धान की कीमतों में आया है 300 रुपये तक का उछाल, मंडियों में धान की आवक भी बढ़ी
किसान साथियो 15 अक्तूबर का वह दिन था जब पंजाब और हरियाणा सहित अन्य कई राज्यों में बासमती धान की खरीद को लेकर अखिल भारतीय चावल निर्यातक एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथीराम गुप्ता और प्रधान सुशिल जैन के आह्वान के चलते यह हड़ताल शुरू हुई थी जिसके चलते मंडियों में धान की खरीद को बंद कर दिया गया था। इस समय किसानो को काफी नुकसान होना शुरू हो चूका था लेकिन केंद्र और निर्यातकों के बीच बातचीत के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया है और फिलहाल बासमती के MEP के 950 डॉलर करने पर सहमति बन गयी है । इस समय धान की खरीद फिर से शुरू कर दी गई है । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
धान में आई थी 600 रुपए तक की गिरावट
साथियो निर्यातकों की हड़ताल के बाद से धान बासमती 1509 और अन्य बढ़िया धान की किस्मों में 500 रुपये से 600 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट आई थी । जिसके बाद धान की कीमत औसतन 3400 रुपये से सीधे 3000 से 2500 और 2800 रुपये हो गई थी, लेकिन अब फिर से धान की कीमत बढ़ने लगी है, कीमतों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है
धान 1509 और अन्य धान की किस्मो के क्या भाव चल रहे है
टोहाना मंडी में धान 1718 4100 रुपये, धान 1509 3600 रुपये, धान 1847 3121 रुपये प्रति क्विंटल
रतिया मंडी में धान 1847 3211 रुपये, धान 1718 3811 रुपये, धान 1509 3551 रुपये प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी में धान 1847 3125 रुपये, धान 1509 3515 रुपये, धान 1718 3611 रुपये प्रति क्विंटल
नरवाना मंडी में धान 1847 3170 रुपये, धान 1718 3850 रुपये प्रति क्विंटल
कलायत मंडी में धान 1718 4200 रुपये, धान 1121 4725 रुपये, धान 1885 4200 रुपये प्रति क्विंटल
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।