अब तक मंडिया मे से 91 प्रतिशत बाजरे का हो चुका है उठान, 80 करोड़ का किसानों को मिल चुका है भुगतान
किसान साथियों इस बार जिले में बाजरे की बड़े पैमाने पर आवक और खरीद हुई है। अब खरीद प्रक्रिया लगभग बंद हो गयी है. एजेंसी का जोर उठान और भुगतान पर है. उठान के मामले में अब तक 91% बाजरा गोदामों मे पहुंच चुका है। वहीं, खरीद एजेंसी हैफेड ने किसानों के खातों में करीब आठ करोड़ रुपये का भुगतान किया है। फिलहाल करीब 65 लाख रुपये कीमत के बाजरे का उठान बाकी है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
साथियों आप कि जानकारी के लिए बता दें कि इस साल पिछले साल के मुकाबले मे बाजरे की आवक और खरीद करीब 3.5 गुना बढ़ी है। अगर अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 3.93 लाख क्विंटल बाजरा किसानों से खरीदा जा चुका है। इस लिहाज से किसानों ने करीब 86.5 करोड़ रुपये का बाजरा सरकारी एजेंसी को बेचा है। अगर दूसरी ओर एक नवंबर की शाम तक हुए भुगतान की स्थिति को देखें तो एजेंसी ने करीब 80 करोड़ रुपये का भुगतान किया है जबकि खरीदे गए बाजरे की अवरेज में 6.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना अभी बाकी है। पिछले एक सप्ताह से आवक कम होने से खरीद न के बराबर है जबकि उठान कार्य जारी है। अब तक मंडियों से लगभग 91 प्रतिशत बाजरे का उठान किया जा चुका है।
अगर इस खरीद सीजन की बात करें तो दादरी मंडी में अब तक 2,61,584 क्विंटल बाजरा खरीदा गया है। वहीं, बाढड़ा मंडी मे 93,734 क्विंटल और झोझूकलां में 38486 क्विंटल बाजरे कि खरीद कि जा चूकी है। अब तक 15,222 किसानों ने बेचा बाजरा, 13571 का हुआ भुगतान इस साल अब तक 15,222 किसान गेटपास कटवाकर अपना बाजरा बेच चुके हैं। इनमें से 13,571 किसानों के खातों में बाजरा खरीद की अवरेज में करीब 80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। फिलहाल 1651 किसानों का भुगतान बाकी है।
साथियों दादरी मंडी में 28 हजार तो बाढड़ा में 4700 क्विंटल बाजरे का उठान बाकी है और दादरी मंडी में इस बार 2,61,584 क्विंटल बाजरा खरीदा गया है और यहां से एजेंसी 2.33 लाख क्विंटल बाजरे का उठान करवा चुकी है जबकि 28 हजार क्विंटल से अधिक बाजरा अभी मंडी में पड़ा हुआ है। इसी प्रकार बाढड़ा मंडी में इस साल 93,734 क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 89,022 क्विंटल का उठान हो चुका है और 4700 हजार क्विंटल बाजरा अभी मंडी में पड़ा हुआ है। झोझूकलां केंद्र से 986 क्विंटल बाजरे का उठान अभी बाकी है। अब तक 13,571 किसानों के खातों में 80 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। उठान कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही बकाया राशि का भुगतान किसानों के खातों में कर दिया जाएगा। इस सीजन में कुल 3,93,804 क्विंटल बाजरा अब तक खरीदा जा चुका है जिसमें से 3,59,961 क्विंटल का उठान करवा दिया गया है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।