Movie prime

क्या सरसों में खरीद का बन रहा है मौका | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso kab beche

सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट: किसान साथियो इस हफ्ते में सरसों के भाव पर लगातार दबाव बना हुआ है। पिछले दिनों विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों (edible oils) में आयी तेजी के बाद उम्मीद बनी थी कि सरसों में सुधार देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार से लेकर बुधवार तक सरसों की बढ़ी हुई आवक के कारण सरसों के दाम में गिरावट आयी है। हालांकि गुरुवार को सरसों की आवक घटकर 9 लाख बोरी की हुई है। गुरुवार को सरसों उत्पादक राज्यों में मौसम खराब होने के कारण ही आवक में कमी देखने को मिली है।हमने अपनी पहले की रिपोर्टों में भी बताया था कि था कि मौसम साफ़ होने के बाद सरसों की आवक बढ़ेगी जिसके चलते सरसों पर दबाव बनेगा। इसीलिए हमने अपनी लगभग हर रिपोर्ट में हर 100-200 रुपये के उछाल पर सरसों को बेचने की सलाह दी थी। हाल फिलहाल में सरसों के भाव फिर से अपने न्यूनतम स्तर पर आ चुके हैं। ऐसे में क्या इन स्तरों पर सरसों में खरीद के मौके बन रहे हैं। आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

बाजार में क्या हुआ
बढ़े दाम पर तेल मिलों की मांग कमजोर होने से घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 100 रुपये तक गिर गए जयपुर में अंतिम भाव 5450 रुपये तक रिपोर्ट किए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चालू सीज़न में जब सरसों गिरी थी तब 5350 के स्तर तक पहुँच गई थी। वहाँ से फिर भाव उठकर 5925 के स्तर तक आ गए थे। बात भरतपुर की करें तो भरतपुर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है 42 कंडीशन के भाव 5020 के स्तर पर आ चुके हैं। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद भाव 5200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने के कारण सरसों की दैनिक आवक घटकर 9 लाख बोरियों की ही हुई। देखे आज के नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 20 April 2023

प्लांटों पर क्या रहे सरसों के रेट
ब्रांडेड तेल मिलों ने भी सरसों के भाव में कटौती की। सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तक टूट गए । सलोनी प्लांट पर अंतिम भाव 5825 रुपए प्रति क्विंटल के रिपोर्ट किए गए हैं अन्य प्लांटों की बात करें तो गोयल कोटा प्लांट में सरसों के खरीद भाव में ₹100 की कटौती की और अंतिम भाव ₹5350 की रहे । शारदा और बीपी प्लांट पर सरसों के भाव क्रमश 5650 और ₹5675 प्रति क्विंटल के रहे। सरसों के भाव में उठापटक के बाद अब किस तरफ मुड़ेंगे सरसों के भाव | आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5450 (HAFED खरीद) मंडी भाव 4950 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 4800 सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5025, भट्टू मंडी में सरसों का रेट 4821, सिवानी मंडी में सरसों का रेट 5150, श्रीमाधोपुर मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 5300 देवली मंडी में सरसों का रेट 5125, सुमेरपुर मंडी में सरसों का रेट 5050 शिवपुर मंडी में सरसों का भाव 5150 बारा मंडी में सरसों का रेट 4955 ग्वालियर मंडी में सरसों का भाव 4900 अशोकनगर मंडी में सरसों का भाव 4700 पोरसा मंडी में सरसों का रेट 4800 नागौर मंडी में सरसों का भाव 5000 जोधपुर मंडी में सरसों का रेट 5120 खेरली मंडी में सरसों का भाव 5065 मंदसौर मंडी में सरसों का भाव 4900 और मुरैना मंडी में सरसों का रेट ₹4800 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। जाने किन मंडियों में मिल रहे हैं MSP के उपर गेहूं के भाव | wheat kanak gehu Live Rate Today 20 april 2023

क्या रही सरसों में गिरावट की वज़ह
जानकारों के अनुसार आयातित तेलों की कीमतों में आई गिरावट से सरसों तेल की कीमतों पर दबाव बना है, जिस कारण मिलों की खरीद कमजोर हो गई। गर्मी बढ़ने के कारण सरसों तेल में मांग अभी कमजोर ही रहेगी, जबकि उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बनी रहेगी । चालू सीजन में सरसों का उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है इसलिए मौजूदा कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है। हालांकि आवक घटने के बाद सरसों के भाव में सुधार की गुंजाईश बन सकती है।

विदेशी बाजारों की अपडेट
अन्य खाद्वय तेलों की कीमतों में आई मंदी के साथ ही कमजोर निर्यात से मलेशियाई क्रूड पाम तेज (CPO) वायदा गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर होकर बंद हुआ। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर जुलाई महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतें 30 रिगिट यानी 0.80 % कमजोर होकर 3,705 रिंगिट प्रति टन रह गई। चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध भी 2.8 % तक गिरा, जबकि इसके पाम तेल वायदा अनुबंध में 2.1 % की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल के रेट भी 0.5 % तक गिरे। मलेशिया के वित्तीय बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण शुक्रवार और सोमवार को बंद रहेंगे। इसलिए व्यापार 25 अप्रैल मंगलवार को ही हो पाएगा । Adani Group के शेयर धारकों के लिए बड़ी खबर | कर्ज चुकाने की क्षमता बढ़ी | जाने कैसी है वित्तीय सेहत

घरेलू बाजार अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरुवार को 10-10 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1055 रुपये और 1045 रुपये प्रति 10 किलो रह गई । इस दौरान सरसों खल के दाम 2520 रुपये प्रति क्विटल पर स्थिर हो गए।

सरसों में खरीद का मौका कब
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों जैसा कि हमने बताया कि पिछली बार सरसों 5350 के स्तर से उठकर ₹5925 तक चली गई थी। उसके बाद से सरसों इन दिनों उसी स्तर के आसपास फिर से आ चुकी है। हरियाणा और राजस्थान में सरसों की थोड़ी बहुत सरकारी खरीद भी चल रही है। विदेशी बाजारों में पाम तेल के भाव भी बहुत ज्यादा नहीं गिरे हैं। चूंकि सरसों की आवक का सीजन समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है इसलिए आने वाले दिनों में सरसों की आवक का घटना तय है। ऐसे में संभावना बन रही है कि जल्दी सरसों के भाव में सुधार होना शुरू हो सकता है। पूरी पूरी संभावना है कि सरसों के भाव अपने पिछले न्यूनतम स्तर से नीचे नहीं जाएंगे। ऐसे में इन स्तरों पर सरसों में खरीद के बारे में सोचा जा सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।