विदेशी बाजारों में तेजी से क्या थमेगा सरसों में मंदी का दौर? देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट :- किसान साथियो हमने कल की रिपोर्ट में बताया था कि सरसों अब बढ़ती आवक का असर दिखना शुरू हो जाएगा। सोमवार को ठीक ऐसा ही देखने को मिला। सरसों के भाव में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरावट दर्ज की गई। दो दिन के अवकाश के बाद पहले से ही उम्मीद बन गई थी कि सोमवार को आवक में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। सोमवार को देशभर की मंडियों में 5 लाख 35 हजार बोरी सरसों की आवक हुई। बढ़ती आवक का सरसों के भाव पर असर दिखना ही था इसलिए भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट गए। सरसों के बाजार में कुछ अच्छी खबरें भी चल रही हैं जिनकी चर्चा हम आज की रिपोर्ट में करने वाले हैं। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो सरसों के बाजार के लिए एक अच्छी खबर यह है कि विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के के भाव में तेजी चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर विदेशी बाजारों में तेजी बनी रही तो भारत में सरसों का चाहे जितना उत्पादन हो जाए सरसों के भाव को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का 70 प्रतिशत हिस्सा तो आयात करता है। सोमवार के बाजार की बात करें तो जयपुर में कंडीशन सरसों के रेट 5925 के आसपास रहे और इसमें 25-50 रुपये की कमजोरी दर्ज हुई। जबकि भरतपुर मंडी में सरसों के अंतिम भाव ₹5602 पर स्थिर रहे। हालांकि दिल्ली लारेंस रोड पर सरसों ₹100 मंदी होकर 5750 के स्तर पर आ गई। कुल मिलाकर मार्केट में कमजोरी का रुझान दिखाई दिया। हाजिर मंडियों के साथ-साथ ब्रांडेड कंपनियों के प्लांटो पर सुबह के सत्र में 50 रुपये की गिरावट हुई थी लेकिन शाम होते होते 50 रुपये की तेजी के बाद भाव स्थिर हो गए। सलोनी प्लांट पर सरसों का भाव 6450 आगरा बी पी प्लांट पर सरसों का रेट 6150 शारदा प्लांट पर सरसों का रेट 6000 और गोयल कोटा पर ₹5750 प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की गई देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 20 Feb 2023
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों 5561 रुपये, ऐलनाबाद मंडी में सरसों 4800 से 5445 रुपए, सिवानी मंडी में सरसों 5200 रुपये नोहर अनाज मंडी में सरसों का रेट 4900 से 5430 रुपये, संगरिया अनाज मंडी में सरसों 5012 से 5385 रुपये, रावला मंडी में सरसों का रेट 4765 से 5500 रुपये आवक 247 क्विंटल, गोलूवाला अनाज मंडी में सरसों का भाव 5041 से 5480 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 20 February 2023
विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत
विदेशी बाजारों में पिछले कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है। डालियान में खाद्य तेलों के भाव मजबूत होने के साथ ही कमजोर रिंगिट से मलेशियाई पाम तेल बाजार में मजबूती बनी हुई है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, (BMD) पर पाम तेल वायदा का मई अनुबन्ध का रेट 32 रिंगिट तेज होकर 4163 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ । चीन के डालियान में भी सोया तेल में 0.86 और पाम तेल में 1.23 की तेजी दर्ज हुई है। चीन से पाम तेल की मांग निकलने की संभावना के चलते यह तेजी दर्ज की गई है। पाम तेल के जानकारों का मानना है कि रमजान तक भाव में ज्यादा मंदे के आसार कम है। जल्दी ही पाम तेल के भाव 4250 का स्तर छू सकते हैं बढ़ती आवक का सरसों के रेट पर बन रहा दबाव | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों की आवक आवक में ज़बरदस्त उछाल
सोमवार को दो दिन के अवकाश के बाद जब मार्केट खुला तो सरसों की आवक में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। सरसों की आवक 1.50 लाख बोरी से बढ़कर सीधी 5.35 लाख बोरी पर पहुंच गई। अकेले राजस्थान से पौने दो लाख बोरी सरसों की आवक देखने को मिल रही है। महाशिवरात्रि का त्यौहार और रविवार होने के कारण दो दिन से मंडियों में कारोबार नहीं हुआ था।
सरसों में आगे क्या
किसान साथियों विदेशी बाजारों में पिछले एक हफ्ते से लगातार सुधार हो रहा है। जो कि सरसों के किसान साथियो के लिए अच्छी बात है। जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि अगर ये सुधार थोड़े दिन और चल गया तो मार्केट तेजी की तरफ भी मुड़ सकता है हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है। विदेशी बाजारों की तेजी कब तक बनी रहेगी यह कहना मुश्किल है। आगे आगे सरसों की आवक में और जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सरसों की बढ़ती आवक और हाल-फिलहाल के बाजार को देखते हुए सरसों में बड़ी तेजी की उम्मीद निकट भविष्य में बिल्कुल नहीं है। ऐसे में छोटे-मोटे उछाल पर ही माल निकालते रहने की सलाह दी जा सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें।
सरसों हुई 6 हजार के पार l देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट