कभी तेज कभी मंदी , सरसों में आगे क्या ? देखें आज की मंदी रिपोर्ट
कभी तेज कभी मंदी , सरसों में आगे क्या ? देखें आज की मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो सरसों के बाजार मंगलवार को आयी तेजी को होल्ड नहीं कर पाए। सरसों के भाव में स्थिरता से लेकर मामूली गिरावट का माहौल देखने को मिला है। बुधवार का दिन कुल मिलाकर सरसों किसानों के लिए मिला जुला रहा। मंगलवार अच्छे विदेशी संकेतों के चलते बाजार में तेजी देखने को मिली थी लेकिन तेल मिलों की बड़ी मांग ना निकलने के कारण बुधवार को बाजार नर्म ही रहे। इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की सभी ख़बरों को जानेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
साथियो बुधवार को सुबह जब बाजार खुले तो भाव में हल्की तेजी दिखी थी लेकिन शाम होते होते बाजार ने मंगलवार को आयी तेजी को लगभग समाप्त कर दिया। ऐसा लगता है कि अब किसानों को यकीन होने लगा है कि अब यहां से आगे सरसों में बड़ी तेजी नहीं है। इसलिए अब वे अपना माल निकालने लगे हैं। यहि वज़ह है कि सरसों की आवक फिर से बढ़ने लगी है। बुधवार को सरसों की आवक बढ़कर 2 लाख 65 हजार बोरी की रही। अकेले भरतपुर मंडी में 4 हजार बैग की आवक देखने को मिली। ज्यादा आवक के कारण मंडी में भाव टूटता नजर आया। भरतपुर में भाव 6380 पर खुलकर शाम होते होते 6300 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। जयपुर में भी 42 % कंडीशन सरसों के भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल तक कमजोर होकर 6800 के स्तर पर आ गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों 6600 बिकी है जबकि चरखी दादरी में 40 लैब के भाव 6425, रेवाड़ी 6440 और भिवानी में 6350 तक भाव बने। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 28 Dec 2022
ब्रांडेड कंपनियों के भाव को देखें तो सलोनी प्लान्ट ने दिन के दौरान सरसों के भाव में तीन बार 25-25 रुपये की कटौती की और अंतिम भाव 7300 रुपये तक रिपोर्ट हुए हैं। शारदा प्लान्ट 7100, BP प्लान्ट पर भाव 7150 और गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के भाव 6750 तक रहे। ये भी पढे :-ग्वार में बन रहे तेजी के आसार, देखें ग्वार की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के भाव को देखें तो राजस्थान की नोहर मंडी सरसों रेट 6500, श्री करणपुर सरसों भाव 6248, श्री विजयनगर मंडी सरसों रेट 6355, रावतसर मंडी सरसों भाव 6371, श्री गंगानगर मंडी सरसों रेट 6171 रायसिंहनगर सरसों भाव 6325, संगरिया मंडी सरसों रेट 6140, जैतसर सरसों भाव 5770, सूरतगढ़ मंडी सरसों रेट 6152, पीलीबंगा मंडी सरसों रेट 5850, रावला मंडी सरसों रेट 6225, पदमपुर मंडी सरसों रेट 6331, गोलूवाला सरसों भाव 6151, सादुलशहर मंडी सरसों रेट 6220, अनूपगढ़ सरसों भाव 6150, घड़साना सरसों भाव 6150, ऐलनाबाद मंडी सरसों रेट 6209 और आदमपुर मंडी सरसों रेट 6360 तक बोले गए हैं। ये भी पढे :-देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 28 Dec 2022
विदेशी बाजारों की अपडेट
चीन से कोरोना को लेकर आयी अच्छी खबर के बाद दुनिया भर के तेल तिलहन कर बाजार तेज जरूर हुए थे। लेकिन यह तेजी लंबी नहीं चल पायी। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर मार्च डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल कॉन्ट्रैक्ट दोपहर के ब्रेक तक 51 रिंगिट या 1.25 प्रतिशत गिरकर 4036 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। CBOT पर भी सोया में हल्की गिरावट दर्ज हुई है। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 28 December 2022
विदेशी बाजारों की खबरें
साथियो जैसा कि हमने बताया कि इंडोनेशिया ने आगामी 15 दिनों के लिए पाम तेल के निर्यात को बढ़ाने के लिए संदर्भ मूल्य में मामूली कमी की है। इंडोनेशिया ने मंगलवार को कहा था कि 1 से 15 जनवरी के लिए 858.96 डॉलर प्रति टन संदर्भ मूल्य निर्धारित किया गया है, जोकि पिछले 871.99 डॉलर प्रति टन से कुछ कम है। संदर्भ मूल्य को कम करने की खबर ने भी बाजार पर थोड़ा दबाव बनाया है यह भी पढ़ें :-धान में और कितनी तेजी बाकी | देखें बासमती धान और चावल की तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों की दैनिक आवक फिर से बढ़ी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 2.65 लाख बोरियों पर पहुंच गई, इससे पहले मंगलवार को 2.50 लाख बोरियों की ही हुई थी । कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 90 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 75 हजार बोरियों की आवक हुई।
सरसों में आगे क्या
किसान साथियो हमने कल की रिपोर्ट में ही बता दिया था कि चीन की खबर से ही मलेशिया का मार्केट इतना बढ़ा है। अभी तक ग्राउंड पर कोई खरीद नहीं हुई है। अगर भौतिक बाजार में खरीद नहीं लौटती है तो तेजी का बरकरार रहना मुशिकल है। ठीक वैसा ही देखने को मिला है। बाजार अपनी तेजी को होल्ड नहीं कर पाए। हम अपनी रिपोर्ट में कई दिन से बता रहे हैं कि चालू रबी में सरसों की बुआई में 9% तक की बढ़ोतरी हुई है, साथ ही सरसों का पुराना स्टॉक भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा बचा हुआ है। कुछ दिनों में नई फसल की आवक शुरू हो जायेगी तथा फ़रवरी - मार्च में आवकों का दबाव भी बनेगा। इसलिए मंडी भाव टुडे का मानना है कि अच्छी खबरों के माहौल में अगर थोड़ी बहुत तेजी बनती है तो मौका देखकर माल निकाल देना चाहिए। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें। विदेशी बाजारों में तूफानी तेजी के बाद सरसों तेज | देखें 27 Dec की तेजी मंदी रिपोर्ट