Movie prime

जीरा हुआ 35 हजारी अब आगे क्या? जीरे की सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

jeera rate today
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो जैसे जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे जीरे का पारा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। ज्यादा दिन की बात नहीं हुई है जब जीरे का भाव 25000 के आसपास चल रहा था। 2 दिसंबर को जीरा वायदा (NCDEX) 25235 के स्तर पर था। 2 दिसंबर 2022 से लेकर 6 जनवरी 2023 तक जीरा वायदा में 9000 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी आ चुकी है। 6 दिसंबर को वायदा बाजार में जीरा 510 रुपये तेज होकर 33965 पर बंद हुआ। किसान साथियो अगर आपने जीरा रखा हुआ है तो यह रिपोर्ट आपके लिए देखना बहुत जरूरी है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

रमजान के चलते बनेगी और तेजी
किसान साथियो मार्च में रमजान शुरू होगा। आमतौर पर रमजान की डिमांड 2 महीना पहले शुरू हो जाती है ऐसे में अंदाजा है कि 10 जनवरी के बाद रमजान की डिमांड आ सकती है और जीरे के भाव में और तेजी बन सकती है। दूसरे पहलू को देखें तो भाव के ज़बरदस्त तरीके से बढ़ने के कारण सोमवार को हो सकता है कि जीरे की आवक बढ़ जाए ऐसे में  भाव में थोड़ी नरमी भी आ सकती है। लेकिन घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि ओवर ऑल ट्रेंड पॉजिटिव ही रहने की उम्मीद है। किसान साथियो आप हमारी 21 दिसंबर की रिपोर्ट पढ़ सकते हैं उसमें हमने साफ़ बताया था कि जीरे में तेजी के आसार है और यह जल्दी ही 30000 के पार हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस समय जीरे का भाव 27-28 हजार के आसपास चल रहा था। आखिर कब मिलेंगे ग्वार में 7000 के भाव, जाने नए साल में क्या है उम्मीद?

नए जीरे की आवक शुरू
शुक्रवार को गुजरात की ऊंझा मंडी में नए जीरे की आवक देखने को मिली। मुहूर्त में जीरे का सौदा 51111 रुपए में हुआ एक दिन पहले गुजरात की गोंडल मंडी में जीरा मुहूर्त में ₹36001 बिका था। मुहूर्त में तेज दामों के अलावा उंझा मंडी में शुक्रवार को जूना जीरा नीचे में 304 और ऊपर में ₹331 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। दरअसल इस साल किसानों द्वारा ऊंचे दामों पर बीज़ खरीदने के बावजूद गुजरात में जीरे की बुवाई 6% कम हुई है। ऐसे में फरवरी-मार्च में आने वाली जीरे की नई फसल कमजोर रहने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर सटोरियों और स्टॉकिस्ट की सक्रियता वायदा मार्केट में बढ़ती जा रही है जिससे वायदा मार्केट के साथ साथ हाजिर बाजारों में भी लगातार दाम बढ़ रहे हैं। 1 महीने में जीरा वायदा बाजार (NCDEX) में करीब 33 % और मंडी थोक भाव में 30 % की तेजी आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाव के तेजी से बढ़ने के कारण वायदा कारोबार (NCDEX) में इसके कारोबार पर 2.5% मार्जिन लगा दिया गया है जिससे यह पता चल सके कि जीरे के भाव डिमांड और सप्लाई के कारण ही बढ़ रहे हैं या फिर सटोरिये इसके भाव को बढ़ा रहे हैं। ये भी पढे :- उत्पादन की खबरों के चलते सरसों हुई धड़ाम | देखें आज की सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

इंदौर में क्या है भाव
भाव की बात करें तो फिलहाल इंदौर में जीरा राजस्थान 320 से 340 उंझा जीरा 340 से 350 और बेस्ट का रेट 360 से 375 और A बेस्ट 380 से 400 रुपये प्रति किलो तक बोला जा रहा है

जीरे में आगे क्या : जीरा का भविष्य
वायदा कारोबार में जीरे का भाव ₹34000 के स्तर को पार कर चुका है। मंडी में जीरे की उपज लेकर आ रहे काश्तकारों को अच्छा भाव मिलने से उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है फिलहाल मंडी में अन्य फसलों की भी आवक देखने को मिल रही है लेकिन जीरे की कीमतों में जोरदार तेजी से मंडियों में रौनक छाई हुई है। ऐसे में बाजार जानकार मानकर चल रही है कि आगे चलकर जीरे की कीमतों में 3 से 4 हजार की और बढ़ोतरी होने की संभावना है क्यों कि उत्पादन कम होने के चलते कीमतों में तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। सर्दी कर मौसम और आने वाले रमजान की मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी का रुझान बना हुआ है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जीरा जल्दी 38000 से 40000 वायदा में सकता है वहीं हाजिर मंडियों में भी भाव 35000 के पार जा सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें

ये भी पढे :- सरसों में अब पुराने भाव मिलना मुश्किल | देखें आज की सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)

हमारे किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है। इस रिपोर्ट में हमने Jeera price per kg, jeera price today, jeera price in Rajasthan today, jeera rate unjha, jeera rate unjha mandi today, jeera rate per quintal, jeera rate ncdex, cumin seeds rate, jeera mandi rate today आदि की जानकारी दी गई है उम्मीद है कि यह रिपोर्ट आपके लिए उपयोगी होगी।