Movie prime

UP Mosam Update : यूपी में हुआ आंधी और तूफान का अलर्ट जारी | जानें कहाँ हो सकती है बारिश

UP Mosam Update : यूपी में हुआ आंधी और तूफान का अलर्ट जारी | जानें कहाँ हो सकती है बारिश
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार दोपहर वाराणसी, प्रयागराज और जौनपुर समेत लगभग 8 जिलों में बारिश हुई। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। इसी क्रम में 21 मार्च यानी शुक्रवार को लगभग 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, लखनऊ, बाराबंकी समेत 30 जिलों में बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

23 मार्च को कैसा रह सकता है मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और हवा के झोंकों का दौर 22 मार्च तक जारी रहने की संभावना है। 23 मार्च से बारिश के थमने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, प्रदेश में 23 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में वृद्धि होगी।

IMD ने दी चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। जिन जिलों में इसका अनुमान लगाया गया है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर प्रमुख हैं। इसके साथ ही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में तेज हवा चलने का अलर्ट हुआ जारी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। इसी तरह, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। वहीं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।

24 मार्च को हो सकता है नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में आने वाले 24 घंटों में आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। इसके बाद, 24 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म जिला बांदा रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बुधवार की तुलना में 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, बहराइच में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है, और राजधानी लखनऊ में भी अच्छी-खासी गर्मी महसूस की जा रही है।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।