Movie prime

यूरिया DAP और अन्य खादों के नए रेट हुए जारी | जाने डिटेल्स

यूरिया DAP और अन्य खादों के नए रेट हुए जारी | जाने डिटेल्स
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो फसलों को स्वस्थ रखने और उनकी पैदावार बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों की पूर्ति बेहद जरूरी है। नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सल्फर और पोटाश जैसी पोषक तत्व फसलों के विकास के लिए आवश्यक होते हैं। खासतौर पर खरीफ की फसलें जब फूल से फल बनने की अवस्था में होती हैं, तो उन्हें अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता होती है। इस दौरान किसान यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरकों का छिड़काव करके अपनी फसलों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं। इससे फसलों की ग्रोथ बेहतर होती है और किसानों को अच्छी पैदावार मिलती है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

खाद की बढ़ती मांग के चलते किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नकली खाद, कालाबाजारी और खाद की कमी जैसी समस्याएं किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए बिहार कृषि विभाग ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब किसान उर्वरक से संबंधित किसी भी तरह की समस्या या शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इस पहल से किसानों को न्याय मिलने में आसानी होगी और उन्हें नकली खाद या कालाबाजारी का शिकार होने से बचाया जा सकेगा।

यूरिया DAP और अन्य खादों के क्या है नए रेट
सरकार ने किसानों को राहत देते हुए इस वर्ष खरीफ सीजन के लिए यूरिया (नीम लेपित), डीएपी, एमओपी और एसएसपी जैसे प्रमुख खादों के दाम तय कर दिए हैं। इस फैसले से किसानों को खाद खरीदने में आसानी होगी और उन्हें बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। यूरिया DAP और अन्य खादों के नए रेट निचे दिए गए है :-

खादों के नाम  प्रति बोरी मूल्य दर 
यूरिया 45 KG 266.5
DAP 50 KG 1350
NPK (12:32:16) 50 KG 1470
NPKS (20:20:0:13) 50 KG 1200
नैनो उर्वरक प्रति बोतल मूल्य दर 
नैनो यूरिया ( तरल ) 500 ML 225
नैनो DAP ( तरल ) 500 ML 600
जल विलेय उर्वरक  प्रति किलो मूल्य दर 
17:44:00 140
18:18:18 130
19:19:19 135
00:00:50 136
13:00:45 174
00:52:34 208
कैल्सियम नाइट्रेट 10 KG 774
कैल्सियम नाइट्रेट 25 KG 1885
बोरान 14.5% 112
अन्य उर्वरक  प्रति किलो मूल्य दर 
सल्फर 5 KG 285
जिंक 1 KG 95
जिंक 5 KG 450
मैग्नीशियम सल्फेट 2 KG 54
मैग्नीशियम सल्फेट 25 KG 568
नेचुरल पोटाश 50KG 750
नीम खली 25 KG 500

यदि किसी किसान को उर्वरक खरीदने में कोई परेशानी हो रही है, जैसे कि उर्वरक की कमी, या दुकानदार द्वारा अतिरिक्त सामान खरीदने के लिए दबाव बनाना, या फिर उर्वरक की बोरी पर अंकित मूल्य से अधिक कीमत वसूल करना, तो वह तुरंत अपने क्षेत्र के कृषि विभाग कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकता है। कृषि विभाग इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लेता है और त्वरित कार्रवाई करता है। किसानों को अपनी शिकायत दर्ज कराने में किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं करनी चाहिए।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।