Movie prime

आज गेहूं के बाजार में क्या रह सकता है रूझान

mandi market
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों इस समय ज्यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें केवल 10 रुपये की तेजी मंदी के सीमित दायरे में चल रही है क्योंकि सरकार की ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए व्यापारियों के मन में बाजार को लेकर धारणा सतर्क बनी हुई है। आज दिल्ली लॉरेंस रोड पर गेहूं का भाव ₹2725 प्रति क्विंटल पर खुला है। पिछले एक सप्ताह से बाजार इसी दायरे में बना हुआ है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

देशभर की अन्य मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार से चल रहे हैं। जबलपुर ₹2535, कोटा मिल्क क्वालिटी ₹2550, शाहजहांपुर ₹2511, बहजोई ₹2525, खैर ₹2500, मैनपुरी ₹2435, अतरौली ₹2500, मथुरा ₹2470, और हरदोई ₹2480 प्रति क्विंटल। मध्य प्रदेश की मंडियों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला, जहां डबरा में गेहूं टॉप ₹2600 रहा, उज्जैन में ₹2450 से ₹2900, खंडवा में ₹2600, मंदसौर में ₹2750, करेली में 2580 और इटारसी में ₹2540 तक भाव रहे।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

दक्षिण भारत के मिलर्स ने OMSS पर स्पष्टता की कमी के कारण खरीदारी में सतर्कता बरती है। बाजार में यह चर्चा है कि सरकार OMSS की बिक्री ₹2550 प्लस भाड़ा पर खोल सकती है, जो पिछले अनुमानित ₹2475 प्लस भाड़ा से ऊपर है। यदि यह दर तय होती है, तो देशभर में कीमतों में गिरावट की संभावना कम होगी, बल्कि कुछ क्षेत्रों में हल्की तेजी भी देखी जा सकती है। हालांकि, यदि सरकार अपेक्षा से कम दर पर OMSS स्टॉक जारी करती है तो कुछ हद तक मंदी आ सकती है। जब तक सरकार कोई ठोस अधिसूचना जारी नहीं करती, तब तक बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहेगा। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub