MSP पर फसल बेचनी है तो जल्दी कर लें ये काम | पूरी प्रक्रिया और दस्तावेज की जानकारी
किसान साथियो जिस हिसाब से सरसों के भाव में उठापटक बनी हुई है। उसे देखते हुए यह सम्भव है कि आपको अपना माल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचना पड़े। MSP पर खरीद के लिए अलग अलग राज्यों के अलग अलग व्यवस्था कर रखी है। हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना चला रखी है। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल बना रखा है। इन दिनों पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण कराने की शुरुआत हो रखी है । किसान इस पोर्टल पर 15 जनवरी तक पंजीकरण करा के आने वाले समय में अपनी गेहूं सरसों आदि रबी की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेंच सकते हैं। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
MSP पर फ़सल बेचने के अलावा 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर राज्य के किसान अपना पंजीकरण करके सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा भी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए पंजीकरण की सुविधा की शुरुआत की गई है, ताकि किसानों को उनकी फसल के उत्पादन के सही दाम दिलवाए जा सकें। इस समय पोर्टल पर रबी फसलों (गेहूं, सरसों, चना, जौ, सूरजमुखी) आदि की फसलों के उत्पादन को MSP पर बेचने के लिए पंजीकरण चल रहा है। गेहूं ने छुआ 3000 का स्तर | देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 14 Jan 2023
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान अपने गांव या अपने नजदीक स्थित अटल सेवा केंद्र, ई-मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। या फिर पढ़े लिखे किसान साथियो खुद भी यह काम कम्प्यूटर पर कर सकते हैं।
फसल पंजीकरण के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
किसान साथियो पोर्टल पर फ़सल के रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को जिन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, उनका वर्णन इस प्रकार से हैं-
1. आवेदन करने वाले किसान का पहचान प्रमाण-पत्र
2. आवेदक का आधार कार्ड
3. आवेदक के खेत के कागज (खसरा-बी1 की कॉपी)
4. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. निवास प्रमाण-पत्र (Domicile)
देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 14 Jan 2023
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
1. सबसे पहले 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल fasal.haryana.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अब आपकी स्कीन पर होम पेज खुलेगा इस पर किसान अनुभाग के विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब यहां किसान पंजीकरण (हरियाणा) के विकल्प पर क्लिक करें।
4. अब किसान अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा दर्ज करने के बाद लॉग इन करें।
5. अब आपके सामने स्क्रीन पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें अपनी फसल का विवरण, बैंक खाता नंबर, नजदीकी मंडी समेत मांगी गई सारी जानकारियां दर्ज कर दें।
6. आखिर में आवेदन फॉर्म को प्रीव्यू करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
तो किसान साथियो आपने देखा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक सामान्य सी प्रक्रिया है। अगर आपको इसमे कुछ दिक्कत आती है तो आप यूट्यूब की मदद भी ले सकते हैं वहाँ पर इसके लिए सैंकड़ों वीडियो मिल जाएंगे। इसी तरह आप 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण करके लोन, खाद, बीज, उर्वरकों पर सब्सिडी, खेती के लिए अनुदान, फसल नुकसान मुआवजा और तमाम योजनाओं के जरिए राज्य सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।