Movie prime

आज 100 रुपए तक तेज हो सकती है | सरसों जानिए क्या है वजह | रोके या बेचे

sarso report

किसान साथियो सरसों के भाव में पिछले कई दिनों से उठापटक चल रही है। कभी सरसों के भाव 100 रुपये बढ़ते हैं कभी 100 रुपये घट जाते हैं। अगर निम्नतम स्तर को देखें तो मार्च के महीने में ही जयपुर में सरसों के भाव 5450 तक का गोता लगा चुके हैं। सरसों का भाव अब इस निचले स्तर से उठकर 5700 के पार जा चुका है। ऐसा लगता है कि सरसों के भाव अपना बॉटम बना चुका है। पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के चलते सरसों की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि यहां से आगे सरसों में बड़ी मंदी आने की संभावना नहीं है। आज की रिपोर्ट में हम आने वाले समय में सरसों में होने वाली तेजी मंदी की चर्चा करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
शनिवार के बाजार को देखें तो पिछले 3 दिन से चल रही तेजी शनिवार को भी बरकरार रही। मौसम की मार से सरसों में नुकसान की खबरों के चलते मिलों की मांग बढ़ने से जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर दाम 5,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि सुबह को जब बाजार खुला था तो ₹25 की कमजोरी दिख रही थी लेकिन शाम होते-होते मिलों की मांग बढ़ी और दिन के निचले लेवल से सरसों के भाव ₹50 तेज हो गए। भरतपुर मंडी में भी 25 - 30 की तेजी ही देखने को मिली। ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों के भाव में बढ़ोतरी की सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹100 तेज होकर 6125 पर बंद हुए। रविवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते आज सरसों ₹100 तेज खुल सकती है कहीं मंदा कहीं तेज | देखें सरसों मंडियों में आज क्या लग रहे हैं टोप भाव | Sarso Live Rate Today 18 Mar 2023

आवक में गिरावट
खराब मौसम के चलते सरसों की आवक में कमी देखने को मिल रही है । शनिवार को सरसों की दैनिक आवक घटकर 11.25 लाख बोरियों की रह गई । सरसों के उत्पादक राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, एवं मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान बेमौसम बारिश एवं ओले पड़ने के कारण सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। उत्पादक राज्यों में खराब मौसम का दौर जारी रहा तो मौजूदा भाव में ज्यादा मंदे के आसार नहीं है। सरसो और सरसो तेल में आई तेजी की बहार | देखे सरसो की तेजी मंदी रिपोर्ट `

विदेशी बाजारों से क्या है अपडेट
जानकारों के अनुसार अर्जेंटीना में प्रतिकूल मौसम की मार सोयाबीन की फसल पर पड़ रही है। जिसके कारण वहाँ सोयाबीन के उत्पादन में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही मलेशिया में भी प्रतिकूल मौसम का असर पाम के उत्पादन पर रहेगा। इंडोनेशिया घरेलू बाजार में कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पाम की स्थानीय खपत बढ़ायेगा । अमेरिका में बैंकों की हालत खराब हो रही है आर्थिक मंदी की परिस्थिति में खाने पीने की चीजें महंगी होती हैं । ऐसे में आगे चलकर विश्व बाजार में आगे खाद्य तेलों की कीमतों में सुधार आने के आसार हैं। इसका असर घरेलू बाजार में सरसों एवं तेल की कीमतों पर भी रहेगा। Aaj Ka Narma Or Kapas Ka Taja Mandi Bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 18 March 2023

जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को 15-15 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1098 रुपये और 1088 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये कमजोर होकर भाव 2475 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गए।

आज सरसों में बन सकती है तेजी
किसान साथियों जैसा कि हमने ऊपर बताया कि रविवार को हुई ओलावृष्टि और भारी बारिश के चलते सरसों में काफी नुकसान हुआ है राजस्थान के साथ हरियाणा में भी बारिश और ओले पड़ने की खबरें आ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि आज सोमवार को सरसों के भाव ₹100 ऊपर खुल सकते हैं। ऐसा लगता है कि पिछले दिनों सरसों का भाव अपनी बॉटम बना चुका है उसके नीचे सरसों के भाव के जाने की गुंजाइश कम है । मौजूदा माहौल को देखते हुए छोटे-मोटे उछाल पर सरसों को निकालने के बारे में सोचा जा सकता है। अगर आप बड़ा रिस्क लेना चाहते हैं तो सरसों को होल्ड भी कर सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से ही करें। बासमती किसानों के लिए जरूरी रिपोर्ट | अगर बासमती धान रखा हुआ है तो यह रिपोर्ट जरूर देख लें