नए साल में क्या रहेगा सरसों का भाव ? देखें सरसों के भविष्य को लेकर तेजी मंदी रिपोर्ट
साल 2022 खत्म होने वाला है लेकिन हमारे बहुत सारे किसान साथी आज भी सरसों को स्टॉक किए हुए हैं। उन्हे सरसों में तेजी की उम्मीद है। लेकिन सरसों के भाव पिछले 15 दिन से 6700 और 6800 के बीच जाकर भयंकर रूप से स्थिर हो गए हैं। विदेशी बाजारों की तेजी मंदी से कभी 25-50 की कभी तेजी आती है तो का ही मंदी। अगर आपने भी सरसों को होल्ड करके रखा हुआ है तो ये रिपोर्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए ग्रुप join करें
ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो 2022 का आखिरी सोमवार सरसों किसानो के लिए अच्छा रहा। सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल तक का सुधार देखने को मिला। कड़ाके की सर्दी के बीच सरसों तेल की मांग सुधरने से घरेलु बाजार में यह सुधार देखने को मिला है । जयपुर में 42 प्रतिशत सरसों का भाव 50 रुपए तेज होकर 6800 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे । जबकि भरतपुर में सरसों के भाव 6400 के स्तर पर स्थिर बने रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड पर 6600, भिवानी में 40 लैब 6325, चरखी दादरी में 40 लैब 6425 और अलवर में 6490 के हिसाब से सरसों का कारोबार हुआ। सोमवार होने के कारण दैनिक आवक भी 25 हजार बोरी बढ़कर लगभग 2.50 लाख बोरी के आसपास रही।
ब्रांडेड कंपिनयों की बात करें तो सलोनी प्लांट ने सोमवार को सरसों खरीद का भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 7300 रुपये प्रति क्विंटल किया। इसके अलावा गोयल कोटा पर सरसों का खरीद भाव 6750, अडानी प्लान्ट पर 6720, BP प्लान्ट पर 7200 और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव 7150 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी का भाव 7 रुपये प्रति 10 किलो तेज होकर 1375 रुपए के स्तर पर आ गया।
ग्वार में बन रहे तेजी के आसार, देखें ग्वार की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 6300, रावतसर में 6015, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 6141, श्रीविजयनगर मंडी भाव 6185, पदमपुर में 6134, गोलूवाला में सरसों का रेट 6099, गजसिंहपुर सरसों भाव 6281, श्री गंगानगर में सरसों का रेट 6060, अनूपगढ़ सरसों भाव 5970, सूरतगढ़ सरसों भाव 6149, खाजूवाला मंडी में सरसों का भाव 5801, श्री करणपुर में सरसों प्राइस 6220, रायसिंहनगर में सरसों का भाव 6299, जैतसर मंडी सरसों का रेट 5760 और देवली मंडी में सरसों का रेट 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों 6150, आदमपुर में सरसों का रेट 6285, भुना मंडी में सरसों का रेट 5721 और रेवाड़ी में सरसों का रेट 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। यह भी पढ़ें :-निर्यात प्रतिबंध के बावजूद गेहूं निर्यात का बनाया रिकार्ड | अब 2 रुपये किलो गेहूं बेचेगी सरकार
विदेशी बाजारों की खबरें
सर्दियों का सीजन होने के कारण सरसों के तेल की मांग अच्छी है इसलिए सरसों के भाव में हल्की फुलकी मजबूती देखने को मिल रही है हालांकि विदेशी बाजारों से बहुत अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं इसलिए सरसों में कोई बड़ी तेजी नहीं बन पा रही है । व्यापारियों का मानना है कि चीन द्वारा खाद्य तेलों की मांग घटाई जा सकती है, क्योंकि वहां कोरोना बढ़ने का दृश्य बन रहा है। जैसा कि हम अपनी हर रिपोर्ट में बता रहे हैं कि यदि चीन से मांग घटती है तो वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों की कीमतों पर दबाव आना तय है। इसी डर के कारण से घरेलु तेल कंपनियां और सरसों की अन्य व्यापारी सरसों की सीमित खरीद कर रहे हैं, जिससे बाजार में तेजी नहीं बन पा रही है। मलेशिया में सोमवार को अवकाश रहा, इसलिए केएलसी प्लेटफार्म बंद था, लेकिन शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया कंप्लेक्स तेजी की तरफ ही चलता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें :-धान में और कितनी तेजी बाकी | देखें बासमती धान और चावल की तेजी मंदी रिपोर्ट
जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था कि इस साल सरसों का बिजाई क्षेत्र पिछले साल की तुलना में करीब 9 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि उत्पादन को लेकर अभी से कुछ कहना वाजिब नहीं लगता। इस पर विशेषज्ञों की अलग- अलग राय है । कुछ का मानना है कि बिजाई के बाद तापमान अधिक रहने से सरसों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। जबकि कुछ का मानना है कि बिजाई क्षेत्र बढ़ने से उत्पादन पिछले साल की तुलना में अधिक होगा। आने वाले कुछ दिनों में यह स्थिति सपष्ट हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल लगभग 111 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था।
Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 26 December 2022
सरसों में आगे क्या
किसान साथियो हम अपनी रिपोर्ट में कई दिन से बता रहे हैं कि चालू रबी में सरसों की बुआई में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही सरसों का पुराना स्टॉक भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा बचा हुआ है। कुछ दिनों में नई फसल की आवक शुरू हो जायेगी तथा फ़रवरी - मार्च में आवकों का दबाव भी बनेगा। इसलिए मंडी भाव टुडे का मानना है कि जनवरी के महीने में किसान साथियो को एक बार सरसों बेचने के बारे में सोचना चाहिए। किसान साथियो हो सकता है कि आवक घटने के बाद 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक की सरसों में तेजी बन जाए लेकिन 7000 के लेवल फिलहाल दूर लगता है। हालांकि जनवरी का महीना सरसों तेल की खपत का सीजन होने के कारण सरसों तेल की मांग फ़िलहाल बनी रहेगी, लेकिन इसके भाव तेजी, मंदी काफी हद तक आने वाले दिनों में सरसों की आवक और मलेशिया में पाम तेल एवं शिकागो में सोया तेल की कीमतों पर निर्भर करेगी। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें
अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)
हमारे किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।