Movie prime

चावल का उत्पादन घटा लेकिन निर्यात बढ़ा, बढ़ रहे हैं चावल के भाव - रिपोर्ट

basmati rice rate
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चावल का उत्पादन घटा लेकिन निर्यात बढ़ा - रिपोर्ट
किसान साथियो चालू साल में भले ही उत्पादन कम रहा हो लेकिन चावल के निर्यात के मामले में भारत आगे बढ़ गया है। सरकार द्वारा गैर बासमती (broken rice)  चावल के निर्यात पर रोक के बावजूद भारत के बासमती और गैर बासमती चावल का निर्यात चालू साल के पहले सात महीने में ( अप्रैल - अक्टूबर) में 7.37 फीसदी बढ़कर 126.97 लाख टन हो गया। उद्योग जगत के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त की गई है।  बासमती और गैर बासमती चावल के बाजार के लिए यह एक सुखद समाचार है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में चावल का निर्यात 118.25 लाख टन रहा था। ऑल इंडिया एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सेतिया ने कहा कि चावल की कुछ किस्मों (Broken Rice) के निर्यात पर अंकुश के बावजूद कुल निर्यात का स्तर अब तक मजबूत बना हुआ है। कुल निर्यात में बासमती चावल का निर्यात 2022-2023 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान बढ़कर 24.97 लाख टन हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 21.59 लाख टन था। जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात पिछले साल के 96.66 लाख टन से बढ़कर इस बार 102 लाख टन हो गया है। कभी तेज कभी मंदी , सरसों में आगे क्या ? देखें आज की मंदी रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बासमती चावल को मुख्य रूप से अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों जैसे सऊदी अरब ईरान आदि के पारंपरिक बाजारों में भेजा गया है। जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात बड़े पैमाने पर अफ्रीकी देशों को किया जाता है। सितंबर के महीने में चावल की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने और कीमतों में वृद्धि को रोकने के लिए सरकार ने टूटे चावल(Broken Rice) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था और अन्य प्रकार के गैर बासमती चावल पर 20 फीसदी सीमा शुल्क भी लगाया दिया था। विदेशों में भारतीय चावल की डिमांड इतनी है कि सीमा शुल्क लगाए जाने से गैर बासमती चावल का निर्यात प्रभावित नहीं हुआ है। निर्यात का स्तर मजबूत रहा है। सरकार ने इसलिए भी चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया, ताकि उत्पादन में संभावित गिरावट के कारण कीमतों में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जा सके। कृषि मंत्रालय के पहले अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के खरीफ सत्र में धान का उत्पादन घटकर 10 करोड़ 49.9 लाख टन रह गया, जो पिछले खरीफ सत्र में 11 करोड़ 17.6 लाख टन का हुआ था। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 29 December 2022

भारतीय चावल निर्यात में मजबूत मांग के कारण इस सप्ताह तेज हुआ है। जबकि वियतनाम का चावल के भाव पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि कोरोनो वायरस प्रतिबंधों को कम करने के चीन के कदम से चावल की शिपमेंट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस हफ्ते भारत के 5% टुकड़ी चावल (broken rice) के निर्यात भाव में खास तौर पर उछाल देखने को मिल रहा है। इस चावल का निर्यात भाव पिछले सप्ताह के $374 से $380 के दायरे को पार करके अब $375 से $382 प्रति टन तक पहुंच गया है । ये भी पढे :-देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 29 Dec 2022

आपकी अधिक जानकारी के बासमती चावल के भाव नीचे दे दिए गए हैं।

Basmati Rice Rate 29 Dec 2022
 

1121 चावल (1121 Basmati rice rate)
1121 गोल्डन सेला भाव ₹ 8600  से  8800 तेजी ₹50
1121 सेला भाव ₹ 8100  से  8250 तेजी ₹50
1121 स्टीम भाव ₹ 8700  से  9200 तेजी ₹100

1718 चावल (1718 Basmati rice rate)
1718 स्टीम  भाव ₹ 8400  से  8600  तेजी ₹200
 1718 गोल्डन सेला भाव ₹ 7900  से  8100 तेजी 0
1718 सेला भाव ₹ 7550 तेजी 100

1509 चावल (1509 Basmati rice rate)
1509 सेला भाव ₹ 7350  से  7500 तेजी 50
1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 7750  से  8050 तेजी 50
1509 स्टीम भाव ₹ 8200  से  8550 तेजी 150

(1401 Basmati rice rate)
चावल 1401 स्टीम भाव ₹ 8850  से  9000 तेजी 100

Taj Rice Rate
चावल ताज  सेला भाव ₹ 6200  से  6350  तेजी 50

Sugandha Rice Rate
चावल सुगंधा स्टीम  भाव ₹ 7100 से 7400  तेजी 0

सरबती चावल (Sharbati Rice Rate)
सरबती स्टीम भाव ₹ 6200 से 6250 मंदी 100
सरबती सेला भाव ₹ 6200 तेजी 50

PR 11/14 चावल(PR  rice rate)
PR 11/ 14 स्टीम ₹ 4150  से  4300 तेजी 50
PR 11/ 14  सेला ₹ 4250  से  4350 तेजी 50

RH10 चावल (RH10 Rice Rate)
RH10 सेला भाव ₹ 5300  से  5400 तेजी 0
RH10 स्टीम भाव ₹ 6300  से  6450 तेजी 50
RH10 गोल्डन सेला भाव ₹ 5700  से  5800 तेजी 100

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना कि मंडी में बासमती चावल और बासमती धान के थोक रेट क्या है?। चावल के रेट प्रति क्विंटल के हिसाब से दिए गए हैं। इसके अलावा यदि आप 25kg rice price क्या है या फिर 1 kg rice price क्या है जानना चाहते है तो इसमें आप 25kg rice price के लिए चार से भाग करके निकाल सकते हैं। mota chawal ka rate ke liye हमारी app download कर सकते हैं । आशा है आपके लिए chawal ka rate 2022 की जानकारी उपयोगी होगी।

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)
हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।