Movie prime

PR धान के भाव गिरे धड़ाम देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

PR धान के भाव गिरे धड़ाम देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हरियाणा जिले की मंडियों में धान के रेट में अचानक गिरावट से किसानों में गुस्सा फूट रहा है। किसानों का आरोप है कि हाजिर मंडियों में धान के खरीदार नहीं हैं। मंडी एसोसिएशन की मानें तो उनका कहना है कि जो राइस मिलर्स खरीद कर रहे थे उनका कोटा पूरा हो गया है। जब तक इनका कोटा नहीं बढ़ेगा ये राइस मिलर्स और खरीद नहीं करेंगे। इसके चलते धान की परचेज प्रभावित हो रही है जिसका सीधा नुकसान किसानों को हो रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को निसिंग में किसानों ने करनाल-कैथल रोड पर जाम भी लगाया। वहीं इंद्री एरिया में भी किसानों ने करनाल-गढ़ी बीरबल रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

किसानों का कहना है कि मिलर्स की खरीद घटने के कारण पी. आर. 26 के साथ ही पी.आर.14 के रेट भी घट गए हैं जिससे उनको नुकसान हो रहा है। करनाल अनाज मंडी के प्रधान श्री रजनीश चौधरी ने कहा कि जल्दी ही राइस मिलर्स को खरीद के लिए नहीं उतारा गया तो मंडियों में जाम लगेगा। साथ ही फसल के कम दाम में बिकने से किसानों को नुकसान होगा।
मंडियों में धान की बेकद्री के बाद राइस मिलर्स का कोटा बढ़ाने की मांग उठ रही है। दूसरी खरीद एजैंसी के अधिकारियों का कहना है कि धान पॉलिसी के अनुसार कोटा पहले ही बढ़ा दिया गया है

श्री जय कुमार, प्रधान, अनाज मंडी एसोसिएशन असंध ने कहा कि असंध एरिया में 22 से 23 राइस मिलर्स हैं। इनमें से करीब 16 ही सी. एम. आर.(Customed Milled Rice) का काम करते हैं। इनका 50 हजार क्विंटल का खरीद कोटा पूरा हो चुका है। इसलिए मंडी के अंदर सुबह एक लाख क्विंटल धान पड़ी है और अभी खरीदार कम हैं। शुक्रवार को मंडी में आए डी. सी. के दौरे के दौरान उनसे से कोटा 70-70 हजार क्विंटल करने की मांग की गई थी। डीसी साहब का कहना है कि ये सब उनके हाथ में नहीं है। फूड सप्लाई के डायरैक्टर ही इसकी मंजूरी देंगे। खरीदार कम होने से धान के रेट डाऊन आ गए हैं।

करनाल में क्या भाव बिक रहा है पी. आर. - 26
करनाल की अनाज मंडी में भी धान के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है । पी. आर. 26 तो 1900 रुपए तक में पिटने लगी है । सही नमी वाली ढेरी भी 2150 रुपए प्रति क्विंटल तक सिमटती नजर आ रही है । वहीं गत दिनों 2495 तक बिकने वाली पी. आर. 14 के दाम भी लुढ़क गए हैं । शुक्रवार को यह वैरायटी 2300 से 2390 रुपए प्रति क्विंटल से आगे नहीं बढ़ी। जिले की कुछ अन्य मंडियों में तो पी. आर. धान के रेट इससे भी कम बोले जा रहे हैं।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।