आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल | कहां बढ़ेगी गर्मी कहां होगी बारिश यहां जाने
दोस्तों दिल्ली-एनसीआर में गर्मी अब अपने चरम पर पहुंचने को तैयार है और आने वाले तीन दिन लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में लू (हीटवेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो लोगों को झुलसा देने वाला होगा। खास बात यह है कि यह सिर्फ दिन में नहीं, बल्कि रात में भी असर दिखाएगा। न्यूनतम तापमान भी 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से कहीं अधिक है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार, 12 बजे दोपहर से 4 बजे शाम तक की धूप बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
इस भीषण गर्मी के साथ-साथ 17 अप्रैल से आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और 18 अप्रैल को धूल भरी तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे तापमान में और तेजी देखने को मिल सकती है। इस तरह राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिन गर्मी और लू के दोहरे प्रहार से लोगों को सावधान रहना होगा। इसके साथ ही, मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 18 अप्रैल के बाद मौसम में बड़ा बदलाव भी आ सकता है और तूफानी हवाओं के साथ हल्की राहत मिल सकती है।
देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो, दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। केरल और माहे में भी अगले तीन दिनों के दौरान इसी तरह की गतिविधि देखने को मिलेगी, जहां हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है।
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत की ओर बढ़ें तो यहां भी मौसम में हलचल बनी रहेगी। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 से 18 अप्रैल तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है। ओडिशा में 15 और 16 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के गंगा के मैदानी इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसके साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
वहीं, पश्चिमी भारत में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 15 से 19 अप्रैल के बीच अलग-अलग स्थानों पर लू से लेकर गंभीर लू तक की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। खास बात यह है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 से 18 अप्रैल तक गर्म रातों की स्थिति भी बन सकती है, यानी रात में भी राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5-6 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं मध्य भारत और पश्चिम भारत में भी तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखने को मिलेगी। इसका मतलब साफ है कि अभी गर्मी का असली दौर शुरू हो चुका है।
सोर्स मौसम विभाग
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।