Movie prime

सरसों हुई 6 हजार के पार l देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso teji mandi report

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट :- किसान साथियों हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था कि 6000 के रेट पर सरसों को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है । शुक्रवार को बाजार में यही देखने को मिला पिछले 2 दिन से जयपुर में 42 कंडीशन के भाव 5950 तक खिसक गए थे। लेकिन विदेशी बाजारों में हुए सुधार और निचले स्तर पर तेल मिलों की खरीद आने से सरसों के भाव फिर से 6000 के स्तर पर पहुंच गए। भरतपुर मंडी में भी सरसों के भाव ₹80 तक तेज हुए अंतिम भाव ₹5650 प्रति क्विंटल के रहे। दिल्ली लारेंस रोड पर भी सरसों ₹100  तेज होकर 5900 के स्तर पर आ गई। कुल मिलाकर मार्केट में सुधार का रुझान दिखाई दिया । हाजिर मंडियों के साथ-साथ ब्रांडेड कंपनियों के प्लांटो ने भी सरसों के भाव बढ़ाकर खरीद की। सलोनी प्लांट पर सरसों की खरीद भाव ₹50 बढ़कर 6450, आगरा बी पी प्लांट पर सरसों का रेट 6250, शारदा प्लांट पर सरसों का रेट 6050 और गोयल कोटा पर ₹5750 प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की गई WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का रेट 5450, रावतसर मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5419, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का टॉप भाव 5411, गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 5593, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 5294, पदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5541, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 5491, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का रेट 5401, सादुलशहर मंडी में सरसों का भाव 5342, घड़साना मंडी में सरसों का रेट 5450, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का प्राइस 5511, देवली मंडी में सरसों का रेट 5650, सिवानी मंडी में नॉन कंडीशन सरसों का रेट 5200 और कंडीशन सरसों का रेट 5800, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5640, बरवाला मंडी में सरसों का रेट 5400 और नई सरसों का रेट 5100 औरभट्टू मंडी में सरसों का भाव 5421 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 17 February 2023

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों में पिछले दो दिनों से तेजी बनी हुई है। डालियान में खाद्य तेलों के भाव मजबूत होने के साथ ही कमजोर रिंगिट से मलेशियाई पाम तेल बाजार में मजबूती बनी हुई है। जानकारों का कहना है कि 16 - 28 फरवरी के दौरान इंडोनेशिया द्वारा पाम तेल निर्यात लेवी और करों में बढ़ोतरी से मलेशिया पाम तेल में सुधार आया है तथा रमजान तक भाव में ज्यादा मंदे के आसार कम है।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, (BMD) पर मई डिलीवरी का पाम ऑयल वायदा अनुबंध  कई दिनों बाद 4100 के पार हुआ है। इसमें शुक्रवार को 67 रिंगिट की तेजी आकर भाव 4,136 रिंगिट प्रति टन हो गए। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध भी 2.61 प्रतिशत तक बढ़ा, जबकि इसके पाम तेल वायदा अनुबंध में 3.49 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। हालांकि इस दौरान शिकागो में सोया तेल के मार्च वायदा अनुबंध में भाव 0.7 सेंट कमजोर हुए। पाम तेल में बड़ा उछाल | क्या सरसों के भाव भी उछलेंगे | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

तेल और खल रेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 3-3 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1195 रुपये और 1185 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। जबकि गंगापुर सिटी में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर के भाव क्रमश 1180 और 1170 के रहे। इस दौरान जयपुर में सरसों खल की कीमतें 2475 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहीं।

सरसों की आवक
शुक्रवार को सरसों की आवक बढ़कर 455000 बोरी की हो गई राज्यवार सरसों की आवक को देखें तो राजस्थान में सरसों की आवक 155000 बोरी मध्यप्रदेश में 65000 बोरी उत्तर प्रदेश में 65000 बोरी हरियाणा और पंजाब में 15000 बोरी गुजरात में 40000 बोरी और अन्य राज्य से लगभग 90000 बोरी सरसों की आवक देखने को मिली बासमती में बन सकती है तेजी | जानिए क्या है वज़ह

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों हम मानते हैं कि सरसो को 6000 के आसपास अच्छा सपोर्ट मिल रहा है लेकिन इस सुधार में विदेशी बाजारों की तेजी का भी हाथ है। विदेशी बाजारों की तेजी कब तक बनी रहेगी यह कहना मुश्किल है। सरसों की बढ़ती आवक और हाल-फिलहाल के बाजार को देखते हुए सरसों में बड़ी तेजी की उम्मीद निकट भविष्य में बिल्कुल नहीं है। ऐसे में छोटे-मोटे उछाल पर ही माल निकालते रहने की सलाह दी जा सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें।