Movie prime

2024 में गेहूं की कोनसी किस्म ने सबसे ज्यादा उत्पादन दिया | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

2024 में गेहूं की कोनसी किस्म ने सबसे ज्यादा उत्पादन दिया | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो इस बार पंजाब और हरियाणा में गेहूं की बेहतरीन पैदावार हुई. खासकर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले और हरियाणा के पानीपत जिले में गेहूं के उत्पादन में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बताया जाता है कि दोनों जिलों में किसानों ने गेहूं की सबसे अच्छी किस्म डीबीडब्ल्यू 327 की बुआई की है। यह किस्म अपनी बेहतरीन पैदावार के लिए जानी जाती है। इसकी औसत उपज 87.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

साथियो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार, DBW 327 किस्म को भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान ICAR, करनाल द्वारा विकसित किया गया था। इस बार फतेहगढ़ साहिब और पानीपत जिले में किसानों ने मुख्य रूप से डीबीडब्ल्यू 327 किस्म की बुआई की. यही कारण है कि इस बार इन दोनों जिलों में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया गया. फतेहगढ़ साहिब स्थित चियारथल खुर्द गांव के युवा किसान दविंदर सिंह उर्फ ​​हरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने पिछले साल 8 नवंबर को बीडब्ल्यू 327 किस्म की बुआई की थी। इससे 33.70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का रिकार्ड उत्पादन प्राप्त हुआ। वे उत्पादन से बेहद खुश हैं.

बीडब्ल्यू 327 किस्म से किसानो को मिला 32.40 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन
साथियो पानीपत के बरौली गांव के किसान सुरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने 7 नवंबर, 2023 को अपने खेत में बीडब्ल्यू 327 किस्म की बुआई की। इस बार उन्हें प्रति एकड़ 32.40 क्विंटल की उपज मिली। वहीं, आईसीएआर-आईआईडब्ल्यूबीआर, करनाल के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने किसानों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्नत फसल किस्मों के विकास पर जोर दिया। उनके अनुसार बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए किसानों को किसी भी फसल की उन्नत किस्म ही उगानी चाहिए। इससे उत्कृष्ट उत्पादन होता है। इसके अलावा, किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं। 2690 में गेहू बेचना है तो एक क्लिक में कंपनी को सीधा बेचे

2024 में कोनसी किस्म ने कितना उत्पादन दिया
साथियो इस बार बीडब्ल्यू 327 किस्म ने रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन दिया है जिन किसानो ने भी बीडब्ल्यू 327 किस्म को बोया था वो बहुत ही खुस है क्योकि इस किस्म का उत्पादन 34 क्विंटल तक पहुंचा है इस लिए किसानो को अच्छा मुनाफा हुआ है ये किसम पुरे भारत में पहले नंबर पर आई है उत्पादन के मामले में | अगर हम बात करे दूसरे नंबर की किस्म की तो दूसरे नंबर पर डीबीडब्ल्यू 303 आती है इस किस्म ने 30 क्विंटल तक उत्पादन दिया है बाकि किसानो द्वारा दिए गए गेहूँ के उत्पादन आकंडे निचे दिए गए है :-

बिज का नाम  उत्पादन मण में  उत्पादन क्विंटल में 
डीबीडब्ल्यू 327  85 मण  34 क्विंटल 
डीबीडब्ल्यू 303 75 मण  30 क्विंटल 
1270 34 मण  29.5 क्विंटल 
2967 70 मण  28 क्विंटल 

क्या कहना हैं एक्सपर्ट का
साथियो डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि डीबीडब्ल्यू 327 किस्म की सफलता अनुसंधान और विकास, किसानों को सशक्त बनाने और देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसकी विशेषता यह है कि यहां की जलवायु लचीली है। इसका मतलब है कि इसे ठंडे और गर्म क्षेत्रों में लगाया जा सकता है। इस किस्म की औसत उपज 87.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. खास बात यह है कि किसानों ने आईसीएआर-आईआईडब्ल्यूबीआर बीज पोर्टल से गुणवत्तापूर्ण बीज खरीदकर बुआई की। खास बात यह है कि आईसीएआर यानी भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने ही सबसे ज्यादा पैदावार बताई और सफलता की बात कही।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।