Movie prime

क्या दिवाली पर सरसों में बन सकती है बात | सरसों किसानो के लिए सरसों की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso teji mandi report

किसान साथियो इस हफ्ते तेल तिलहन में हुई बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को विदेशी बाजार में खाद्य तेलों में सुधार देखने को मिला है। हालांकि भारतीय बाजारों में इसका कोई बहुत बड़ा असर देखने को नहीं मिला। बस ये कह सकते हैं कि सरसों के भाव के में गिरावट नहीं हुई।  तेल मिलों की सीमित मांग बनी रहने से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सरसों के दाम स्थिर बने रहे। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। हालांकि इस दौरान सरसों की दैनिक आवक में कमी देखने को मिल रही है और यह लगातार दो दिन से 1.85 लाख बोरियों पर स्थिर बनी हुई है।

WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट

बड़ी गिरावट के बाद से ब्रांडेड तेल मिलों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव ₹ 6775 से 6850 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं। गोयल कोटा प्लान्ट पर 6100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद हुई है। हाजिर मंडियों में आम भाव 5450 से 5550 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया है। घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर के भाव में मामूली सुधार देखने को मिला और शुक्रवार को यह एक-एक रुपये तेज होकर क्रमशः 1264 रुपये और 1254 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर पहुंच गए।

ये भी पढे :-  देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 30 Sep 2022

विदेशी बाजार अपडेट

विदेशी बाजारों की बात करें तो इस महीने मलेशियाई बाजारों में पाम तेल की कीमतों में लगभग 17.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जोकि जून के बाद से सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। कार्गो सर्वेक्षक इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज ने कहा कि सितंबर के दौरान मलेशियाई पाम तेल उत्पादों का निर्यात अगस्त की तुलना में 9.7 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्वतंत्र निरीक्षण कंपनी एमस्पेक एग्री मलेशिया ने इस दौरान 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी होने की बात कही है। शुक्रवार को मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर दिसंबर वायदा अनुबंध में लगातार दूसरे दिन 76 रिगंट, यानी की 2.76 प्रतिशत की तेजी आकर भाव 3418 रिगंट प्रति टन हो गए। हालांकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, (CBOT) पर सोया तेल की कीमतों में आज इलेक्ट्रॉनिक व्यापार में मिलाजुला रुख रहा। जहां अक्टूबर वायदा अनुबंध में सुधार आया, वहीं दिसंबर और जनवरी वायदा में गिरावट दर्ज की गई। चीन में डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 0.75 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 0.91 प्रतिशत तेज रहा।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव

हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट ₹5800 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 32 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज होकर 5685, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव  30 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5555 रावला मंडी में सरसों का भाव 5755, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5643, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5755, पदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5586, रामगंज मंडी में सरसों का रेट 5840 और अलवर मंडी में कंडीशन सरसों के भाव 50 रुपये तेज होकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5831 और सिवानी मंडी में 42 लैब सरसों का भाव ₹6100 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया सरसों खल की कीमतें 25 रुपये मंदी होकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई। देशभर की उत्पादक मंडियों में शुक्रवार को सरसों की दैनिक आवक 1.85 लाख बोरियों की हुई, जबकि गुरुवार को भी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 85 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 15 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 15 हजार बोरी तथा गुजरात में 5 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 35 हजार बोरियों की आवक हुई।

ये भी पढे :-  देखें आज के नरमा/कपास के लाइव रेट Narma/Cotton live Rate today 30 September 2022

सरसों में आगे क्या

किसान साथियो फ़िलहाल सरसों अपने न्यूनतम स्तर के बहुत नजदीक चल रही है। हल्के माल का भाव 5200-5300 की रेंज में आ चुका है। जबकि आम भाव 5500 के आसपास चल रहा है। दीवाली आने वाली है हो सकता है कि यहां से थोड़ा उठाव देखने को मिल जाए। लेकिन विदेशी बाजारों की चाल अब घरेलू बाजार को जरूर प्रभावित करेगी। भारतीय व्यापारियों के मन में विदेशी बाजारों की चाल को लेकर थोड़ा डर जरूर बैठा है। अगर मलेशिया के बाजार में पाम तेल के भाव में और गिरावट नहीं होती है तो भारतीय बजार जल्दी ही सम्भल सकते हैं। इसलिए इंतजार करते रहना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।