घट रही है सरसों बिजाई देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट मे
सरसों के पिटते भावों का असर अब दिखने लगा है । धीरे धीरे किसान का सरसों में विश्वास घटने लगा है। यही कारण है कि इस बार देश में सरसों बिजाई बड़े स्तर पर घटने के आसार बनने लगे हैं। हालांकि अभी तक बिजाई जारी है और सही सही तस्वीर आने में 10-15 दिन लग सकते हैं। ज्यादा दिन नहीं हुए जब सरकार ने देश भर में सरसों बिजाई का आंकड़ा जारी करते हुए 11.6 प्रतिशत तक वृद्धि होती हुई बताई थी। लेकिन मंगलवार को गुजरात सरकार के कृषि विभाग की रिपोर्ट में कहा गया कि इस समय तक प्रदेश में पिछले साल 1.18 लाख हेक्टेयर में सरसों बिजाई हुई थी जो इस बार 53 हजार हेक्टेयर से नीचे रह गई है अर्थात लगभग 60 प्रतिशत पीछे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में सरसों के स्थान पर गेंहू जीरा आदि की बिजाई बढ़ी है। इस बार अक्तूबर में तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस रहने से न केवल बिजाई प्रभावित हुई है बल्कि पहले से बोयी गयी फसल के अंकुरण में भी बाधा आई है। लगभग ऐसी ही स्थिति हरियाणा में भी बताई जा रही है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
जानकारों का मानना है कि इस बार सरसों के भाव लागत मूल्य से नीचे रहने के कारण किसानों का सरसों के प्रति आकर्षण कम हुआ है। हालांकि इस साल सरकार ने सरसों को समर्थन मूल्य बढ़ा कर 5650 रु प्रति क्विंटल कर दिया लेकिन सरसों का एमएसपी पर न बिकना किसान के मन में संशय पैदा कर रहा है । चालू सीजन में सरसों को अपने पुराने समर्थन मूल्य 5450 को छूने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए किसानों के लिए नये समर्थन मूल्य का कोई औचित्य नहीं रहा। हालांकि सरसों कि बुवाई घटेगी या बढ़ेगी इस समय यह तय नहीं किया जा सकता। इसके लिए 20 नवंबर तक इंतजार करना होगा।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।