Movie prime

सरकार का गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल | क्या गेहूं में बनेगी तेजी

सरकार का गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल | क्या गेहूं में बनेगी तेजी

किसान साथियो पिछले कुछ दिनों में सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद में सक्रियता तो बढ़ायी है लेकिन अभी भी ऐसा नहीं लगता कि सरकार का गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा हो पाएगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में 2 मई तक गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, MSP पर खरीद बढ़कर 232.49 लाख टन की हो गई है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देशभर के 18.16 लाख किसानों से 49,405.02 करोड़ रुपये मूल्य गेहूं खरीदा गया है।

खाद्य मंत्रालय के अनुसार पहली मई को देशभर के राज्यों से समर्थन मूल्य पर 5.24 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। खराब मौसम के चलते और गेहूं की कटाई समाप्त होने के कारण पंजाब, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में गेहूं की दैनिक खरीद में अब कमी आने लगी है। Basmati Rice rate today | Basmati Dhan rate | 03 May 2023 | आज का 1121,1718, 1509, Rh10, ताज, सुगंधा का ताजा भाव
गेहूं की कम खरीद को देखते हुए जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद गेहूं की एमएसपी पर खरीद में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
बेमौसम बरसात और बेइंतजामी कारण उत्तर भारत के राज्यों में मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ हजारों टन गेहूं भीग रहा है। व्यापारियों के अनुसार भीगे हुए गेहूं की क्वालिटी प्रभावित होगी, साथ ही इसके जल्द खराब होने का डर भी बन गया है। रूस यूक्रेन में तनातनी का सरसों के भाव पर क्या होगा असर | आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

भाव की बात करें तो बुधवार को दिल्ली में 10 रुपये कमजोर होकर उत्तर प्रदेश लाइन के 2,280 रुपये और राजस्थान लाइन के 2280 रुपये  प्रति क्विंटल रह गए। दिल्ली में गेहूं की दैनिक आवक 8,000 बोरियों की हुई ।

बाजार के जानकारों के अनुसार केंद्र सरकार गेहूं की बिक्री खुले बाजार बिक्री योजना, OMSS के तहत पैन इंडिया के आधार पर करेगी। जानकारों के अनुसार गेहूं की खरीद चालू रबी में हल्की क्वालिटी के मालों की ज्यादा हुई। हालांकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में स्टॉकिस्टों ने गेहूं की भारी खरीद की है, ऐसे में गेहूं की कीमतों में बड़ी तेजी के आसार तो नहीं है लेकिन अच्छी क्वालिटी के गेहूं के मौजूदा भाव में तेजी आने की उम्मीद है। Guar Seed and Barley Rate Today | आज का ग्वार और जौ का ताजा रेट | 03 May 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चालू रबी विपणन सीजन 2023- 24 में केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का तय लक्ष्य 341.50 लाख टन का तय कर रखा है, लेकिन जिस तरह से मंडियों में आवकों में कमी आई है, उसे देखते हुए गेहूं की खरीद 300 लाख टन से भी कम रहने की आशंका है। सरकार ने निर्णय लिया है कि वह गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पूरे साल अपने कोटे से गेहूं बेचेगी। लेकिन अगर सरकार को पर्याप्त गेहूं नहीं मिलता है तो सरकारी भंडार में कमी आ सकती है। और आगे चलकर गेहूं की कीमतों में तेजी भी आ सकती है
भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के अनुसार पिछले रबी विपणन सीजन 2022-23 के दौरान देशभर के राज्यों से एमएसपी पर केवल 187.92 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।