Movie prime

सरसों में क्या है माहौल, सरसों किसान एक बार यह रिपोर्ट जरूर देख लें

sarso live rate

सरसों में क्या है माहौल, सरसों किसान एक बार यह रिपोर्ट जरूर देख लें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो सरसों के भाव को लेकर एक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरसों का भाव अब ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है जहां पर फिर से इस पर दो तरह की ताकतें काम कर रही हैं। विदेशी बाजारों की लगातार मंदी इसे नीचे की तरफ खींच रही है जबकि आने वाले सीजन में सरसों की डिमांड की उम्मीद इसे इस लेवल से नीचे नहीं जाने दे रही। घरेलु बाजारों में शुरू से ही तेल तिलहन के फंडामेंटल मजबूत ही थे लेकिन विदेशी बाजारों में आयी ज़बर्दस्त गिरावट ने इनका बंटाधार कर दिया है। अब यहां से सरसों का भाव किसी भी तरफ मोड़ ले सकता है ऐसे में सरसों किसानों और व्यापारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट

गुरुवार को विदेशी बाजारों में कमजोरी आने के बावजूद भारतीय बाजारों में मजबूती दिखाई दी। यह मजबूती एक अच्छा संकेत माना जा सकता है। घटे हुए भाव बिकवाली कम आने से गुरूवार को सरसों की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है। जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर 6,475 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बुधवार के मुकाबले सरसों की आवक 20000 बोरी कम होकर 2.05 लाख बोरी की हुई। भरतपुर में सरसों का भाव 21 रुपये बढ़कर 6152 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हालांकि एक दो जगह पर सरसों में 20-30 रुपये प्रति क्विंटल तक कि नरमी भी देखने को मिली है। ब्रांडेड कंपनियों में सलोनी प्लान्ट और BP प्लान्ट पर भाव क्रमशः 6950 और 6925 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।

विदेशी बाजारों की अपडेट

विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में कुल मिलाकर मंदी का ही रुख रहा। मलेशिई पाम तेल की कीमतों में  गिरावट दर्ज की गई, हालांकि शिकागों में सोया तेल के दाम इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में मामूली तेज हुए। व्यापारियों के अनुसार इंडोनेशिया के साथ ही मलेशिया में पाम तेलों की इन्वेंट्री बढ़ी है, जिस कारण इन देशों से निर्यात का दबाव बना हुआ है। इसलिए विश्व बाजार में अभी खाद्य तेलों की कीमतों में बड़ी तेजी के आसार कम है।

मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर नवंबर महीने का वायदा अनुबंध में क्रूड पाम तेल (crude palm oil price) में 112 रिगिंट यानी की 2.9 प्रतिशत की कमजोरी के बाद भाव 3,744 रिगिंट प्रति टन रह गए। हालांकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, सीबीओटी पर इलेक्ट्रोनिक ट्रेडिंग में सोया तेल की कीमतों में 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर, डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल (soya oil) अनुबंध भी 1.5 प्रतिशत तक कमजोर हो हुआ, जबकि इसके पाम तेल अनुबंध में 1.3 फीसदी की गिरावट रही।

ये भी पढे :-पाम कमजोर, सरसों मजबूत, देखे आज के सरसों के लाइव रेट Sarso live Rate today 15 Sep 22

विदेशी बाजारों की खबर

इंडोनेशिया ने 16 से 30 सितंबर की अवधि के लिए अपने क्रूड पाम तेल के संदर्भ मूल्य को घटाकर 846.32 डॉलर प्रति टन कर दिया है, जोकि महीने पहले हाफ में 929.66 डॉलर प्रति टन था। इस वज़ह से भी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। पाम उत्पादन का टॉप सीज़न होने के कारण इंडोनेशिया के साथ ही मलेशिया में स्टॉक ज्यादा है जिसकी वजह से खाद्य तेलों कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

घरेलू बाजार अपडेट

घरेलू बाजारों की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरूवार को 3-3 रुपये कमजोर होकर क्रमशः 1296 रुपये और 1286 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें भी 25 रुपये कमजोर होकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई।

हाजिर मंडियों के भाव

हाजिर मंडियों की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों के भाव 5450 से लेकर 5920, रावतसर मंडी में सरसों का भाव 5750 (39.58 lab), संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5971, भरतपुर मंडी में 42% कंडीशन सरसों का भाव 6152, रावला मंडी में सरसों का भाव 5905, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5696, पदमपुर मंडी में सरसों का प्राइस 5712, सादुल शहर मंडी में सरसों का भाव 5645, सादुलशहर मंडी में सरसों का भाव 5645, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 5476, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का टॉप रेट 5826, कोटा मंडी में सरसों का भाव 5851, बेगू मंडी में सरसों का भाव 5750, मालपुरा मंडी में 42% सरसों का भाव 6200, देवली मंडी में सरसों का भाव 6200, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5668, देवली में 42% सरसों का रेट 6200 रुपए प्रति क्विंटल  तक रहा

हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5980, सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5900, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5871, सिवानी मंडी में सरसों का भाव 6200, रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 6211,और उत्तर प्रदेश की मथुरा मंडी में सरसों का भाव ₹5900 प्रति क्विंटल तक बोला गया अन्य मंडियों में इंदौर मंडी में सरसों का भाव 5560, कालापीपल मंडी में सरसों का टॉप रेट 5850, ग्वालियर मंडी में सरसों का रेट 5900,देवास में सरसों का भाव 5490, जबलपुर मंडी में सरसों का रेट 5525, मंदसौर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5796 राजगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5415 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।

और भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सरसों की आवक

देशभर की मंडियों में गुरूवार को सरसों की दैनिक आवक घटकर 2.05 लाख बोरियों की ही हुई,
राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही :-राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक 90 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों सरसों की आवक में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में सरसों की आवक 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में सरसों की आवक 15 हजार बोरी तथा गुजरात में सरसों की आवक 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में सरसों की आवक 35 हजार बोरियों की  हुई।

सरसों में आगे क्या

किसान साथियो इस साल की परिस्थिति पिछले साल से अलग है पिछले साल ईन दिनों सरसों का स्टॉक बहुत कम था लेकिन इस बार किसानों के पास सरसों का स्टॉक है। इसके अलावा सरकार हर सप्ताह कीमतों की समीक्षा कर रही है। जिस कारण तेल मिलें जरुरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रही है। ऐसे में घरेलू बाजार में सरसों की मौजूदा कीमतों में हल्का सुधार तो आ सकता है लेकिन हाल फिलहाल बड़ी तेजी के आसार कम है। इसलिए हमारा मानना है कि सितम्बर के महीने में सरसों निकालने की बजाय दिवाली के त्यौहार तक इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।

यह भी पढ़ें –आज के मंडी भाव | आलू  प्याज  लहसून  के  ताजा  भाव  के  लिए  यहां  क्लिक करें