Movie prime

नए सीजन पर क्या रहेगी सरसों की चाल ? देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard live rate

नए सीजन पर क्या रहेगी सरसों की चाल ? देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो कई दिन से सरसों के बाजार सुस्त चल रहे हैं। नयी सरसों आने अब केवल 2 महीने का समय शेष है। व्यापारी पुरानी सरसों में अब कम रुचि दिखाने लगे हैं।  यही कारण है कि सरसों पिछले 15 दिन में अपने उपरी स्तर से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरने के बाद अब एक सीमित दायरे में चल रही है। इस रिपोर्ट में हम आने वाले समय में सरसों के भाव को लेकर चल रही खबरों का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
तेल मिलों की मांग बढ़ने से शुक्रवार को घरेलू बाजार में सरसों के भाव में मामूली सुधार आया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर 6,725 रुपये प्रति क्विटल हो गए। भरतपुर का भाव 6415 पर खुला और दोपहर में 6450 तक पहुंच गया। ऐलनाबाद मंडी में 40 लैब सरसों के रेट 6131 जबकि रेवाड़ी में कंडीशन सरसों के भाव 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे । दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का अंतिम भाव 6550 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किया गया है। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 09 December 2022

सलोनी प्लांट में 75 रुपये प्रति क्विंटल तेजी के साथ भाव 7300 तक पहुंच गया। व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम तेज होने से घरेलू बाजार में सरसों में तेल मिलों की मांग बढ़ गई, जिससे भाव में सुधार आया है।

इंडोनेशिया से अच्छी खबर
किसान साथियो खबर है कि इंडोनेशिया के नए बायोडीजल नियम से खाद्य तेलों की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि बायोडीजल नियम से अगले साल इंडोनेशिया में पाम उत्पादों की घरेलू मांग बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार इंडोनेशिया में नए नियम के तहत पॉम आधारित ईंधन में 35 प्रतिशत मिश्रण के साथ बायोडीजल बनने की उम्मीद है, जोकि वर्तमान में 30 प्रतिशत के आसपास है। इस नियम के जनवरी 2023 की शुरुवात से ही लागू होने की सम्भावना हैं।   देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 09 Dec 2022

विदेशी बाजारों में तेजी
इस खबर के चलते विदेशी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर फरवरी एक्सचेंज, पर फरवरी महीने के वायदा अनुबंध मे 44 रिगिंट यानी की 1.11 प्रतिशत तेज होकर 3,987 रिगिंट प्रति टन पर बंद हुए। जबकि शिकागो में जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में सोया तेल के दाम 0.22 प्रतिशत तेज हुए।

घरेलु बाज़ार अपडेट
घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 15-15 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1368 रुपये और 1358 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये तेज होकर 2650 रुपये प्रति क्विंटल तक रही । देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को बढ़कर 2.55 लाख बोरियों की हुई, जबकि गुरूवार को इसकी आवक 2 लाख बोरियों की ही हुई थी।

सरसों की बुवाई बढ़ी
कृषि मंत्रालय ने सरसों की बुवाई को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार सरसों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 87.95 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 80.78 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर सरसों का भाव 6200, सूरतगढ़ सरसों का भाव 5883, पीलीबंगा सरसों का भाव 5950, गोलूवाला सरसों का भाव 5950, घड़साना सरसों का भाव 6215, श्री करणपुर सरसों का भाव 6167, सादुलपुर सरसों का भाव 6000, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 6114, अनूपगढ़ सरसों का भाव 6069, श्री गंगानगर सरसों का भाव 6100, रायसिंहनगर सरसों का भाव 6181और देवली सरसों का भाव 6450 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा।  हरियाणा की मंडियों को देखें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6357, कालांवाली सरसों का भाव 5900 रुपये प्रति क्विंटल , दादरी 6450 भिवानी 6350 और रेवाड़ी मंडी में 42 कंडीशन सरसों के भाव 6550 तक रहे। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 09 Dec 2022

सरसों में अब आगे क्या
किसान साथियो सरसों की बुवाई भले ही बढ़ी हो लेकिन इससे सरसों की बहुत ज्यादा सप्लाई बढ़ने की उम्मीद कम है। क्योंकि भारत अपनी तेल की खपत का ज्यादातर हिस्सा आयात करता है। इसलिए बुवाई कितनी भी बढ़ जाए वह भारत की तेल की मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं है। इसलिए बुवाई बढ़ने से भाव गिरने की संभावना ना कर बराबर है। ऐसे में भारतीय तेल तिलहन के बाजार की दिशा दशा विदेशी बाजारों की तेजी मंदी पर ही टिकी रहेगी।