Movie prime

गिरावट के बाद कहाँ रुकेगा गेहूं देखे गेहूं की तेजी मंडी रिपोर्ट

गिरावट के बाद कहाँ रुकेगा गेहूं देखे गेहूं की तेजी मंडी रिपोर्ट

गिरावट के बाद कहाँ रुकेगा गेहूं देखे गेहूं की तेजी मंडी रिपोर्ट

दोस्तों सरकार द्वारा गेहू को आखिर में आकर बिक्री की प्रक्रिया खुले बाजार में शुरू करनी पड़ी , सरकार के इस काम से बाजार में प्रभाव पड़ा है जिससे गेहू का भाव धड़ाधड़ टूटने लगा है लेकिन गेहू का भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर ही आकर ठहरने की संभावना है। आप सभी लोगो को समय-समय पर गेहूं की तेजी मंदी के विषय में खबरें पढ़ने को दी जाती रही हैं तथा अपना विचार भी व्यक्त किया जाता रहा है, उसी के तारतम्य में ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक आगामी एक फरवरी से क्वालिटी अनुसार गेहूं हरियाणा पंजाब के डिपो से 2300/2350 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में टेंडर द्वारा बेचे जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए रोलर फ्लोर मिलों, आटा चक्कियों के अर्नेस्ट मनी भी जमा कर लिए गए हैं। इसी तरह दिल्ली के गोदामों से 2385 से 2450 रुपए प्रति क्विंटल के बीच गेहू अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से गेहू बेचे जाने की कानूनों के अनुसार शुरू है। यानी कुल मिलाकर दिल्ली एनसीआर की रोलर फ्लोर मिलों में 2500 रुपए आकर गेहूं पड़ेगा। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

आज गेहूं के भाव 50/75 रुपए और घटकर 2650/2660 रुपए प्रति क्विंटल लॉरेंस रोड पर मिल पहुंच में बोलने लगे थे, लेकिन व्यापार ज्यादा नहीं हुआ। वास्तविकता यह है कि सभी रोलर फ्लोर मिलों आटा चक्कियों को यह अनुमान है। कि एक फरवरी को टेंडर होने के बाद दूसरे दिन तक मिलो में माल पहुंचने लगेगा तथा दो-चार दिनों के लिए पहले से ही गेहूं स्टॉक में पड़ा हुआ है। दूसरी ओर सबसे बड़ी बात यह है कि मिलों में 100 रुपए प्रति 50 किलो घटाकर भी आटा मैदा सूजी का व्यापार नहीं हो रहा है। क्या MSP के नीचे जायेंगे नयी सरसों के भाव | सरसो की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

इस समय खपत व वितरक वाली मंडियों के कारोबारी तैयार माल को लेने से पीछे हट गए हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले चार-पांच दिनों के अंतराल गेहूं में 600 रुपए प्रति क्विंटल की भारी गिरावट आ चुकी है। ऊपर से 3250 रुपए तक गेहूं के भाव सोम मंगल में बोल गए थे, जो अब 2650 रुपए में कोई लेवल नहीं है। उस हिसाब से आटा, मैदा, सूजी के भाव नहीं घंटे हैं, इसलिए चौतरफा लेवल गायब है। हालांकि कुछ मिलें तो 150/200 रुपए प्रति 50 किलो घटाकर आटा मैदा सूजी के भाव बोल रही थी, लेकिन कोई व्यापार नहीं सुना गया था, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए अभी आज के भाव में 150 रुपए प्रति किंटल की और गेहूं में गिरावट लग रही है तथा संभावना यह है कि 2500 रुपए प्रति क्विटल आकर ही दिल्ली लारेंस रोड पर गेहूं के भाव टिकेंगे। ठहराव के बाद बासमती फिर से हो सकता है तेज | रोके या बेचे | बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट