Movie prime

अफगानिस्तान से प्याज के आयात पर मुहर | जाने प्याज के भाव पर इसका असर

अफगानिस्तान से प्याज के आयात पर मुहर | जाने प्याज के भाव पर इसका असर
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों इस बार प्याज के बाजार में फिर से हलचल शुरू हो गई है। बाजार में प्याज को लेकर बड़ी खबर आई है। प्याज के दिन रात बढ़ रहे भाव को लेकर जल्द ही केंद्र सरकार इसको लेकर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है ताकि प्याज के भावों पर काबू किया जा सके। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा प्याज की एक बड़ी खेप को भारत भेजने की कोशिश हो रही है। यह प्याज का व्यापार पाकिस्तान के रास्ते पंजाब होते हुए से भारत पहुंच सकता है। सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान के कुनार के व्यापारियों ने पहली बार अपने इलाके से भारत में प्याज का निर्यात शुरू किया है। व्यापारियों के अनुसार, इस पहली शिपमेंट में 8,000 टन प्याज शामिल है, जो जल्द ही भारत पहुंच जाएगी। 

अब देखना यह है भाइयों अफगानिस्तान से अगर प्याज आएगा तो भारतीय प्याज के ऊपर या भारतीय किसानों के ऊपर किस तरह का असर होगा क्या किसानों को किसी तरह की प्रॉब्लम होगी या नहीं होगी क्या भाव प्याज के भाव में किसी तरह का कुछ तेजी - मंदी आएगी या फिर जो जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा चलिए आज की पोस्ट में हम इस पर चर्चा करेंगे

अफगानिस्तान की प्याज का कितना हो सकता है असर 
भारत को अफगानिस्तान से प्याज मिलना, विशेष रूप से तब जब प्याज की कीमतें उच्च स्तर पर हों, भारतीय बाजार में स्थिरता ला सकता है । परंतु किसान साथियों इसमें ज्यादा घबराने की बात नहीं है। इतना जरूर है कि अगर अफगानिस्तान से प्याज आ रही है तो भाव में थोड़ी बहुत तो गिरावट देखने को मिल सकती है परंतु ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा। क्योंकि भारतीय प्याज बांग्लादेश में जो निर्यात होता है वह माल भाड़े को देखते हुए भारतीय प्याज को ही लेंगे ना कि अफगानिस्तान की प्याज को लेना पसंद करेंगे। वैसे भी 8000 टन प्याज कोई बहुत बड़ी मात्रा नहीं है। बांग्लादेश में कल प्याज का निर्यात हुआ है जो गोसडा बॉर्डर से लगभग 28 ट्रक निर्यात हुआ है इतने ही ट्रक और मंडीयो से भी जा रहे हैं। दोस्तों निर्यात को देखते हुए ज्यादा चिंता करने की बात तो नहीं है क्योंकि अपनी प्याज का निर्यात तो चल ही रहा है
अफगानिस्तानी प्याज की एक गाड़ी अमृतसर में लगी है वो गाड़ी अभी भी नहीं बिकी है क्वालिटी हल्की बतायी जा रही है । क्वालिटी हल्की है तो इसीलिए घबराने की बात नहीं है। 
अफगानिस्तान प्याज की क्वालिटी को लेकर संशय 
अफगानिस्तान से जो प्याज भारत में निर्यात हो रहा है आप खुद सोचिए अफगानिस्तान से भारत पहुंचने तक, भारत के अंदर वह एक राज्य से दूसरे राज्य तक फिर तीसरे राज्य के अंदर भेजा जाएगा तो कहीं ना कहीं इसकी क्वालिटी में और कमी आ ही जाएगी। जैसा कि आप सबको पता है कि इतना लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेवल में प्याज इतना नहीं चल पाता है। अभी मौसम में नमी भी है साथ में बहुत से राज्यों में बारिश भी हो रही है ऐसे में प्याज के खराब होने की सम्भावना बनी रहती हैं। दोस्तों ज्यादा से ज्यादा बॉर्डर के आसपास के एरिया में प्याज थोड़ी बहुत सस्ती हो सकती है परंतु इसका ज्यादा असर मध्य भारत में देखने को नहीं मिलेगा। हाँ थोड़ा-बहुत भाव में ऊपर नीचे हो सकता है क्योंकि आप भी यह जानते हैं कि अगर अफगानिस्तान से प्याज आ रहा है तो कहीं ना कहीं तो प्याज के दाम में हल्की फुल्की गिरावट देखने को मिल सकती है
विदेशी प्याज बनी राज्य राजनीतिक मुद्दों का जरिया 
विधानसभा के चुनाव कई जगह आ रहे हैं इसलिए सरकार नहीं चाहती कि प्याज के भाव में कोई बड़ी उछाल देखने को मिले। वही पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल किया है कि वे भारत और अफगानिस्तान के साथ व्यापार क्यों नहीं बढ़ा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान में इस व्यापारिक गतिविधि को लेकर राजनीतिक और आर्थिक चिंताएं हैं।
अफगानिस्तान के कुनार क्षेत्र से प्याज का निर्यात हो रहा है, यह क्षेत्र प्याज की खेती के लिए तो उपयुक्त है परंतु आतंकी संगठनों का इस क्षेत्र पर प्रभाव बना हुआ है  यह इंगित करता है कि व्यापारिक गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से संचालित करने कुछ परेशानियां आ सकती हैं। कमर चीमा ने  कहा है कि अगर भारत और तालिबान के बीच व्यापार संभव है, तो पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार क्यों नहीं हो सकता। चीमा ने अफगानिस्तान से भारत को प्याज भेजे जाने को एक सकारात्मक पहल बताया है। यह व्यापारिक संबंध दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देगा।
आज मंडियों में प्याज की आवक एवं भाव 
दिल्ली आजादपुर मंडी में आज प्याज की आवक बहुत कम है आज सिर्फ 68 गाड़ी और 35 का बैलेंस है 104 गाड़ी बिक्री पर है नासिक में 8 गाड़ी, पुणे में 16 गाड़ी, राजस्थान में 21 गाड़ी, मध्य प्रदेश से 23 गाड़ी, टोटल 68 गाड़ी की आवक रही जिसमें से 35 गाड़ी फ्रेश है
आजादपुर मंडी में राजस्थान का माल 1340 रुपए मन तक बिक चुका है। किलो में इसका भाव 33 रुपये 50 पैसे प्रति किलो पड़ रहा है। पुणे का माल 1300 से ₹1400 प्रति मन से बिका है गोल्टा  प्याज का भाव 900 से 1100 रुपए प्रति क्विंटल। राजस्थान मंडी के प्याज का भाव 1300 से 1400 में सुपर क्वालिटी मे। वही बात करें मध्य प्रदेश के प्याज की तो उसका भाव 1200 से 1250 रुपये प्रति क्विंटल के बीच में है नासिक का माल 32 से ₹33 रुपये प्रति किलो रहा
बढ़िया क्वालिटी का भाव लगभग 32 से 33.5 के बीच में चल रहा है एवरेज माल का भाव 25 से 28 के बीच में चल रहा है महाराष्ट्र और पुणे में 20 से 25 किलो के हिसाब से चल रहा है
इंदौर मंडी में एवरेज प्याज का माल 23 से ₹24 अच्छे माल का भाव 27 से 28 रुपए और सुपर प्याज का रेट 29 से 30 रुपए रहा
कुछ किसान भाई ऐसा सोच रहे हैं कि प्याज का भाव 35 से 40 पहुंच जाएगा तो वो निकालना चालू करेंगे। मंडी भाव टुडे पर हम बार-बार ये कह रहे हैं कि थोड़ा-थोड़ा माल निकालते रहिए। 100 से 500 कट्टा या 1000 कट्टा निकालते रहिए हर हफ्ते निकालिए ताकि आपका माल थोड़ा क्लियर होता रहे। व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।