Movie prime

अगर सोयाबीन का स्टॉक पड़ा हुआ है तो नुकसान से बचाने वाली यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लेना

अगर सोयाबीन का स्टॉक पड़ा हुआ है तो नुकसान से बचाने वाली यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लेना
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर हो हल्ला तो बहुत हुआ लेकिन रिजल्ट खास निकला नहीं। अभी तक सोयाबीन के भाव में कोई तेजी नहीं दिखी है और भाव MSP से 500 से 800 रुपये तक नीचे चल रहे हैं। पिछले हफ्ते के आखिरी दो दिनों में सरसों में आयी तेजी को देखकर यह उम्मीद बनी थी कि सोयाबीन और सोया तेल में तेजी देखने को मिलेगी लेकिन यहां कुछ खास बात बनती दिखी नहीं। अब हमारे बहुत सारे किसान साथी और व्यापारी भाई हैं जो ये जानना चाह रहे हैं कि आने वाले समय में सोयाबीन और सोया तेल में कुछ तेजी की उम्मीद है या नहीं। आज की रिपोर्ट में हम आपके इस सवाल का उत्तर देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको रोजाना भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट चाहिए तो आप केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक ले सकते है 9518288171 पर मैसेज करे या कॉल करे लेने के लिए

मांग और सप्लाई
दोस्तो इस समय घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन की मांग बहुत समान्य चल रही है और सप्लाई पर्याप्त बनी हुई है। इसके चलते भाव भी एक सीमित दायरे में घूम रहे हैं और तेजी दूर दूर तक दिखाई नहीं देती।

सोयामील की घटती डिमांड
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन का उत्पादन बढ़ा है जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय सोयाबीन के साथ साथ सोयामील की डिमांड कम हो गई है। यही कारण है कि सोयामील का निर्यात और कीमत लगातार घट रही है। जिसका दबाव सोयाबीन के भाव पर भी बना हुआ है।

विदेशी बाजारों से क्या है खबरें
ब्राज़ील में सोयाबीन की कटाई शुरू हो गयी है लेकिन गति पिछले वर्ष से धीमी है। वहीं अर्जेंटीना में सूखे से थोड़ी राहत मिलने की खबर है। रह रहकर हो रही बारिश से सोयाबीन फसल को कुछ राहत मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई दिनों से अर्जेंटीना में सूखे के कारण सोयाबीन उत्पादन अनुमान में कटौती की संभावना जतायी जा रही थी। सोयाबीन की कटाई का सीज़न होने के कारण ब्राजील और अर्जेंटीना में सोयाबीन की सप्लाई और बढ़ेगी जिसके बाद भारतीय सोयमील की एक्सपोर्ट पैरिटी और घटेगी। यानि कि भारत का सोयामील निर्यात और घट सकता है।

घरेलू बाजार में क्या है सेंटिमेंट

दोस्तों जाहिर सी बात है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयामील की डिमांड घटेगी तो निर्यात कम होगा और भारतीय बाजार में सोयाबीन की क्रशिंग भी घटेगी। इसका सीधा असर सोयाबीन के भाव पर पड़ने का खतरा बना रहेगा। यानी कि जिस तेजी की हम उम्मीद कर रहे हैं वह हकीकत नहीं बन पाएगी। ऊपर से सरकार ने सोयाबीन के वायदा कारोबार पर लगे बैन को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। इस फैसले के बाद सोयाबीन में तेजी बनने की संभावना को झटका लगा है।

मुख्य केंद्रों के सोयाबीन रेट

कीर्ति प्लांट सोलापुर, नांदेड़ और हिंगोली में सोयाबीन का भाव ₹ 4320 मंदी 20, जबकि लातूर में भाव ₹ 4300 मंदी 20 रहा। गोयल कोटा में सोयाबीन का भाव ₹ 4250 पर स्थिर रहा। दाहोद में सोयाबीन भाव ₹ 4100/4150, जोबट मंडी में ₹ 3800, अलिराजपुर मंडी में ₹ 3900 और छिंदवाड़ा मंडी में ₹ 4000/4350 दर्ज किया गया। इंदौर में लक्ष्मीनगर में सोयाबीन भाव ₹ 3800/4150 रहा, जहां आवक 2000 बोरी रही, जबकि छावनी में भी भाव ₹ 3800/4150 रहा और आवक 1000 बोरी दर्ज की गई।

सोयाबीन में तेजी की कितनी गुंजाईश

दोस्तों हम मानते हैं कि सोयाबीन का भाव इस समय बुरी तरह से पिटा हुआ है। लेकिन विडम्बना यह है कि इसमें निकट भविष्य में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद भी नहीं है। हमारा ऐसा कहने के पीछे कई वजह हैं । सबसे पहले वजह तो यह है कि मार्च के अंत या अप्रैल के शुरुआत से सरकार सोयाबीन की बिकवाली भी शुरू कर सकती है। ऐसा करने से बाजार में सोयाबीन की सप्लाई और बढ़ेगी। देखने वाली बात यह होगी कि सरकार क्या भाव पर बिकवाली शुरू करती है। ऐसे में सोयाबीन का भविष्य अब सरकारी की नीतियों पर निर्भर करेगा। दोस्तो सरकार की नीतियों, सोयमील की डिमांड और सोया तेल के बढ़ते इम्पोर्ट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सोयाबीन में टिकाऊ तेजी की उम्मीद कम ही है। अगर आपको रोजाना भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट चाहिए तो आप केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक ले सकते है 9518288171 पर मैसेज करे या कॉल करे लेने के लिए | मंडी भाव टुडे का मानना है कि यहाँ से आगे बड़ी तेजी अब नयी फसल के पहले ही दिखेगी। इसलिए जो साथी स्टॉक को होल्ड करना चाहते हैं वे अपने रिस्क पर ही ऐसा करें।

 👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।