Movie prime

ग्वार के भाव में कब तक बन सकती है तेजी | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

ग्वार के भाव में कब तक बन सकती है तेजी | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो पिछले कुछ सालों से लगातार घटते उत्पादन एवं जरूरत अनुसार मांग में निरंतरता होने के बावजूद ग्वार सीड व गम में तेजी नहीं आने से किसान व व्यापारी परेशान हैं। इसलिए इस बार ग्वार की बिजाई बड़े स्तर पर घटने की आशंका बताई जा रही है और आने वाले दो से तीन महीने के अंदर ग्वार के लिए अच्छी खबर बन सकती है।

क्या कहते है ग्वार विशेषज्ञ
फिलहाल की स्थिति एवं संभावना को लेकर कमोडिटी के विशेषज्ञ जैसलमेर के श्री कन्हैयालाल चांडक ने बताया कि पिछले साल विपरजाय तूफान के चलते राजस्थान गुजरात से हरियाणा तक समय से पहले अच्छी बरसातें हुईं थीं लेकिन इस बार मौसम ने साथ नहीं दिया व पर्याप्त बारिश नहीं हुई। बीकानेर क्षेत्र में मूंगफली मोठ व बाजरी की बिजाई अधिक है और ग्वार कम। चूरू क्षेत्र में ग्वार की बिजाई बेहतर है तथा समूचे देश में पिछले साल की तुलना में ग्वार की बिजाई में 30 प्रतिशत गिरावट देखी जा रही है।

ताजा मार्किट अपडेट
साथियो बात करे ताजा मार्किट अपडेट की तो हरियाणा की आदमपुर मंडी में ग्वार का भाव 4336 से 5237 रुपए रहा, ऐलनाबाद मंडी में ग्वार का भाव 4500 से 5050 रुपए रहा, सिरसा मंडी में ग्वार का भाव 4500 से 5150 रुपए रहा बात करे राजस्थान की मंडियों की तो राजस्थान की नोहर मंडी में ग्वार का भाव 5125 से 5154 रुपए रहा, बीकानेर मंडी में ग्वार का भाव 5150 से 5245 रुपए रहा, मेड़ता मंडी में ग्वार का रेट 4900 से 5151 रुपए रहा, देवली मंडी में ग्वार का भाव 4200 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल रहा |

ग्वार में आगे क्या होगा
बारिशों के दूसरे दौर तक यानी के लगभग 10 अगस्त तक ग्वार सीड व गम एक रेंज बाउंड भाव में रहने की संभावना है उसके बाद का बाजार बारिश की गतिविधियों पर अधिक निर्भर करेगा। फिलहाल ग्वार गम की मांग 27 से 28 हजार टन मासिक पर स्थिर है लेकिन पिछले दो सप्ताह से ग्वार की सप्लाई में काफी कमी आ रही है। इस समय अत्यधिक तापमान से मौजूदा फसल को नुक्सान हो सकता है वैसे भी यह गर्मी सभी फसलों के लिए नुकसानदायक रहने वाली है। बाकि किसान साथियो हमने आप को ऊपर भी बता दिया था की आने वाले 2 से 3 महीनो के अंदर ग्वार सीड और गम के भाव में सुधार देखने को मिल सकता है बाकि व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub