Movie prime

इन राज्यों में अगले 5 दिनों में बदल जाएगी मौसम की चाल। जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों, मानसून ने इस बार देशभर में जोरदार एंट्री की है, और इसका असर अब साफ-साफ दिखने लगा है। कहीं तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो कहीं जलभराव और बाढ़ की स्थिति ने परेशानियां बढ़ा दी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक 27 जून से 1 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने वाली है। साथ ही, कुछ राज्यों में आंधी, तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी संभावना है। आपको बता दें कि इस बार मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मानसून के आने से जहां एक तरफ कुछ क्षेत्रों में किसानों ने राहत की सांस ली है, वहीं कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन गई है। IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्य और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिन तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। अगर आप इन राज्यों में रहते हैं, तो बारिश से जुड़ी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। आइए, विस्तार से जानते हैं कि किस राज्य में कब और कितनी बारिश होने वाली है।

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा

मौसम विभाग के अनुसार 27 जून से 1 जुलाई के बीच महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, इस दौरान तेज हवाएं (40-50 km/h) और बिजली गिरने की भी आशंका है। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, गुजरात के सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट और गोवा के पणजी, और मापुसा कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है।

उत्तर भारत में बारिश की स्थिति

उत्तर भारत के राज्यों में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 27 जून से 1 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। खासकर पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, धर्मशाला, उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर तथा चंडीगढ़, अमृतसर, और पटियाला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

मध्य भारत में बारिश का रुख

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी 27 जून से 1 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। IMD ने चेतावनी दी है कि इन राज्यों में आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

पूर्वी भारत का मौसम

पूर्वी भारत के राज्यों में भी IMD ने बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में 27-29 जून के बीच तेज बारिश होने की संभावना है।

दक्षिण भारत का मौसम

अगर दक्षिण भारत की बात करें, तो मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण भारत में भी 27-29 जून के बीच बारिश की संभावना है। जबकि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

राजस्थान में मौसम का हाल

अगर बात करें राजस्थान की, तो वहां पर भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भी कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और अभी भी 27-29 जून के बीच भारी बारिश की संभावना है। साथ ही जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर जैसे शहरों में आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है।

पूर्वोत्तर भारत का मौसम

दोस्तों, मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में 28 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भी तेज बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम

अगर बात करें दिल्ली की, तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में भी 27 जून से 1 जुलाई के बीच आंधी और हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है। IMD के मुताबिक, इस दौरान 40-50 km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जैसा कि आपको पता है कि इस बार मानसून ने देशभर में जमकर बारिश की संभावना जताई है। इसलिए अपने क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर अपने कार्यों की रणनीति तैयार करें और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।