Movie prime

क्या सरसों निकालने का समय आ गया है | देखे सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

क्या सरसों निकालने का समय आ गया है | देखे सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो सरसों में चौतरफा नुकसान और विदेशी बाजारों में हल्के सुधार की खबरों के चलते सरसों के बाजार पिछले दो दिनों में सुधरते दिखाई दिए हैं। मंडी भाव टुडे ने पहले ही बता दिया था कि सरसों में हल्का सुधार बन सकता है लेकिन हम इस बात पर अभी भी टिके हुए हैं कि सरसों में बड़ी तेजी बनने की उम्मीद ना के बराबर है। इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की चाल को विस्तार से समझेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
सरसों के भाव में सोमवार को लगातार दूसरे दिन में सुधार देखने को मिला है । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर दाम 6,225 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जबकि भरतपुर में सरसों का रेट 81 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 5831-5850 की रेंज में पहुंच गया। अन्य मुख्य मंडियों की बात करें तो च दादरी में 42 लैब सरसों का रेट 6050, भिवानी में 5980 और रेवाड़ी में 41 लैब सरसों का रेट 6050 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।  दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों में 50 रुपये की तेजी देखने को मिली और भाव 6100 तक आ गए है। ठहराव के बाद बासमती फिर से हो सकता है तेज | रोके या बेचे | बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट

बड़े प्लांटों पर क्या रहे भाव
बड़े बड़े प्लान्टों ने भी सरसों के खरीद भाव को बढ़ाया। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 100 रुपये तक तेज हुए और टोप भाव 6800 का देखने को मिला। इसके अलावा गोयल कोटा प्लान्ट ने भी सरसों के भाव 150 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाए और अंतिम भाव 6050 के रहे। आगरा BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव ₹50 तेज होकर 6600 रुपए प्रति कुंटल तक आ गए । इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 1.25 लाख बोरियों की हुई । गेहूं आज भी 100 रुपये टूटा | देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 30 Jan 2023

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो हरियाणा की आदमपुर मंडी में 43 लैब सरसों का रेट 5991 सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5875 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5583 और रेवाड़ी मंडी में सरसों का भाव ₹6050 प्रति कुंटल तक दर्ज किया गया। राजस्थान की मंडियों की बात करें तो देवली मंडी में 42 कंडीशन सरसों का रेट 6025 और नई सरसों का रेट ₹5500 तक दर्ज किया गया इसके अलावा अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5500 रामगंज मंडी में सरसों का रेट 5350 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5500 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का प्राइस 5729 खाजूवाला मंडी में सरसों का भाव 5600 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5740 रावला मंडी में सरसों का टॉप रेट 5755 गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 5405 नोहर मंडी में सरसों का भाव 5691 और श्री गंगानगर अनाज मंडी में सरसों का टॉप रेट ₹5651 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है। भारी नुकसान के बाद अब सरसों में बन सकता है सुधार | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

क्या रही सुधार की वज़ह
सरसों में इस सुधार की बड़ी वजह उत्पादक राज्यों में मौसम का खराब होना और विदेशी बाजारों में पाम तेल और सोया तेल के भाव में सुधार होना बताया जा रहा है। पिछले दो दिनों में कुछ जगह बारिश होने के साथ ही एकाध जगह ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे सरसों में थोड़ा बहुत नुकसान  हुआ है । बारिश के चलते  नई फसल की आवकों में देरी होने की संभावना बढ़ गई है। बारिश और ओलावृष्टि के अलावा पाला पड़ने के कारण सरसों में पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। एक अंदाजे के अनुसार सरसों में पाला पड़ने के कारण लगभग 25% तक फसल को नुकसान पहुंच सकता है। व्यापारियों के अनुसार मौसम खराब बना रहा तो फिर सरसों की मौजूदा कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है। फसलों के नुकसान होने पर मिल रहा 15 हजार तक का मुआवजा | देखें पूरी खबर

विदेशी बाजार अपडेट
विदेशी बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में सुधार देखने को मिला है। अमेरिका में सोयाबीन की फसल पर सूखे की चिंता बढ़ने से सोमवार को सोयाबीन के भाव में सुधार आया। दूसरी तरफ मलेशिया में बाढ़ की स्थिति बनने से उत्पादन घटने की आशंका में पाम तेल में तेजी देखने को मिली है। मलेशिया में अप्रैल महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल के भाव 28 रिगिंट तेज होकर दाम 3,930 रिगिंट प्रति टन हो गए। इस दौरान शिकागों में मार्च वायदा अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 0.85 सेंट तेज हुई। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 30 January 2023

तेल और खल भाव
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 2-2 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1262 रुपये और 1252 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 35 रुपये तेज होकर भाव 2485 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक सोमवार को घटकर 1.25 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 1.40 लाख बोरियों की हुई थी।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों यहां से आगे दो-चार दिन तक सरसों की चाल में कोई बहुत बड़ा परिवर्तन होने की संभावना कम है। हालांकि नई सरसों आने के समय आवक का दबाव बन सकता है और सरसों के भाव और थोड़ा बहुत नीचे जा सकते हैं इसलिए किसान साथियों से निवेदन है कि अगर खराब मौसम के चलते सरसों के भाव थोड़ा बहुत उछलते हैं तो माल को निकाला जा सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें।