Movie prime

इस हफ्ते धान के भाव में तेजी आएगी या मंदी | मंडी जाने से पहले एक बार यह रिपोर्ट जरूर देख लें

इस हफ्ते धान के भाव में तेजी आएगी या मंदी | मंडी जाने से पहले एक बार यह रिपोर्ट जरूर देख लें
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो पिछले दो दिन में धान के भाव स्थिर हुए हैं। जो तेजी का ट्रेंड बना हुआ था उसमें मामूली ठहराव देखने को मिला है। आज सोमवार का दिन और गुरु नानक देव जी की जयंती है। पूरी संभावना है कि पंजाब की मंडियों में आज आवक कम रहेगी। हरियाणा की मंडियों में भी शनिवार और रविवार को आवक कम ही थी। इस समय किसान साथियो ने धान को सुरक्षित जगह पर रख दिया है। कुछ ही किसान बचे हैं जिनका धान इस समय खेत में पड़ा है। चूंकि शनिवार और रविवार को भाव भी कुछ नरमी दिखा रहे थे इसलिए ज्यादातर किसानों ने मंडी जाने से परहेज ही किया है। इन दो दिनों में ज्यादातर माल वही बिका है जो पहले से मंडियों में पड़ा हुआ था। आज से नया हफ्ता शुरू हो रहा है इस हफ्ते में धान के भाव में क्या तेजी मंदी रह सकती है आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे का विश्लेषण करने वाले हैं। अगर आपने भी धान को स्टॉक करके रखा हुआ है और आज सीज़न का टॉप भाव लेने की सोच रहे हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए बहुत जरूरी है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

पिछले हफ्ते क्या क्या हुआ
किसान साथियो पिछला हफ्ता धान के किसानों के लिए बहुत अच्छा रहा। धान के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 1121 धान में 5525 तक के भाव बोले गए जबकि 1718 में भी 5300 तक कि रेंज बनी। ये सारे भाव केवल पंजाब की मंडियों में ही दिखाई दिए। हरियाणा की मंडियों में भी सीज़न के टॉप भाव ही लगे लेकिन पंजाब और हरियाणा का भाव का अन्तर 400 रुपये तक रहा । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो 1121 का टॉप भाव 5100 जो कि अंबाला की मंडी में लगा और 1718 में 4800 तक के भाव लगे हैं।

1401, PB1, 1885, 1886 और 1509 में तगड़ी तेजी
बड़ा परिवर्तन 1401 के भाव में दिखा और इसने सीज़न में पहली बार 5000 के भाव दिखाए। इसके अलावा अलग अलग मंडियों में 1885 और 1886 में भी अच्छी खासी तेजी दिखाई दी है। 1885 में टॉप रेंज 4900 के आसपास और 1886 में 4650 तक के भाव लगे हैं। बात 1509 और 1847 की करें तो इन वैरायटी के भाव भी 4000 और 4150 तक लगे हैं। इसी तरह से बासमती 30 के भाव जो कि 5800 तक फिसल गए थे फिर से isme जान लौटी और भाव फिर से 6500 का आंकड़ा छूने में सफल रहे। PB1 धान ने भी सीज़न में पहली भार 4650 के स्तर को पार कर लिया।

चावल के भाव में क्या रही तेजी मंदी
किसान साथियो पिछले हफ्ते में बासमती चावल के भाव में 200 रुपये तक की तेजी देखने को मिली है। 1121 स्टीम प्लस ग्रेड क्वालिटी का चावल 10000 से उछल कर 10200 रुपये प्रति क्विंटल हो गया और सेला चावल में भी 200 रुपये तक की तेजी बनी। 1121 सेला में इस समय भाव 8900 के स्तर को छू रहे हैं जबकि पिछले हफ्ते ये 8500-8600 की रेंज में चल रहे थे।  इसी तरह से 1718 सेला में भी 200 रुपये तक की तेजी दिखी है। 1718 सेला क्वालिटी के भाव 8100 के रेंज में पहुंच चुके हैं। बासमती 30 नंबर के चावल के भाव को देखें तो रा क्वालिटी में भाव 11200 के आसपास बने हुए हैं जबकि इसकी सेला क्वालिटी 10000 के आसपास बिक रही है। बात 1509 और 1401 की बात करें तो स्टीम क्वालिटी में 8100 और 9100 ले भाव चल रहे हैं।

आज क्या खुले है धान के भाव
किसान साथियो आज धान में मामूली तेजी बनी हुई है। 1121 धान में 4931, 1401 में 4950, 1885 में 4825, 1509 में 4150, 1886 में 4550, और 1847 में 3950 तक के भाव लग चुके हैं।

इस हफ्ते कैसा रह सकता है बाजार
किसान साथियो धान के भाव लगभग अपने टॉप भाव के आसपास पहले से ही चल रहे हैं। लेकिन चूंकि बासमती चावल के भाव में 200 रुपये तक की तेजी बनी है इसलिए गिरावट की संभावना नहीं हैं। बल्कि धान के भाव में थोड़ा बहुत सुधार ही बन सकता है। आने वाले हफ्ते में धान के भाव में consolidation बन सकता है पंजाब और हरियाणा की मंडियों में धान का अन्तर घट सकता है। उपर में भाव की बात करें तो 1121 में नए रिकार्ड बनने की संभावना कम है हालांकि हरियाणा की मंडियों में 1121 के भाव 5000 की तरफ जा सकते हैं। 1509 में भाव पहले 4200 और आगे चलकर 4400 की तरफ जाते दिख सकते हैं। PB1 और 1401 में अभी और तेजी की उम्मीद की जा सकती है। साथियो यहां से आगे बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद कम है इसलिए 100-200 की तेजी बनते ही धान को निकाला जा सकता है। मंडी भाव टुडे पर हम धान के भाव की पूरी कवरेज करके आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं। आपको सोच विचार करके व्यापार अपने विवेक से ही करना है

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।