Movie prime

फिलीपींस से चावल के आयात को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

फिलीपींस से चावल के आयात को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित फिलीपींस में इस वर्ष चावल का आयात बढ़ने की संभावना है, क्योंकि वहां घरेलू उत्पादन में कमी आ रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वर्ष में 16 मार्च तक वहां चावल का आयात बढ़कर 6 लाख टन तक पहुंच गया, जो 6 मार्च तक 5.79 लाख टन था। इसमें से 76 प्रतिशत या 4.40 लाख टन चावल का आयात अकेले वियतनाम से हुआ, जबकि 11 प्रतिशत चावल पाकिस्तान से और 9.5 प्रतिशत चावल थाईलैंड से मंगाया गया। शेष चावल का आयात भारत, म्यांमार और दक्षिण कोरिया से किया गया। जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान फिलीपींस में 1 फरवरी 2025 तक पलय धान का उत्पादन सुधरकर 47.20 लाख टन पर पहुंचा, जो गत वर्ष के 46.90 लाख टन से 30 हजार टन या 0.7 प्रतिशत अधिक है।  नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव whatsapp पर चाहिए तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |

फिलीपींस सांख्यिकी प्राधिकरण के अनुसार, पलय धान का क्षेत्रफल 2.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11.50 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि इसकी औसत उपज दर 3 प्रतिशत गिरकर 4.11 टन प्रति हेक्टेयर रह गई। इस 11.50 लाख हेक्टेयर के कुल क्षेत्र के 25 प्रतिशत भाग में फसल की कटाई हो चुकी है और इसमें 11.70 लाख टन धान का उत्पादन प्राप्त हुआ। इसके अलावा 8.60 लाख हेक्टेयर में पलय धान की फसल अभी लगी हुई है, जिसकी कटाई-तैयारी होनी बाकी है।  चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

एक प्राइवेट फर्म के मुताबिक, फिलीपींस में दूसरे सीजन के दौरान चावल का उत्पादन 2.6 प्रतिशत गिरकर 12 लाख टन पर सिमट सकता है, जिससे उसके घरेलू प्रभाग में कीमत तेज हो सकती है और इसे नियंत्रित करने के लिए विदेशों से चावल का आयात बढ़ाने की आवश्यकता पड़ सकती है। ज्ञात हो कि पांच साल पूर्व फिलीपींस में सकल घरेलू उत्पादन के लगभग 17 प्रतिशत के समतुल्य चावल का आयात किया गया था, जबकि चालू वर्ष का आयात कुल उत्पादन के 30 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। आयात में होने वाली यह जबरदस्त बढ़ोतरी फिलीपींस में चावल की खपत बढ़ाने में सहायक साबित होगी। वियतनाम लंबे समय से फिलीपींस चावल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश बना हुआ है। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।