कब तक संभलेगा चने का बाजार |
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों चना बाजार की मौजूदा स्थिति को देखें तो देशभर की प्रमुख मंडियों में भाव फिलहाल स्थिर से लेकर हल्की नरमी के साथ चल रहे हैं, लेकिन बड़े मंदे की कोई संभावना नहीं दिखती। दिल्ली लॉरेंस रोड मंडी में एमपी चना ₹5750 से ₹5775 और राजस्थान का जयपुर चना ₹5800 से ₹5825 प्रति क्विंटल पर स्थिर बना हुआ है, जबकि सोलापुर मंडी में मिल क्वालिटी चना ₹5700 से ₹6000 और अन्नगिरी चना ₹5900 से ₹6200 के दायरे में बिक रहा है, जहाँ पर 4 से 5 ट्रकों की सीमित आवक दर्ज की गई। इसी तरह सिरसा मंडी में चना ₹5000 से ₹5250, ऐलनाबाद मंडी में ₹5450 से ₹5565, और बीकानेर मंडी में चना ₹5200 से ₹5450 तथा रूसी चना ₹5200 से ₹5500 प्रति क्विंटल और रावतसर मंडी में ₹5300 से ₹5360 के बीच कारोबार कर रहा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
बीते कुछ दिनों में व्यापारियों और दाल मिलों की मांग कुछ कमजोर दिख रही है, लेकिन मिलों की बेसन जरूरतें और मानसून की रफ्तार को देखते हुए भविष्य में मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। जानकारों का कहना है कि अभी मंडियों में भारी स्टॉक मौजूद नहीं है, लेकिन नेफेड की सक्रियता बाजार को सपोर्ट दे रही है। 23 जून को नेफेड ने मध्य प्रदेश के लिए 2022-23 सीजन के चने की निविदा ₹4850, ₹5011 और ₹5151 प्रति क्विंटल पर मंज़ूर की है, जो सरकारी खरीद के जरिए बाजार को नीचे गिरने से रोकने का प्रयास है। इस बीच एक और अहम बिंदु यह है कि बाजार में ऑस्ट्रेलियाई चना की मौजूदगी भी बनी हुई है जिससे घरेलू चने को सीधी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई चने का क्वालिटी ग्रेड अलग होता है और इसका उपयोग मुख्यतः बड़े दल मिलर्स द्वारा किया जाता है, लेकिन यह कीमतों को प्रभावित कर रहा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
जानकार मानते हैं कि जब तक विदेशों से आयातित चना मंडियों में आता रहेगा, घरेलू बाजार में बड़ी तेजी की संभावना थोड़ी सीमित रहेगी। लेकिन फिर भी देशी चने की क्वालिटी और बेसन की खपत को देखते हुए खरीदारों का भरोसा बना हुआ है। मानसून का असर और उपभोक्ता स्तर की मांग जैसे ही जोर पकड़ेंगे, चना बाजार में मजबूती की संभावना बन सकती है। अभी के लिए यह कहा जा सकता है कि चने का बाजार फिलहाल स्थिर, संतुलित और थोड़ी दबी मांग के साथ चल रहा है, लेकिन आगामी दिनों में हलचल संभावित है। जिन साथियों के पास चने का स्टॉक पड़ा हुआ है वो अभी इसको कुछ दिन और होल्ड कर सकते है व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।