अमेरीका और चीन के टेरिफ वॉर ने लिया नया मोड़ | जाने क्या आयी बड़ी अपडेट
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, 9 अप्रैल को वैश्विक व्यापार युद्ध ने नया मोड़ ले लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरफ जहां अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की, वहीं चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया। यह कदम चीन द्वारा अमेरिका पर 84% जवाबी टैरिफ लगाने के बाद आया।
प्रमुख घटनाक्रम:
टैरिफ पर 90 दिनों की रोक: ट्रंप ने अमेरिका के अधिकांश व्यापारिक साझेदारों (चीन को छोड़कर) के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की, जिससे वॉल स्ट्रीट में भारी उछाल आया।
Dow Jones 2000 अंक ऊपर
S&P 500 5.7% ऊपर
Nasdaq 6.8% की बढ़त
चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125%: ट्रंप ने Truth Social पर लिखा – “चीन को अब ये समझ लेना चाहिए कि अमेरिका और अन्य देशों का शोषण अब सहन नहीं किया जाएगा।”
यूरोपियन यूनियन का जवाबी हमला: EU ने भी अमेरिका के $23.2 बिलियन के सामान पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसमें सोया, हीरे, कृषि उत्पाद, मुर्गी पालन और मोटरसाइकिल जैसे संवेदनशील उत्पाद शामिल हैं।
नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
भारत पर प्रभाव: ट्रंप के 26% टैरिफ भारत पर प्रभावी हो गए हैं। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय निर्यातकों को चेताया कि वे उच्च टैरिफ वाले देशों से माल मंगाकर अमेरिका को री-रूट करने से बचें।
कच्चा तेल और बांड बाजार प्रभावित: चीन-अमेरिका टकराव के बीच ब्रेंट क्रूड चार साल के न्यूनतम स्तर $60 से नीचे गिरा। अमेरिकी ट्रेजरी मार्केट में जोरदार बिकवाली देखी गई और 10-वर्षीय यील्ड 4.42% पर पहुंच गई।
उपभोक्ताओं पर असर: अमेरिकी उपभोक्ता जल्द ही कई आयातित उत्पादों की कमी महसूस कर सकते हैं। जैसे जापानी व्हिस्की, लग्जरी कारें (Audi, Jaguar), वीडियो गेम कंसोल आदि।
ट्रंप का भरोसा: “BE COOL! सब ठीक होगा। ये खरीदने का शानदार समय है,” ट्रंप ने जनता से कहा।
नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
आगे क्या :
अमेरिका, चीन और यूरोप के बीच व्यापार युद्ध अब बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। वैश्विक मंदी की आशंका और व्यापार बाधाओं के कारण किसान साथियों और व्यापारी भाइयों को आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय कीमतों में अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।