Movie prime

चने के बाजार में आज क्या रह सकता है रूझान

चने के बाजार में आज क्या रह सकता है रूझान
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों लम्बे 2 महीने से उपर का समय हो चुका है जब से चना बाजार में कोई बड़ी तेजी या गिरावट नहीं देखी जा रही। बाजार एक सीमित रेंज में आकर अटक गए हैं । मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि बाजार में जल्दी ही ब्रेक आउट आने वाला है। आज  दिल्ली लॉरेंस रोड़ बाजार में राजस्थान लाइन के चना के भाव ₹5800 प्रति क्विंटल और मध्यप्रदेश चना ₹5750 प्रति क्विंटल पर 20 रुपये की तेजी के साथ खुला हैं। हाजिर मंडियों के भाव को देखें तो राजस्थान की नोखा मंडी में चने का भाव 5400 बीकानेर मंडी में 5450 विदिशा में 5675,  सिरसा मंडी में चना  ₹5321 और ऐलनाबाद मंडी में ₹5434 प्रति क्विंटल बोला गया है । मांग की बात करें तो दाल मिलों की खरीद सीमित रही, क्योंकि वे जरूरत के अनुसार ही स्टॉक ले रही हैं।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

वहीं दूसरी ओर, स्टॉकिस्ट भी कम भाव पर बिक्री से बच रहे हैं, जिससे नीचे के स्तर पर समर्थन मिल रहा है। ऊंचे भाव पर व्यापार कमजोर रहा, जिससे कोई तेज उठाव बाजार में नहीं आया। हालांकि कुछ व्यापारियों को उम्मीद है कि मानसून सक्रिय होने और दक्षिण भारत से डिमांड आने से मिलर्स की खरीद बढ़ सकती है। रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय पूल में भी स्टॉक सीमित है और आयात को लेकर कोई नई घोषणा नहीं हुई है। इसके अलावा बालाघाट जैसे इलाकों से चना उत्पादन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में भाव थोड़ा ऊपर जा सकते हैं। हालांकि अभी बाजार में स्थिरता अधिक दिख रही है। व्यापारी यह मान रहे हैं कि अगर डिमांड बनी रही और बारिश के चलते सप्लाई में रुकावट आई तो  तेजी संभव है। मंडियों में अभी भी प्रादेशिक अंतर के कारण भावों में थोड़े बहुत अंतर देखे जा रहे हैं, लेकिन कुल मिलाकर फ़िलहाल ट्रेंड संतुलित है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

हालांकि आने वाले समय में त्यौहारी सीजन को देखते हुए यह अनुमान जरूर है कि चने के भाव में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है। बारिश के सीजन में आमतौर पर सप्लाई में रुकावट आती है, इसलिए कुछ व्यापारी स्टॉक बना रहे हैं। वहीं, बड़े आयात की संभावना अभी भी बहुत कम है, जिससे घरेलू बाजार पर ही सारा फोकस बना हुआ है। चना मिलर्स फिलहाल थोक ऑर्डर नहीं ले रहे, जिससे दैनिक व्यापार सीमित दायरे में चल रहा है। इस स्थिरता के माहौल में खरीददार और विक्रेता दोनों ही स्थिति को आंक रहे हैं और सावधानीपूर्वक सौदे कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि नीचे सपोर्ट और ऊपर दबाव — दोनों एक साथ बाजार पर प्रभाव डाल रहे हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub