Movie prime

गेहूं में 35 क्विंटल प्रति एकड़ का उत्पादन लेना है तो जरूर देखें ये रिपोर्ट

gehun ka utpadan kaise bhadhaye
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हम गेहूं धान सरसों ग्वार आदि फसलों के भाव को लेकर रिपोर्ट लेकर आते रहते हैं। ज्यादातर रिपोर्ट हमारी भाव को लेकर ही होती हैं लेकिन आज आज की रिपोर्ट में हम उन बातों पर गौर करेंगे जो आपको गेहूं की फ़सल के उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। और आपको जबरदस्त फायदा दे सकते हैं। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

किसान साथियो अलग अलग राज्यों में गेहूं की फ़सल अलग अलग पड़ाव पर है। कहीं पर गेहूं की फ़सल में बालियाँ निकल चुकी हैं तो कहीं पर फ़सल अभी भी गाभा अवस्था में है। अगर आपने अभी तक अच्छी मेहनत से अपने खेत की देख रेख की है तो उम्मीद है अभी तक फ़सल अच्छी ही होगी। लेकिन यहां से आगे आपको एक या दो ऐसे उपाय करने हैं जो करनी हैं जो आपके गेहूं के उत्पादन में चार चांद लगा देंगे।

किसान साथियो आप देख ही रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी ज्यादा हो रही है। और तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है अगर यह गर्मी इसी तरह बनी रहती है तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है । गर्मी ज्यादा होने के कारण गेहूं का दाना समय से पहले पक जाएगा जिससे दाने के पिचक जाने की संभावना है । इससे बचने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने खेत में नमी बनाए रखें और समय पर सिंचाई करते रहें । विदेशी बाजारों का क्या मिल रहे संकेत | क्या रुकेगी सरसों में गिरावट | सरसों की सबसे सटीक रिपोर्ट

यदि आपकी अगेती फ़सल है तो इस समय तक बालियां निकल चुकी होंगी। बालियाँ निकलने के समय गेहूं के पौधे को पोटाश की बड़ी जरूरत होती है। क्योंकि इस समय तक गेहूं का पौधा काफी बड़ा हो जाता है और सूर्य की रोशनी और जमीन से जरूरी खनिज लेकर काफी मात्रा में खाना बनाने में सक्षम होता है। इस खाने को बाली के अंदर तक पहुंचाने का काम है पोटाश का। अगर आप चाहते हैं कि बालियों के अंदर बन रहा गेहूं लंबा, मोटा और चमकदार हो तो आपको पोटाश की स्प्रे करनी चाइये। पोटाश की स्प्रे करने के बाद अगर खेत में थोड़ी बहुत नमी की कमी भी रह जाती हैं तो पौधा स्ट्रेस में नहीं आता और नुकसान होने से बचाव हो सकता है। पोटाश की पूर्ति के लिए इस समय आप NPK 0-0-50 की स्प्रे कर सकते हैं। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 09 February 2023

अगर आपकी फ़सल पछेती है तो आप की फसल इस समय गाभा अवस्था  में है। तो इस  अवस्था में गेहूं की फसल NPK 0-52-34 की स्प्रे करने से बड़ा फायदा मिल सकता है। आप चाहें तो प्रति एकड़ इसमे 100 ग्राम बोरोन मिलाकर भी स्प्रे कर सकते हैं। गाभा अवस्था में बोरोन की स्प्रे परागण में सहायक होती है। यह स्प्रे आपकी गेहूं की फ़सल में टॉनिक की तरह काम कर सकता है। कल की तेजी के बाद आज सरसों में ठहराव | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 09 Feb 2023

ये दोनों ही स्प्रे आपकी फ़सल में नयी जान डालने में सक्षम हैं। अगर आपके खेत में या आपके आसपास किसी बीमारी का प्रकोप हो गया है, जैसे कि पीला रतुआ जिसमें गेहूं की फ़सल पीली पड़ने लगती है। तो देरी ना करते हुए तुरंत ही फंगीसाइड का स्प्रे कर दें। येलो रस्ट के लिए फंगीसाइड में आप प्रॉपिकॉनाजोल 250 ml प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे कर दें  किसान साथियो उपर दिए गए उपायों को अपनाने के बाद आप अपनी फसल की बंपर पैदावार ले सकते हैं और अपनी फ़सल को रोगों से बचा सकते हैं। अगर इस संबंध में आपको किसी किस्म की शंका यह सवाल है तो आप हमें हमारी ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं गेहूं हुआ स्थिर|देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 09 Feb 2023