बासमती के बाजार में और उठाव की संभावना | देखें बासमती की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों आज रविवार का दिन है और आज की रिपोर्ट में हम धान के बाजार पर चर्चा करने वाले हैं। अभी तक मंडियों में धान की आवक, धान के भाव, पिछले साल के मुकाबले में आई तेजी मंदी और चावल के भाव को आधार रखते हुए हमने इस रिपोर्ट को तैयार किया है।
नोट :- अगर आपको धान और चावल के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | अगर आप को चाहिए तो 9518288171 पर व्हाट्सअप मैसेज करे | भाव सुबह 7 बजे से आने शुरू हो जायेंगे और इस सर्विस में और भी फसलों के भाव देखने को मिलेंगे | जिन्हे लेनी है वही मैसेज करे
ताजा मार्केट अपडेट
दोस्तों, इस साल धान का बाजार उस तरह की तेजी नहीं दिखा रहा है जिस तरह की तेजी पिछले साल दिखाई थी। हमने पहले भी अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि पिछले साल हुए नुकसान के कारण मिलर्स, व्यापारी और आढ़ती दोनों ही रिस्क लेने से डर रहे हैं। सभी अपनी अपनी सेफ साइड लेकर चल रहे हैं। इसलिए माल का रेट बढ़ाकर नहीं बोल रहे हैं। मंडी भाव टुडे ने ग्राउंड पर जाकर मंडी में सर्वे किया और यह जानने की कोशिश की की धान में जो यह सुस्ती चल रही है इसका क्या कारण है। बातचीत के दौरान पर मिल परचेजरों ने बताया कि उपर से ऊंचे भाव ना बोलने के लिए कहा गया है। बढ़िया रेट ना मिलने के कारण 1121 और 1718 के किसान माल को बेचने के लिए राजी नहीं दिखे। हालांकि 1509 और 1847 में हर भाव में किसान अपना माल बेच रहे हैं। आज रविवार का दिन है इसलिए ज्यादातर मंडियां बंद है, लेकिन अभी तक जो खबरें मिली हैं उन्हें देखकर यह कहा जा सकता है कि बाजार आज हल्के तेज हैं। खास तौर पर 1401 में आज तेजी दिख रही है। कैथल मंडी में 1401 धन का रेट 3351 तक लग चुका है। दो दिन में इस धान में 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज हो चुकी है। 1718 धान की अपडेट कैथल से 3270 कंबाइन की बोली की मिली है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
1509 में आज तेजी का रुझान
बात 1509 की करें तो यहां पर भी आज बाजार 10-20 se लेकर 80 रुपये की तेजी जरुर दिख रही है लेकिन कोई बहुत बड़ा परिवर्तन बाजार में नहीं है। कैथल मंडी में अभी तक 1509 का भाव कल के 2790 से बढ़कर 2870 रुपये कंबाइन क्वालिटी में देखने को मिला है। खैर मंडी में भी 10-20 रुपये की तेजी दिख रही है। नरेला से 2772 का भाव कंबाइन में 1509 बिकने की रिपोर्ट आयी है। नरवाना मंडी से कंबाइन में 1509 के 2850 रुपये तक भाव होने का अपडेट मिला है। इसी तरह से जुलाना मंडी में 2880 तेजी 31, समालखा में 2731 के भाव कंबाइन में रहने की खबर मिली है।
1401 और PB1 के भाव फिलहाल कमजोर लेकिन भविष्य तेजी का
दोस्तो हमने बासमती का सीजन शुरू होने से पहले ही आपको बता दिया था कि 1401 और PB1 के भाव इस साल ज्यादा कमजोर रहने वाले हैं। आप बाजार में देख ही रहे हैं कि ठीक ऐसा ही रुझान भाव में अभी तक देखने को मिला है। यहां से आगे जो रिपोर्ट मिल रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले समय में 1401 और PB1 के भाव भी तेज हो सकते हैं। 1401 के भाव अभी तक 3350 रुपये प्रति क्विंटल तक ही पहुंच पाए हैं। तेजी का माहौल इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिस तरह की रिपोर्टें मिल रही हैं उन के अनुसार 1401 और PB1 का भी बहुत बड़ा पुराना स्टॉक उपलब्ध नहीं है। घरेलू बाजार और विदेशी बाजारों में 1401 की बढ़िया मांग रहती है। पिछले साल पूसा के भाव पिटने के कारण MP के काफी किसानों ने 1509, 1718 और 1692 जैसी किस्मों की तरफ स्विच किया है जिसका असर आगे देखने को मिल सकता है।
1121 और 1718 क्या है रेंज
कल नजफगढ़ मंडी में 1121 हाथ भाव ₹ 4221, 1718 हाथ भाव ₹ 3651 मंदी 10; सफीदों मंडी में 1718 हाथ भाव ₹ 3932; रेवाड़ी मंडी में 1718 हाथ भाव ₹ 3621 और पिल्लू खेड़ा मंडी में 1718 हाथ भाव ₹ 3800 तक रहा। आज दो मंडियों से 1718 की अपडेट मिली है समालखा मंडी मे आज 1718 का हाथ का भाव 3701 रुपये प्रति क्विंटल खुला है और इसमें 20 रुपये की तेजी बनी हुई है। 1718 धान की अपडेट कैथल से 3270 कंबाइन की बोली की मिली है। 1121 की आवक फिलहाल इक्का-दुक्का मंडियों में ही हो रही है और इसके भाव की रेंज 4000 से लेकर 4221 रुपए तक देखी जा रही है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
पिछले साल के मुकाबले कैसे हैं रेट
किसान साथियों पिछले साल 21 अक्टूबर 2023 को 1121 धान के भाव 4650 और 1718 के भाव 4200 तक पहुंच गए थे। जबकि 1401 में 4400 तक के भाव देखने को मिल रहे थे। PB1 के भाव 3950 के टॉप में थे और 1509 में 3550 की रेंज कंबाइन क्वालिटी में बनी थी। इसी तरह से 1886 के भाव 4100 के आसपास थे। फिलहाल के भाव के साथ तुलना करें तो 1121 में इस समय बाजार ₹400, 1718 में ₹300 और 1401 में लगभग ₹1000 डाउन चल रहा है। बात 1509, 1692 और 1847 की करें तो पिछले साल के मुकाबले भाव लगभग ₹400 तक कमजोर चल रहे हैं।
आगे कैसे रहेंगे भाव
दोस्तों इस हफ्ते भी हम अपनी पिछली रिपोर्ट पर कायम हैं। मंडियों और मिलों के सर्वे के बाद कहा जा सकता है कि बाजार में पुराना माल ज्यादा नहीं है और जो भाव इस समय जो रेट चल रहे हैं वह अपने न्यूनतम भाव के आसपास ही चल रहे हैं। चूंकि इस बार कोई MEP लिमिट नहीं है इसलिए 1509, 1692 और 1847 जैसी किस्मों के चावल की क्वालिटी बढ़ाने के लिए निर्यात करने से पहले इसमे 1121 और 1718 के चावल को मिक्स करने प्रवृत्ति रह सकती है। इसलिए 1121 और 1718 जैसी किस्मों की डिमांड में कमी नहीं आनी चाहिए। इसलिए इन दोनों किस्मों में यहां से आगे गिरावट आने का जोखिम कम है। इस समय चावल के भाव पिछले साल के मुकाबले काफी कमजोर चल रहे हैं लेकिन निर्यात अच्छा होने के कारण बाजार का सेंटीमेंट उतना कमजोर नहीं है जितनी कमजोरी चावल के भाव में दिख रही है। इसलिए ऐसा हो सकता है कि चावल के भाव के अनुपात में धान के भाव में कमजोरी ना रहे। वैसे भी अब 1401 और PB1 को छोड़ दे तो बाकी किस्मों में भाव का अन्तर 400-500 से ज्यादा नहीं है। अन्य वैरियटयों जैसे 1885, 1886,1401, PB1, सरबती, सुगंधा और ताज में भी उठाव की संभावना बनी हुई है। जब बढ़िया क्वालिटी के पके हुए माल की आवक होगी तो भाव 1121 में 4500, 1885 में 4400, 1718 में 4200, 1401 में 3800, PB1 में 3500+, सरबती में 2400+ सुगंधा, RH10 और ताज में 2500+ तक बनते दिख सकते हैं। व्यापार आपको अपने विवेक से ही करना है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।