ट में बताया था कि सोमवार के बाजार मलेशिया पाम तेल बोर्ड के आंकड़ों की चाल के हिसाब से चलेगा। आंकड़ों के अनुसार जून महीने में मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक नहीं बढ़ा है और उत्पादन में 4.6% की कमी देखने को मिली है। इसके अलावा मलेशिया के पाम तेल निर्यात में मजबूती बनी है। आंकड़े आने के बाद एका एक तेल तिलहन के बाजार में तेजी का माहौल बन गया। मलेशिया में केएलसी 89 रिंगिट यानी 2.32 प्रतिशत बढ़कर 3923 रिंगिट पर पहुंच गया मलेशिया के अलावा चीन और अमेरिका में भी सोया तेल और पाम तेल में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को अमेरिका में CBOT पर सोया तेल के वायदा कारोबार में 2.7% की तेजी देखने को मिली है।
आज फिर से बन सकती है तेजी
किसान साथियो घरेलू और विदेशी बाजारों के संकेतों को देखें तो सरसों में आज भी लगभग 50 से 100 रुपए की तेजी बन सकती है। क्योंकि शाम को मलेशिया के बाजारों में पाम तेल तेज हुआ है और रात को अमेरिका के बाजार में सोया तेल में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में शाम को आयी तेजी आज सुबह भारतीय बाजारों में झलक सकती है जो कि आज सरसों के भाव को 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक उठा सकती है। बरसाती मौसम होने के कारण सरसों तेल की डिमांड बनी हुई है। जो कि सरसों तेल को नीचे के भाव में अच्छा सपोर्ट कर रही है। कुल मिलाकर सरसों में तेजी की धारणा फ़िलहाल बनी रहने की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से ही करें।
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट