क्या 6000 के पार होगा चना | जाने चने की तेजी मंदी रिपोर्ट मे
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चना में सीमित तेजी मंदी का रुझान रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 1 महीने में चने के भाव मात्र ₹100 की तेजी मंदी के बीच घूम रहे हैं । हमने चने में 6000 के स्तर पर चने में रेजिस्टेंस और 5700 पर सपोर्ट लेवल बताया था 8 अप्रैल 2025 से लेकर 8 मई 2025 की अवधि के दौरान चने के भाव नीचे में 5700 और उपर में 5950 तक ही गए।
दिल्ली में 8 अप्रैल को राजस्थानी चने का रेट 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर था जो कि आज 8 मई को 5850 का है। यानी कि हमारी रिपोर्ट 100% तक सटीक साबित हुई है। हमने चने में 5700 के सपोर्ट की बात की थी और पूरे महीने के दौरान भाव 5700 के नीचे गए भी नहीं। पिछले हफ्ते चने का भाव दिल्ली में 5775 तक गया था लेकिन कल शाम को दिल्ली के चना बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद राजस्थान से आए बेस्ट क्वालिटी चना के दाम ₹5825 से ₹5850 प्रति क्विंटल तक पहुंचे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश लाइन का चना ₹5775 से ₹5800 प्रति क्विंटल पर व्यापारित हुआ, जो ₹100 की तेजी दिखा रहा है।
सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
अगर ताजा माहौल की बात करें तो कल की तेजी तेजी मुख्य रूप से स्टॉकिस्टों द्वारा कीमतें बढ़ाने से आई है। हालांकि, बढ़ी हुई कीमतों पर दाल मिलों की खरीद कमजोर बनी हुई है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि चना में मौजूदा तेजी सीमित हो सकती है। खपत का सीजन जरूर है, लेकिन बड़े स्टॉक और कमजोर हाजिर मांग के चलते व्यापारी भाव को लेकर सतर्क हैं। आवक को देखें तो उत्पादक राज्यों में चना की आवक पहले की तुलना में कुछ घट गई है, लेकिन स्टॉकिस्टों के पास और बंदरगाह पर पहले से भरा हुआ माल पर्याप्त मात्रा में है। जिसके खपने में समय लगेगा। चालू रबी सीजन में व्यापारी चना उत्पादन का अनुमान भी थोड़ा कम मान रहे हैं, जिससे बाजार को कुछ समर्थन मिल सकता है। उपर से मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया से चना का निर्यात 75% घट गया है। लंबी अवधि को देखें तो बाजार तेज लग रहा है।
क्या रहे आज मंडियों मे चने के भाव
दिल्ली लॉरेंस रोड मंडी भाव
चना
एमपी लाइन भाव ₹ 5825/5850 तेजी ₹ 50
राजस्थान जयपुर लाइन भाव ₹ 5875/5900 तेजी ₹ 50
आवक 4-5 मोटर
सोलापुर मंडी
चना मिल क्वालिटी भाव ₹ 5500/5900 स्थिर
चना अन्नागिरी भाव ₹ 5800/6000 स्थिर
अमरावती मंडी
चना भाव ₹ 5200/5600
आवक 800 बोरी
भाटापारा मंडी
चना भाव ₹ 5600/5650
आवक 200 बोरी
दिल्ली व्यापार
चना एमपी भाव ₹ 5825/5850
राजस्थान जयपुर भाव ₹ 5875/5900
छिंदवाड़ा मंडी
चना भाव ₹ 5300/5750
कानपुर मंडी
चना यूपी/एमपी भाव ₹ 5950
ओराई मंडी
चना भाव ₹ 5450/5900
आवक 300 बोरी
किशनगढ़ मंडी
चना भाव ₹ 5300/5350
आवक 700 कट्टे
इंदौर बिल्टी
चना विशाल भाव ₹ 5800
चना कांटा भाव ₹ 6000/6050
रायपुर बिल्टी
चना लोकल भाव ₹ 5950
महाराष्ट्र भाव ₹ 6100
कटनी मंडी
चना देसी भाव ₹ 5950/5975
चना कांटा भाव ₹ 6000/6025
अकोला बिल्टी
नया चना मिक्स सिलेक्टेड भाव ₹ 6000
मिक्स बेस्ट भाव ₹ 5950
सतना मंडी
चना भाव ₹ 5450/5800
आवक 400 बैग
वेरावल मंडी
चना भाव ₹ 5160/5425
आवक 200 बैग
दिल्ली मंडी
चना एमपी भाव ₹ 5775/5800
राजस्थान जयपुर भाव ₹ 5825/5850
सिवानी मंडी
नया चना भाव ₹ 5700/5725
दाहोद मंडी
चना भाव ₹ 5500
इंदौर मंडी
काबुली चना मीडियम भाव ₹ 8000/8700
काबुली चना एवरेज भाव ₹ 8800/9200
काबुली चना बेस्ट भाव ₹ 9500/9800
विशाल चना भाव ₹ 5450/5750
मौसमी चना भाव ₹ 6000/7400
महोबा मंडी
चना भाव ₹ 5300/5450
सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।