Movie prime

विदेशी बाजारों की मंदी ने डुबोया अब दिवाली तक करना पड़ सकता है इन्तजार, देखें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso teji mandi report

विदेशी बाजारों की मंदी ने डुबोया अब दिवाली तक करना पड़ सकता है इन्तजार, देखें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 22 Jul 2022

किसान साथियो पिछले कुछ दिनों से सरसों का बाजार (Mustard Market) सारे फंडामेंटल मजबूत होने के बावजूद बढ़ नहीं पा रहा है । थोड़ी सी तेजी आती है उसके बाद विदेशी बाजारों(Foreign Markets) की गिरावट भाव को नीचे की तरफ खींच लेती है । पिछले कुछ दिनों से यही माहौल देखने को मिल रहा है । सरसों के बाजार में तेजी आनी तय है लेकिन इसके लिए कितना इंतजार और करना पड़ेगा यह देखने की जरूरत है इस रिपोर्ट में हम सरसों के भाव (Sarso Rate) को लेकर बन रहे सभी संभावनाओं पर फोकस करेंगे

व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें

ताजा मॉर्केट अपडेट

साथियो गुरुवार के दिन भी विश्व बाजार में खाद्य तेलों (Edible Oils) की कीमतों में आई गिरावट से घरेलू बाजार में सरसों एवं इसके तेल की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई । सुबह के सत्र में हालांकि कमजोरी नहीं दिख रही थी लेकिन दोपहर होते होते बाजार गिरावट की तरफ मुड़ गए। जयपुर में कंडीशन की सरसों (Jaipur Sarso Rate) के भाव 50 रुपये घटकर 6,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि दिल्ली में कंडीशन सरसों के रेट 6500 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर बने रहे। हाजिर मंडियों (Mandi Bhav) में भी कई जगह भाव 6000 के स्तर के नीचे लुढकते दिखाई दिए।

विदेशी बाजार से खाद्य तेलों के भाव कमजोर होने के संकेत मिलने के बाद घरेलू बाजार में ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों की खरीद कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती कर दी। महेश एडिबल ने जहां सरसों में 50 रुपये प्रति क्विटल की कटौती की, जबकि सलोनी (Saloni Sarso Rate) शमशाबाद ने भी 50 रुपये कम कर के 7250 के हिसाब से खरीद की । शारदा आयल मिल और आगरा आयल एवं जनरल इंडस्ट्रीज ने खरीद कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की कटौती की।
साथियो हम कई दिन से बता रहे हैं कि घरेलू बाजार में आगामी दिनों में त्योहारी सीजन (Festival Season) के कारण खाद्य तेलों की मांग में तो सुधार आयेगा, लेकिन तेजी, मंदी काफी हद तक विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों के उतार चढाव पर निर्भर कर रही है। जानकारों का कहना है कि घरेलू बाजार की तेजी मंदी विदेशी बाजारों से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकती। जैसा कि अनुमान था कि मानसूनी बारिश का असर सरसों और इसके तेल की कीमतों पर पड़ेगा लेकिन भयानक विदेशी बाजारों की मंदी ने अभी तक (Oil Seeds) बाजार को उभरने नहीं दिया है।

मोबाइल App पर भाव देखने के लिए डाउनलोड करें

विदेशी बाजार अपडेट

विदेशी बाजारों की बात करें तो गुरुवार को बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अक्टूबर महीने के पाम तेल वायदा अनुबंध में 213 रिगिंट, यानी 5.41 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,722 रिगिट प्रति टन रह गए। चीन के डालियान में भी सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 0.5 फीसदी कमजोर हो गया, जबकि पाम तेल वायदा अनुबंध में 1.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोया तेल की कीमतें आज इलेक्ट्रॉनिक व्यापार में 2 फीसदी से अधिक नीचे आ गई। विदेशों में इस गिरावट के कारण स्थानीय तेल- तिलहन कीमतों पर भी दबाव बना हुआ है।
हाजिर मंडियों में भाव की बात करें तो  सरसों के भाव इस प्रकार से रहे (Sarso Rate Today)
नोहर मंडी सरसों भाव ₹ 6550
संगरिया मंडी सरसों भाव ₹ 6200
पीलीबंगा में सरसों का रेट ₹ 5990
रायसिंहनगर में सरसों का भाव ₹ 5980
अनूपगढ़ में सरसों का रेट 6141 रुपये प्रति क्विंटल
श्रीगंगानगर में सरसों का रेट 6121 से 6221
भरतपुर मंडी सरसों रेट 6335
भवानी मंडी सरसों रेट 5800 रुपये प्रति क्विंटल,
अलवर मंडी सरसों रेट 6500
बीकानेर मे सरसों टोप 6000
केकड़ी मंडी सरसों भाव ₹ 6500 प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी सरसों भाव 6025 रुपये प्रति क्विंटल

अन्य मंडियों के ताजा भाव के लिए यहां क्लिक करें

तेलों के भाव में भी नरमी का ही माहौल देखने को मिला। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरूवार को पांच-पांच रुपये कमजोर होकर क्रमशः 1,373 रुपये और 1,363 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2,675 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।

सरसों की आवक

देशभर की मंडियों में गुरूवार को भी सरसों की दैनिक आवक 2.20 लाख बोरियों की रही
राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रहीं राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक 1.05 लाख बोरी,
मध्य प्रदेश की मंडियों में सरसों की आवक  20 हजार बोरी,
उत्तर प्रदेश की मंडियों में सरसों की आवक 35 हजार बोरी,
हरियाणा और पंजाब की मंडियों में सरसों की आवक 20 हजार बोरी,
गुजरात की मंडियों में सरसों की आवक 5 हजार बोरी
अन्य राज्यों की मंडियों में सरसों की आवक 35 हजार बोरी सरसों की आवक हुई।

विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तिलहन को छोड़कर सरसों, मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन, बिनौला, कच्चा पाम तेल (CPO), पामोलीन तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। कम भाव पर किसानों द्वारा बिकवाली नहीं करने से सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सरकार को करना होगा प्रयास

किसान साथियो विदेशों में खाद्य तेलों के भाव अपने उपरी स्तर से लगभग आधे रह गए हैं, ऐसे में देशी तिलहन उत्पादक किसानों को यह चिंता सता रही है। कि जब बाजार सस्ते व बिना टैक्स के खाद्य तेलों के आयातित माल से भरा रहेगा तो उनके सरसों, मूंगफली, बिनौला जैसे देशी तेल-तिलहनों का उत्पादन कैसे खपेगा। भारत में तेल तिलहन के उत्पादन पर अधिक लागत बैठती है और ऐसे में हो सकता है कि बाजार टूटने से किसानों को अपनी उपज सस्ते में बेचनी पड़े और लागत की वसूली करना भी मुश्किल हो जाये। सरकारी प्रयासों की अभी तक किसान को मुश्किलों को बढ़ाया ही है। अगर देश को तेलों के आयात को कम करके तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाना है और किसानों को तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है, तो सरकार को इसके लिए उपाय करने होंगे।

तेजी आएगी लेकिन कब ?

मंडी भाव टुडे का फिर से यही कहना है कि मोजूदा माहौल को देखते हुए और सरसों के बचे हुए स्टॉक को देखा जाए तो इसके आगे बहुत बड़ी मंदी आने की संभावना कम है। ऐसे में जो किसान थोड़ा सा होंसला और रखकर बैठे हुए हैं उनको इसका फल जरूर मिलेगा। धान और कपास के मामले में भी ऐसा ही माहौल बनाया गया था लेकिन जब उत्पादन कम था तो भाव बढ़ने ही थे और ठीक ऐसा ही देखने को मिला भी। इंडोनेशिया के प्रयासो के चलते हो सकता है कि भारतीय किसान को बड़ी तेजी देखने के लिए दिवाली तक भी इंतजार करना पड़ जाए। व्यापार अपने विवेक से करें

 
इस पोस्ट में हमने आपको sarso rate today near Delhi,sarso rate today haryana,sarso rate today rohtak,sarso rate today near gurugram, haryanasarso rate today narnaul,sarso rate today sirsa,sarso rate today rewari, sarso rate today bharatpur,What is the rate of Sarso? What is the Rate of sarso IN Haryana? What is the cost of 1 kg mustard seeds? What is the price of Sarso in Rajasthan? की जानकारी दी गयी है उम्मीद है यह आपके लिए उपयोगी रही होगी